Mera Bill Mera Adhikar Scheme in Hindi

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme) भारत सरकार की एक स्कीम है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के बीच जीएसटी बिल के चलन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

Mera Bill Mera Adhikar Scheme in Hindi

इसी तरह से सभी रिटेल और होलसेल व्यापारी जीएसटी बिल को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाएं. इसके लिए सरकार के द्वारा एक-एक करोड़ के लुभावने ईनाम देने की भी घोषणा की है.

आइये इस पोस्ट में आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी देते हैं ताकि आपको कोई डाउट न रहे.

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है ?

जीएसटी बिल के चलन को बढ़ाने के लिए सरकार ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme ) लेकर आई है.

ताकि रिटेल और होलसेल व्यापारी जीएसटी बिल को इस्तेमाल में लाएं. इसके लिए सरकार ने एक-एक करोड़ के लुभावने ईनाम देने की भी घोषणा की है.

यह योजना 1 सितंबर, 2023 से शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत, ग्राहक अपनी खरीदारी का जीएसटी बिल अपलोड करके 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं.

केंद्र सरकार की इर ख़ास योजना के बारे में वित्त मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई. ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme ) में केवल तिमाही आधार पर ही करोड़ों का इनाम नहीं मिलेगा. बल्कि इसके साथ ही अन्य ईनाम भी शामिल है.

हर महीने ऐसे 800 लोगों का भी चुनाव किया जाएगा, जिन्होंने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का बिल अपलोड किया है.

इन लोगों को दस – दस हजार रुपये का प्राइज दिया जाएगा. इसके साथ ही 10 ऐसे लोगों का भी चुनाव किया जाएगा जिन्हें 10 – 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.

बंपर ईनाम तिमाही आधार पर निकाला जाएगा. इसका लाभ केवल तिमाही आधार पर जीएसटी का बिल अपलोड करने वाले व्यापारियों को ही मिलेगा.

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लाभ कैसे उठा सकते हैं

इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यापारी चाहे तो मेरा बिल मेरा अधिकार एप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आधिकारी वेबसाईट web.merabill.gst.gov.in पर भी जा सकते हैं. नियम के अनुसार आपको कम से कम 200 रुपये का बिल अपलोड करना ही होगा.

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप Download

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar) ऐप IOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध कराया गया है. ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन (GSTIN), इनवॉइस नंबर (Invoice Number), भुगतान की गई राशि और टैक्स राशि की जानकारी उपलब्ध करनी आवश्यक है.

Mera Bill Mera Adhikar

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

विजेताओं को पैन कार्ड, बैंक खाते की जानकारी और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. आपको ये सभी दस्तावेज मेरा बिल मेरा अधिकार एप पर अपलोड करना होगा.

योजना के तहत ईनाम की राशि कैसे दी जाएगी

ये बिल मंथली या क्वार्टरली यानी मासिक या त्रैमासिक आधार पर लकी ड्रा में जा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तों को भी लागू करने की बात की है जैसे कि हर महीने 500 लकी ड्रा कंप्यूटर की सहायता से निकाले जाएंगे जिसमें ग्राहकों को लाखों रुपये का इनाम मिल सकता है. इसके अलावा हर तीन महीने में ऐसे 2 लकी ड्ऱॉ होंगे जिनमें 1 करोड़ रुपये तक का प्राइज जीतने का मौका मिल सकता है.

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Scheme ) की शुरुआत इसलिए की गई, ताकि इसके माध्यम से जीएसटी बिल के लिए व्यापारियों को और ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए. यदि ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जनरेट होंगे, तो इसके जरिये टैक्स चोरी पर रोकथाम लगेगी. इसके जरिये सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.



Gumasta License Kaise Banaye

GST Registration Certificate Download

GST Helpline Numbers

GST on Laptops and Computer

GST Kab Lagu Hua

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.