क्या आप अपने घर के सामने लग रहे मोबाइल टावर को हटवाना चाहते हैं हम इस पोस्ट में आपको Mobile Tower Kaise Hataye, मोबाइल टावर हटाने के नियम और इसके लीगल तरीकों के बारे में विस्तार से बताएँगे.
कई घरों के छत पर मोबाइल टावर लगे हुए रहते हैं इसमें हमेशा radiation की तरंगें निकलती हैं जिसके कारण मनुष्य के शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता हैं. आपको बता दें की मोबाइल टावर के 300 मीटर के एरिया में रेडिएशन का प्रभाव रहता है. इसके एंटीना के सामने की ओर सबसे ज्यादा रेडिएशन तरंगें निकलता है क्योंकि हम मोबाइल टावर के सम्पर्क में लगातार रहते हैं तो इसका हमारे स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर डालता है.
इस बात को मद्देनजर रखते हुए हम अपने घर के सामने मोबाइल टावर लगवाने से रोकना आवश्यक हो जाता है. यदि आपके घर के सामने भी को व्यक्ति Mobile tower लगवाने का प्रोसेस कर रहा है तो उसको रोकने के लिए क्या-क्या तरीका अपनाना होगा उसको हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.
Mobile Tower Kaise Hataye घर के पास लग रहे मोबाइल टावर को हटाने का लीगल तरीका
Step 1: प्रोपर्टी के मालिक से बात करें
सबसे पहले आप सभी पड़ोसी को लेकर उस प्रोपर्टी के मालिक से बात करें की आप इस मोबाइल टावर लगवाने से खुश नहीं हैं उनको अच्छी तरह से समझिए की इसके नुकसान कितने हैं उनको शरीर पर प्रभाव डालने वाली रेडिएशन तरंग के बारे में विस्तार से बताइए. यदि वो मोबाइल टावर हटवाने के लिए मान जाते हैं तो अच्छी बात हैं और अगर नहीं मानते हैं तो आगे के स्टेप को फॉलो करें.
Step 2: नगर निगम कार्यालय में शिकायत पत्र दें
यदि कोई घर का मालिक अपने जमीन या घर की छत में मोबाइल टावर लगवाने का प्रोसेस चालू किया है तो उनको लोकल municipality से परमिशन लेनी पड़ती है.
आपको उनके परमिशन देने से पहले ही एक एक लिखित आवेदन में आप शिकायत पत्र लिखें और आस-पास के सारे लोगों से उस शिकायत पत्र में हस्ताक्षर करवा लें और इस शिकायत पत्र को नगर निगम या Local Municipality के कार्यालय में जमा कर दें. साथ ही आप इसकी एक रिसीव कॉपी भी ले लें. इसके अलावे भी नगर निगम अधिकारी को सभी लोग अपनी समस्या के बारे पूरी डिटेल्स में जानकारी दें ताकि वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन लें.
Step 3: DC Office में आवेदन जमा करें
इसके बाद आप DC Office में इसकी शिकायत के बारे एक आवेदन लिखकर जमा करें. इस आवेदन के साथ आप एक प्लेन पेपर पर आपके सभी पड़ोसियों का मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर करवाएं और आवेदन के साथ जमा करें. DC ऑफिस में इस एप्लीकेशन को जमा करें सारे पड़ोसियों को लेकर जाएँ ताकि उनको इस बात पर ध्यान जाये की काफी सारे लोगों को मोबाइल टावर लगवाने के अगेंस्ट में हैं.
Step 4: लोकल न्यूज़ पपेर पर शिकायत छपवाए
इसके बाद आप किसी भी लोकल न्यूज़ पेपर को कांटेक्ट करके अपने परेशानी के बारे में न्यूज़ पेपर पर छापने के लिए रिक्वेस्ट करें. न्यूज़ रिपोर्टर को अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी दें इसे आपको मोबाइल टावर हटवाने में काफी मदद मिलेगी.
Step 5: अपने MLA या MP को आवेदन दें
अपना अपने लोकल विधायक यानि MLA को अपनी शिकायत के बारे में आवेदन दे और सारे पडोसी मिलकर उनसे पर्सनल मिले उनको समस्या के बारे में डिटेल्स में अवगत कराएँ. अपने आवेदन के साथ आप एक प्लेन पेपर पर सारे पड़ोसियों का नंबर और हस्ताक्षर करवा लें और MLA या MP के पास जमा कर दें. वो आपकी बात को जरुर से समाधान कर देंगे.
Step 6: वकील से मिलें
ऊपर के सारे तरीकों से यदि आपकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है तो आखिर में आप किसी अच्छे वकील के पास जाएँ और साथ में ऊपर के सारे प्रोसेस की एक -एक कॉपी साथ ले जाएँ और वकील को अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताएं और उनको अब तक आपने जो भी मोबाइल टावर हटवाने के लिए जो भी प्रोसेस किये हैं उनकी एक-एक कॉपी उनको दें.
वकील भी इन सारे डाक्यूमेंट्स को देख कर अपने केश को और मजबूत बनायेंगे. इसके अलावे भी अगर वकील और भी डाक्यूमेंट्स की मांग करते हैं सबूत के तौर पर फोटो, विडियो इत्यादि वो उनको दें. इन सारे चीजों को सबूत के रूप में पेश किया जायेगा. वकील stay के लिए अप्लाई कर देंते हैं कोर्ट में जाकर उसके बाद आपको Stay Order की कॉपी आपको कोर्ट की तरफ से आपको मिल जाती है.
आपको बता दें की ये Stay Order कोर्ट एक कॉपी प्रोपर्टी ओनर को भेज देती है एक कॉपी नगर निगम को भेजती है साथ ही एक कॉपी मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी को भी भेज देती हैं. उसके बाद मोबाइल टावर लगाने का प्रोसेस वहीं पर उनको रोकना पड़ता है.
इस तरह से आप अपने आस-पास या घर की छत पर कोई व्यक्ति मोबाइल टावर लगवाने का प्रोसेस कर रहा है तो आप लीगल तरीके से रोक सकते हैं.