आप भारत के किसी भी राज्य से अपना 10th का एग्जाम दिए हों और आप अपना 10th Board Exam Result देखना चाहते हैं तो आसानी से अपने मोबाइल फोन से देख सकते हैं.

आपना रिजल्ट निकलने के लिए किसी भी कंप्यूटर शॉप में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको बता दें की हर राज्य सरकार बोर्ड स्टूडेंट के लिए सरकारी वेबसाइट बना के रखी है जहाँ पर समय-समय पर रिजल्ट प्रदान किया जाता है.
बस जब भी आपको बोर्ड का परिणाम देखना हो तो अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना रोल नंबर या रोल कोड यानि नामांकन नंबर डालकर आप अपना 10th बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं जिसे आप अपना राज्य बोर्ड का रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.
रोल नंबर से 10th रिजल्ट कैसे देखें
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर कोई भी ब्राउज़र खोलें. आप उदहारण के लिए chrome ब्राउज़र खोल सकते हैं.
Step 2: अब आप सर्च बार पर India results टाइप करके सर्च करें. आपके सामने स्क्रीन पर सबसे ऊपर जो वेबसाइट आएगी उसपर क्लिक करें.

Step 3: अब आपके सामने स्क्रीन पर indiaresults.com ऑफिसियल साईट का होम पेज खुल जायेगा.

Step 4: होम पेज में आपको भारत के सारे राज्यों के नाम का लिस्ट दिखाई देगा. अब आपको जिस भी राज्य का रिजल्ट देखना है उस राज्य के नाम के ऊपर क्लिक करें.

Step 5: उसके बाद आपको एक नए पेज में ले जायेगा यहां पर आप ने जिस बोर्ड से एग्जाम को दिलाया बोर्ड को चुनना है जैसे आपने BSE Odisha से अपना एग्जाम दिलाया है तो इस बोर्ड को चुने.

Step 6: अब आपके स्क्रीन पर बहुत सारे एग्जाम के रिजल्ट देखने को मिलेंगे जैसे 10th का रिजल्ट या 12th का रिजल्ट अपने जो भी एग्जाम दिया है उसको चुनकर क्लिक करें.

Step 7: इसके बाद आपके सामने नए पेज पर एक बॉक्स खुलकर आएगा जिसमें आप अपना roll number या फिर अपना नाम टाइप करना है और Find results के बटन पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर तुरंत ही आपका 10th का रिजल्ट या 12th का रिजल्ट दिखाई देगा. इस तरह से आप हर राज्य का रिजल्ट देख सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको राज्य के अनुसार अलग-अलग ऑप्शन मिल सकते हैं जैसे किसी में अपना रोल नंबर और captcha कोड डालने को कहेगा तभी आप परिणाम देख सकते हैं.
कोई कोई राज्य के बोर्ड में आपको SMS द्वारा भी 10th का रिजल्ट या 12th का रिजल्ट निकालने की सुविधा दी जाती है जैसे हम यहाँ पर ओड़िसा बोर्ड का example ले रहे हैं.
SMS द्वारा 10th का रिजल्ट कैसे देखें
मोबाइल से मैसेज के जरिये रिजल्ट देखने के लिए आपको OR10 <Rollno> 5676750 नंबर पर मैसेज भेज देना है. कुछ देर के बाद आपके मोबाइल पर बोर्ड की तरफ से 10th रिजल्ट का मेसेज आएगा जिसमें आपको अपना परिणाम मिल जायेगा.
- Airtel Data Balance Check
- एयरटेल Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
- Mitra App क्या है
- Airtel DTH Balance Check