Mera Ration App – मेरा राशन एप को कैसे यूज़ करें?

भारत सरकार ने राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)के तहत राशन कार्ड की पुरे देश में सुविधा पाने के लिए One Nation One Ration Card जारी कर दिया है.

Mera Ration App

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड को मद्दे नज़र रखते हुए सरकार ने Mera Ration App लॉन्च किया है.

देश में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ प्रणाली की सुविधा के लिए, सरकार ने निकटतम उचित मूल्य की दुकान की पहचान करने में नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया.

मेरा राशन एप को विशेष रूप से उन राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा जो आजीविका के लिए नए क्षेत्रों में जाते हैं.

वो लोग इसका उपयोग निकटतम राशन दूकान की पहचान करने, उनके हक़ और हाल के लेन-देन के विवरण की जाँच के लिए कर सकते हैं.

विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, एफपीएस डीलरों और अन्य संबंधित हितधारकों के बीच ओएनओआरसी संबंधित सेवाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए विकसित किया गया है.

वन नेशन-वन राशन कार्ड प्रणाली के कार्यान्वयन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों, पूरे देश में उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) पर लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है.

मेरा राशन एप Download करें.

मेरा राशन एप के फायदे

इस एप के माध्यम से राशन कार्डधारी खुद चेक कर पाएंगे की उनको कितना अनाज मिलेगा.

मेरा राशन एप के लॉन्च होने से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

इस एप का फायदा खासतौर पर अपने घर से बाहर किसी दुसरे स्थान में काम करने जाते हैं उनको वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश में कहीं भी और किसी भी राशन दूकान से अपने हिस्से का अनाज लेने में मदद मिलेगी.

घर से बाहर किसी दुसरे स्थान पर काम पर जाने वाले प्रवासी कार्डधारी को ऐप के जरिए यह मालूम करना आसान होगा कि उनके आसपास राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है.

इस एप के द्वारा कार्डधारी अपने सुझाव भी दे सकते हैं.

अपना राशन एप के माध्यम से आप देख पाएंगे की आपके आस पास कहाँ पर राशन वितरण की दूकान है.

इसके अलावे आप चाहे तो अपने राशन कार्ड डीलर को चेंज कर सकते हैं.

Mera Ration App – मेरा राशन एप को कैसे यूज़ करें?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मेरा राशन कार्ड एप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाएँ. और सर्च बार में Mera Ration टाइप करके सर्च करें.

आपको जो पहली एप दिखेगी जिसमें Central AEPDS Team द्वारा बनाये गए एप को क्लिक करके डाउनलोड करें.

<< Mera Ration >>

एप इंस्टाल करने के बाद आप इस एप को ओपन करें.

अब आपको सबसे पहले एप खुलते ही अपना लोकेशन allow करने को कहेगा आप allow कर दें.

अब आपके सामने अपना राशन एप का होम पेज खुल जायेगा. यदि आप चाहे तो इस एप को English या Hindi में चला सकते हैं.

इसके लिए ऊपर English या Hindi को सेलेक्ट करें.

अब आपको इसके होम पेज में काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे.

मेरा राशन एप के फीचर्स की पूरी जानकारी

यहाँ पर राशन कार्ड से जुडी कई सारी सर्विसेस दी गयी हैं जिनको आप ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप में कौन से फीचर्स का कब आपको इस्तेमाल करना है या किस फीचर्स का क्या उपयोग है उनकी पूरी जानाकारी step by step देंगे.

Option 1: Registration

जैसा की ऊपर हमने बताया की वन नेशन वन कार्ड योजना लागु हो चुकी है और आप अपने राशन कार्ड के माध्यम से किसी भी दुसरे राज्य में या फिर भारत के किसी भी शहर में इस आप्शन के माध्यम से राशन ले सकते हैं.

यदि आप किसी दुसरे शहर में काम करने गए हैं और वहां पर अपना राशन लेना चाहते हैं तो इस आप्शन का इस्तेमाल करके आप उसी शहर में अपना राशन के सकते हैं.

(i) सबसे पहले आप Registration लिखे हुए आप्शन पर क्लिक करें.

(ii) अब आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें आपको अपना Ration Card Number डालने को कहा जायेगा तो आप राशन कार्ड नंबर डालें और नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.

(iii) इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएगी.

