REDMI Phone Se Ads Band Kaise Kare?, MI Phone se Ads Remove Kaise Kare? Disable MIUI 11 Ads on Xiaomi Phone in Hindi
इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे आपके Xiaomi Phone है जो की MIUI 11 पर चलता है उसमें आपको जो भी ads देखने को मिलता है एप्लीकेशन में और आप बार-बार उनसे परेशान होते हैं.
तो कैसे आप Xiaomi Phone में ads से छुटकारा पा सकते हैं वो तरीका हम स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.
इसके लिए बहुत ही आसान तरीका है ना फ़ोन को रूट करने की जरुरत है, ना ही कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरुरत है और ना ही अनलॉक करना ना कस्टम रीकवरी चाहिए.
MI Phone Mein Ads Band Kaise Kare?
क्या आप भी Xiaomi Phone के मोबाइल में ads के चलते परेशान है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको निश्चित ही इन ads से मुक्ति मिल जाएगी.
स्टेप 1 सबसे पहले आप फ़ोन की settings में जाइये वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिला जाता ही Password and Security उस पर क्लिक करें.
स्टेप 2 Password and Security में आते हैं तो आपको एक ऑप्शन मिलता है Authorization & revocation उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3 अब आपको Authorization & revocation के पेज में msa के ऑप्शन को ऑफ कर दें.
आपको इसको disable कर देंगे इसे ये होता है की आपका फ़ोन जो आपके इनफार्मेशन को कलेक्ट करता है वो कलेक्ट करना बंद कर देगा. अब उसके हिसाब से ads देखने को नहीं मिलेंगे.
Stop Targeted Ads in MI Phone
स्टेप 1 सबसे पहले आप फ़ोन की settings में जाइये वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिला जाता ही Password and Security उस पर क्लिक करें.
स्टेप 2 Password and Security में आते हैं तो आपको एक ऑप्शन मिलता है Privacy उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3 अब आपको Privacy के पेज में Ad services के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. और Personalised ad recommendations को ऑफ कर दें.
ये हो गया आप जो पासवर्ड and सिक्यूरिटी के एप्लीकेशन थी उसमें ads दीखते हैं वो अब नहीं दिखेंगे.
इसके बाद भी काफी सारे एप्लीकेशन है जिस पर अभी भी ads आपको दिखाई देंगे तो चलिए जानते हैं की उनको कैसे हटाते है.
कोई भी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो जब डाउनलोड ख़त्म हो जाता है तो उसके लास्ट पेज में ads देखने को मिलते हैं उसको disable करने के लिए आप करना ये हैं की जैसे ही आप डाउनलोड हो जाए तो ऊपर settings के बटन पर क्लिक करे और Recive recommendations को ऑफ कर दें.
Security ऐप से Ads रिमूव कैसे करें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में सिक्यूरिटी ऐप को खोलें उसके बाद ऊपर दाहिने तरफ settings पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब आपके वहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन देखने के मिलते है उनमे से Receive recommendations के ऑप्शन पर को ऑफ कर दें.
- Refund Complaint letter to bank for deduction of money
- Deduction for deposit in sukanya samriddhi yojana
- Amazon Quiz Answers Today for 13th September 2024
- Amazon Quiz Answers Today for 12th September 2024
- Garena Free Fire Max Redeem Codes Today, 12th September 2024
File Manager से ads कैसे हटायें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में File Manager को खोलें उसके बाद ऊपर बायीं तरफ settings पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब आपके वहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन देखने के मिलते है उनमे लास्ट में settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3 आपके सामने सेटिंग का पेज खुल जायेगा जिसपर about का ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 एक नए पेज में recommendations का बटन होगा उसे ऑफ कर दें.
MI डाउनलोड से ads कैसे हटायें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में डाउनलोड ऐप को खोलें उसके बाद ऊपर दाहिने तरफ settings पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब आपको फिर से settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलता है Show recommended content का आप ऑफ कर दें.
Themes स्टोर से ads कैसे हटायें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में Themes Store को खोलें उसके बाद my page पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब वहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन देखने के मिलते है उनमे settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3 एक नए पेज में recommendations का बटन होगा उसे ऑफ कर दें.
MI Music Player से ads कैसे हटायें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में MI Music Player ऐप को खोलें उसके बाद ऊपर दाहिने और मेनू पर जाईये उसमें आप settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब एक दुसरे पेज में आपको Advance settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलता है Receive recommendations का आप ऑफ कर दें.
MI Video Player से ads कैसे हटायें?
स्टेप 1 आप अपने फ़ोन में MI Video Player को खोलें उसके बाद Profile पर क्लिक करें.
स्टेप 2 अब वहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन देखने के मिलते है उनमे settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3 एक नए पेज में Online recommendations का बटन होगा उसे ऑफ कर दें.
ये सारे settings करने के बाद आपके फ़ोन में फालतू के ads नहीं दिखाई देंगे. अब आप इसके चलते परेशान नहीं होंगे.