Microsoft Indic Language Input Tool Download

इस पोस्ट में हम आपको Microsoft Indic Language Input Tool के बारे पूरी जानकारी देंगे, साथ ही इस टूल को अपने PC या Laptop पर कैसे डाउनलोड करें वो भी बिस्तार से बताएँगे.

यदि आप अपने कंप्यूटर में भारतीय भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं तो हम जिस टूल के बारे में बताये हैं उसको अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करके आसानी से किस भी इंडियन भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं.

Microsoft Indic Language Input Tool Download

आप माइक्रोसॉफ्ट इण्डिक लैंग्वेज इनपुट टूल को अपने विंडोज कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं चाहे वो Windows 7, 8, Windows 10 में से कोई भी वर्शन के कंप्यूटर में इंस्टाल किया जा सकता है.

आपको बता दें इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है और ये बिलकुल Google Input Tool के जैसे ही काम करता है.

बहुत सारे यूजर्स अपनी भारतीय भाषा में टाइपिंग के लिए google इनपुट टूल का इस्तेमाल करते हैं.

मगर Microsoft Indic Language Input Tool भी गूगल इनपुट टूल का सबसे अच्छा विकल्प है.

आपको जानकारी के लिए बता दें की अब गूगल इनपुट टूल google कंपनी द्वारा यूजर्स को डाउनलोड के लिए ऑफिसियल बंद कर दिया है.

ऐसे में यदि आप google द्वारा बनाया गया Bhasha Indica Input Tool करना चाहते हैं तो ऑफिसियल यूजर के लिए उपलब्ध है.

Microsoft Indic Language Input Tool Download कैसे करें.

इसके लिए आपको सिर्फ छोटा सा step करना है आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे अपनी मनपसंद भाषा के टूल को डाउनलोड कर लेना है.

आपके हम इस टूल को कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करें इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे तो आप पहले टूल को डाउनलोड कर लें.

Hindi Input Tool DownloadDownload Link
Punjabi Input Tool DownloadDownload Link
Tamil Input Tool DownloadDownload Link
Telugu Input Tool DownloadDownload Link
Bengali Input Tool DownloadDownload Link
Gujarati Input Tool DownloadDownload Link
Kannada Input Tool DownloadDownload Link
Malayalam Input Tool DownloadDownload Link
Marathi Input Tool DownloadDownload Link
Oriya Input Tool DownloadDownload Link

आप ऊपर दी गयी सभी लिंक को क्लिक करके अपनी पसंद की भाषा की इनपुट टूल को डाउनलोड कर सकते सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं की Windows कंप्यूटर के 32BIt या 64Bit में Computer Typing Input Tool को डाउनलोड करने की सोंच रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.