(iv) उसके ठीक नीचे आपको माइग्रेशन डिटेल्स का आप्शन आएगा जिसमें आपको जानकारी डाल देनी है और submit के बटन पर क्लिक कर दें.

(v) अब आपके सामने आपने जो राशन कार्ड को ट्रान्सफर करने की रिक्वेस्ट submit की है उसका स्टेटस दिखाई देगा अब आपको उस मेसेज को Ok पर क्लिक कर दें.

Option 2: Know your entitlement

आप इस आप्शन का इस्तेमाल करके आप देख सकते हैं की आपको राशन कार्ड का फायदा मिल पा रहा है की नहीं सरकार की तरफ से आपको कितना फयदा दिया जा रहा है ये अब चेक कर सकते हैं.

(i) Know your entitlement के आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने दो आप्शन आएंगे Ration Card No दूसरा Aadhaar No आप जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड डिटेल्स देखना चाहते हैं उसका राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर डालें.

(ii) अब आपके स्क्रीन पर उस राशन कार्ड से जुड़ा सारा डिटेल्स आ जायेगा जिसमें कितना चावल दिया जायेगा साथ ही गेहूं कितना दिया जायेगा इसकी सारी जानकारी दी हुई रहेगी.

Option 3: Nearby Ration Shops

ये आप्शन आपके लिए काफी उपयोगी है जिसके द्वारा आप अपने आस-पास के सारे राशन शॉप को आसानी से देख सकते हैं

जिसे आपको कहीं नए जगह जाने पर राशन दूकान ढूँढने में परेशानी नही होगी.

(i) Nearby Ration Shops के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जितने भी राशन दूकान मौजूद है उनका पता, डीलर का नाम, आपसे कितनी दुरी पर ये शॉप है सारी डिटेल्स दी हुई है.

(ii) यदि आप राशन कार्ड डीलर के पास जाना चाहते हैं तो सामने दिए गये गूगल मैप पर क्लिक करें. आपको पूरा रास्ता बता देगा कि किधर से डीलर के पास जाना है.

Option 4: ONORC States

इस आप्शन में आप देख सकते हैं की भारत में किन-किन राज्यों में अब तक One Nation One Card योजना लागु हो चुकी है.

(i) आप One Nation One Card योजना लागु हुए राज्यों को देखने के लिए ONORC States के आप्शन पर क्लिक करें.

(ii) जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर भारत का मानचित्र दिखाई देगा उसमें ग्रीन और रेड कलर के जलते भुझते बटन दिखाई देंगे. जो हरा रंग का बटन है वहां पर वन नेशन वन कार्ड लागु हो चूका है और जहाँ पर लाल रंग का बटन है वहां पर वन नेशन वन कार्ड लागु नहीं हुआ है.

Option 5: My Transactions

इस आप्शन के द्वारा आप देख सकते हैं की आपको अब तक कितना राशन मिल चूका हैं इसका पुता विवरण यहाँ पर आपको मिल जायेगा.

Option 6: Eligibility Criteria

इस आप्शन के माध्यम से आप देख सकते हैं की आप राशन कार्ड के लिए उपयोगी हैं या नहीं ये जानने के लिए इस आप्शन पर क्लिक करें.

और अपना डिटेल्स बारें और submit करें क्लिक करते ही आपका नाम आ जायेगा यदि अप योग्यता रखते हैं.

इसके बाद आप किसी भी शहर में अपना कार्ड के द्वारा राशन ले सकते हैं.

Option 7: Aadhaar Seeding

इस आप्शन के द्वारा आप देख सकते हैं की आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं की नहीं इसके लिए आप Aadhaar Seeding के आप्शन पर क्लिक करें.

Option 8: Suggestion/ Feedback

यदि आपको डीलर से कोई शिकायत है या फिर आप सरकार को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप Suggestion/ Feedback आप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Mera Ration App Customer Care Number

आप इसके लिए ऊपर दायीं और तीन लाइन में क्लिक करें, आपके सामने कुछ आप्शन आएंगे जिसमें आपको Helpline का आप्शन होगा उस पर क्लिक करें.

आपको एक नए पेज में Mera Ration App Toll free number 14445 दिखाई देगा. इस नंबर को डायल करके मदद ले सकते हैं.

Related Post

PM Kisan e KYC Kaise Kare
PM Kisan Status Check कैसे करें?
DakPay App Download
New BPL List