Mobile Me PDF Kaise Banaye: आज इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छा Best Indian PDF Scanner App के बारे में बताएँगे.

जिसको इस्तेमाल करके आप कोई भी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके पीडीएफ बनाकर स्टोर कर सकते हैं.
इस एप का नाम है Kaagaz Scanner ये बिलकुल फ्री एप है इस एप की खास बात ये है की इसमें आपको फालतू के ads और watermark नहीं मिलेगा.
आइये ना देर करते हुए आपको बताते हैं की ये एप कैसे काम करता है और कैसे इस्तेमाल करना है.
Mobile Me PDF Kaise Banaye
आपको सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना हैं उसके बाद हमने जो steps बताये हैं उनको फॉलो करते जाएँ.
Step 1: Kaagaz Scanner एप को डाउनलोड करें.
अपने मोबाइल में google play store में जाएँ और Kaagaz Scanner एप को सर्च करें.
आप इस एप को डाउनलोड कर लें, इसके लिए आप Install के बटन पर क्लिक करें.
Step 2: Documents स्कैन करने के लिए
आप कोई भी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए नीचे दिए गए प्लस के बटन पर क्लिक करें.
अब आप फोटो और विडियो रिकॉर्ड करने के लिए इस एप को Allow कर दें.
अब आपका मोबाइल कैमरा खुल जायेगा, आप जिस भी डॉक्यूमेंट का पीडीऍफ़ बनाना चाहते हैं उसका फोटो खिंच लें.
इसके बाद आप नीचे दायीं और टिक का निशान होगा उसको क्लिक करके proseed करें.
आपने जितने भी डाक्यूमेंट्स स्कैन किया है वो सब सामने आते रहेंगे.
आप उन फोट्स को दिए गए डॉट को खीच कर सही से कट कर लेंगे. सारे पेज को सेट करने के बाद Next पर क्लिक करें.
Step 3: कलर डालने के लिए
अब आप अपने डॉक्यूमेंट में कलर डाल सकते हैं पहला आप्शन Magic Color 1, उसके बाद Magic Color 2, Gray Mode और Black & White इसमें से किसी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उसके बाद Done के बटन पर क्लिक करें.
अब आप नीचे दायीं और टिक के निशान पर क्लिक करेंगे तो आपका पीडीएफ बनकर तैयार हो जायेगा.
इस पीडीएफ को आप इस एप पर ही खोल कर देख सकते हैं आपका पीडीएफ बिलकुल hd क्वालिटी में तैयार होगा.
Step 4: पीडीएफ को डाउनलोड या शेयर करें.
इसके लिए आप बन गए पीडीएफ डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें और सबसे नीचे आपको एडिट, डाउनलोड और शेयर का बटन मिलेगा.
आपको जिस तरह की आवश्यकता हो चाहे कर सकते हैं यदि आपको डाउनलोड करना हो तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करें आपके मोबाइल में आपका डॉक्यूमेंट पीडीएफ के रूप में सेव हो जायेगा.
Step 5: अपना फोल्डर बनाये
आप अपने अलग-अलग डाक्यूमेंट्स के लिए फोल्डर बना सकते हैं और उसको सेव करके उसी एप में रख सकते हैं जिसे आपको डाक्यूमेंट्स खोजने में आसानी होगी.
इसके लिए आप ऊपर My folders पर क्लिक करें.
अब Add your folder में क्लिक करें तो आपको फोल्डर का नाम डालने को कहेंगा और submit के बटन पर क्लिक करें आपका फोल्डर तैयार हो जायेगा.
Step 6: App में लॉक लगायें
आप इस एप को सुरक्षित रखने के लिए इसमें लॉक लगा सकते हैं.
इसके लिए आप ऊपर बायीं और तीन लाइन पर क्लिक करें और Settings पर जायेंगे और आपको एक आप्शन मिलेगा Enable your phone lock as App Lock को on कर दें.
- Twitter Mein Voice Notes Kaise Bhejen
- नई स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?
- Mera Ration App
- My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
- Aadhar Card Center Near Me आधार सेंटर खोजें
- Mobile Se Photo Scan Kaise Kare?
- Share Market Books in Hindi PDF