Mobile Se Photo Scan Kaise Kare?

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare: हर किसी को अपने फोटो या डाक्यूमेंट्स के हार्ड कॉपी को सुरक्षित रखने की चिंता होती है.
खास कर हमारे खींचे हुए पुराने फोटोज जो रखे रखे खराब हो जाते है और इन्हें हम कितना भी सहेज कर रखे धीरे-धीरे खराब हो ही जाते हैं.

आज हम आपके इस समस्या का पूर्ण समाधान लेकर आये हैं. इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएँगे की बिलकुल आसन तरीके से कितनी भी पुराणी से पुराणी फोटो को आप डिजिटल रूप में सहेज कर रख सकते हैं.

उसे आपके पुराने या नए यादगार फोटो बिलकुल सुरक्षित हो जायेंगे और कभी खराब नहीं होंगें. और इनको डिजिटल करने के लिए आपको किसकी दूकानदार के पास जाने की बिलकुल जरुरत नहीं है.

आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से आपके घर में रखे फोटोज को स्कैन कर सकते हैं जो फोटो स्कैन एप के बारे में हम बतेयेंगे ये ऐप आपके फोटो को बिलकुल अच्छी तरह से स्कैन करता है इसको चलाना भी बिलकुल आसान है.

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इस एप के द्वारा एक प्रोफेनल फोटो स्कैनर बन जायेंगे. तो न देर करके हुए आइये जानते हैं की वो कौन सा ऐप है और वह किस तरह से काम करता है.

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare?

सबसे पहले इस ऐप के बारे में जान लेते हैं यह फोटो स्कैन करने वाला ऐप को google ने बनाया है. इसे काफी विश्वास करने वाला ऐप बन जाता हैं.

google कंपनी का कहना है की इस ऐप की मदद से यूजर पुराने फोटो और डाक्यूमेंट्स को नई क्वालिटी के साथ स्कैन किया जा सकता है.

इससे पुराने फोटो की क्वालिटी भी बिलकुल डिजिटल हो जाएगी. PhotoScan by Google Photos ऐप पुराने फोटो की हार्ड कॉपी पर बेहतर रिस्पॉन्स करता है.

गूगल का फोटो स्कैन ऐप यूजर फ्रेंडली है. इसको इस्तेमाल करना आसन है इसे यूजर को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी.

PhotoScan ऐप से फोटो स्कैन कैसे करें?

1 सबसे पहले इस ऐप को google playstore डाउनलोड करके अपने मोबाइल में install कर लें नीचे दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट PhotoScan by google app डाउनलोड कर सकते हैं

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

PhotoScan by Google Photos ऐप को आप प्ले स्टोर में जाकर अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं.

यहाँ पर क्लिक करके आप PhotoScan by Google Photos को डाउनलोड कर सकते हैं

2 फ़ोन में ये ऐप इनस्टॉल करने के बाद आपको डेमो दिखायेगा की इससे आप किस तरह से यूज़ करना है और क्या इसके फीचर्स हैं.

3 स्क्रीन पर नीचे के साइड में start scanning लिखा हुआ आएगा उसे क्लिक करें.

4 उसके बाद ये ऐप आपके फ़ोन में कुछ parmision मागेगा उसे आप allow कर दें.

5 अब आपके फ़ोन में स्कैन करने वाला कैमरा ओपन हो जायेगा, साथ ही उसमें नीचे के साइड कुछ सेटिंग भी दिखेंगी.

Flase Light: पहला होगा फ्लेस light का है कम रोशनी में यूजर्स इस ऐप से फ्लैश ऑन करके फोटो पर क्लिक करें. अगर light बिलकुल ठीक है तो फ्लैश को ऑफ कर दें.

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

6. जिस भी फोटो या डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है उसे किसी साफ जगह पर या टेबल रख कर फोटो को बीच वाले बटन से क्लिक कर लें.

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

7 अब आपके स्क्रीन पर चार डॉट्स नजर आयेंगे उन डॉट्स को बने हुए सर्कल से मेच करना है ध्यान रहे आपका फोन उस वक्त ज्यादा न हिले तो अच्छी स्कैनिंग हो पाएगी.

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

8 चारों डॉट्स के मैच हो जाने पर आपका फोटो स्कैन हो जायेगा.

Mobile Se Photo Scan Kaise Kare

9 यदि आपका फोटो थोड़ा बहुत टेढ़ा लग रहा है तो आप Adjust corners के बटन पे क्लिक करके उसे ठीक कर सकते हैं या फिर फोटो उल्टा आ गया हो तो यूज़ Rotate के बटन से ठीक कर सकते हैं.

अब आप इस स्कैन फोटो को डायरेक्ट किसी को शेयर कर सकते हैं यह फिर इसे अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करके रख सकते हैं.