नमस्कार हिंटवेबस में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में हम जानेगे Remington gail Mangal क्या है? Remington gail Keyboard layout, आप कैसे windows 7 से लेकर windows 10 में Remington gail mangal font इंस्टाल करें. Mangal Unicode font में अपने कंप्यूटर पर Hindi Typing कैसे करें.
आप सबको पता ही होगा की आज के समय में जितने भी सरकारी एग्जाम जैसे एसएससी (SSC), CRPF, CPCT, CISE में इंग्लिश और Hindi typing बहुत ही अनिवार्य कर दिया गया है.
इसी वजह से अब सभी सरकारी job की तैयारी करते हुए साथ में हिन्दी और इंग्लिश टाइपिंग अवश्य सीखते हैं.
आपको बता दें की English typing सीखना हिन्दी टाइपिंग के मुकाबले थोड़ा आसान है आप लगन से टाइपिंग करेंगे तो एक महीने में अच्छी स्पीड के साथ English typing कर सकते हैं.
मगर Hindi Typing में आपको थोड़ा ज्यादा वक़्त लग सकता है टाइपिंग की स्पीड बढाने के लिए क्योंकि हिन्दी फॉण्ट में टाइपिंग करना थोड़ा कठिन होता है.
हिन्दी टाइपिंग सिखने से पहले एक बात अच्छी तरह से जान लें की आप जो भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने जा रहे हैं उसमें कौन सा हिन्दी टाइपिंग पूछा जायेगा.
क्योंकि Hindi typing में काफी सारे Hindi font Keyboard layout होते हैं लेकिन उनमें से सबसे अधिक Devanagri Inscript font, