यदि आप एक बेरोजगार छात्र हैं और कोई बिज़नस करना चाहते हैं इसके लिए अपने Marksheet Par Loan Kaise Le लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको 10th 12th Pass Marksheet Loan कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपको बता दें की आप अपने करियर को बढ़ाने के लिए marksheet loan लेकर अपना बिजनेस या कोई नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.
10th Or 12th Marksheet Loan | Marksheet Par Loan Kaise Le
सरकार ने Markshit Loan के लिए कई योजनाएं भी चलाई हैं जो समय-समय पर गरीब और लघु उद्योग के लिए 10th Marksheet LOAN देने पेसकस कर रहा है.
आपको 10th Marksheet LOAN देने के लिए कई सारी फर्जी विज्ञापन दिखाई जाएँगी उसपर कभी भी आँख बंद करके विश्वास नहीं करना है. इस पोस्ट में हम आपको मार्कशीट पर लोन लेने की सही प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
Marksheet पर LOAN लेने के लिए आपको केवल बैंक का फाइनेंस कंपनियों से ही प्राप्त हो सकता है इसके लिए आपको अपने नजदीकी बड़ी फाइनेंस कंपनियों में जाकर निम्न प्रक्रिया अपनानी है जिसके पश्चात आपको मार्कशीट पर लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
10th Marksheet Loan Eligibility
अब आप जानना चाहते होंगे कि Marksheet Loan के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है.
सबसे पहले आपकी 10th या 12th Marksheet चाहिए
पहचान के दस्तावेज में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की कॉपी आदि शामिल होते हैं.
इसके बाद आपको एड्रेस का प्रमाण चाहिए होगा एड्रेस में बिजली का बिल, राशन कार्ड, टेलीफोन का बिल, रेंट एग्रीमेंट, टेक्स सर्टिफिकेट या पासपोर्ट की कॉपी में से किसी एक को लगा सकते हैं.
इसके अलावा आपके पास बैंक का नवीनतम यानी कम से कम 3 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए.
ऊपर बताये गए दस्तावेज से आप Marksheet Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
10th Markshit लोन क्व लिए आवश्यक दस्तावेज
10th Marksheet Loan ( पता प्रमाणन) लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड /पहचान पत्र /राशन कार्ड /बिजली का बिल /इत्यादि होने चाहिए.
10th Marksheet LOAN लेने के लिए आवेदक के पास (पहचान प्रमाण)) ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड बैंक अकाउंट पासबुक का पहला पेज फोटो कॉपी 10th Markshit
लेने के लिए आवेदक के पास पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए.
आवेदक को पासपोर्ट साइज 4 रंगीन फोटो देने होंगे.
मार्कशीट लोन आवेदन करने के लिए आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
आवेदक के पास 10 वीं या 12 की Pass मार्कशीट होनी चाहिए.
10th 12th Pass Marksheet Loan देने वाली संस्थान या बैंक
Hdfc Bank Marksheet Loans
Aditya Finance Group Marksheet loans
Canara Bank Marksheet Loans
Union Bank Marksheet Loans
United Bank Marksheet Loans
Dena bank Marksheet Loans
Uco Bank Marksheet Loans
Bank of Baroda Marksheet Loans
SBI Marksheet Loans
PNB Marksheet loans
ICICI Bank Marksheet Loans
Reliance Marksheet Loans
Bajaj Finance Marksheet Loans
Mahindra Finance Marksheet Loans
Muthoot Finance Marksheet Loans
Marksheet Par Loan लेते समय ध्यान रखने वाली मुख्य बातें
फाइनेंस कंपनियां बैंकों से ज्यादा ब्याज लेती हैं फाइनेंस कंपनियां की ब्याज दर बैंक की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन फाइनेंस कंपनियां बैंक की अपेक्षा जल्दी लोन प्रदान करती है.
बैंक से लोन लेने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन फाइनेंस कंपनियों में लोन लेने में कम समय लगता है.
जब भी आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन ले रहे हैं तो आपको उनकी शर्ते नियम और ब्याज दर को अच्छे से जान लेना आवश्यक है.
आपको उस बैंक या कंपनी से लोन लेना चाहिए जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रही है.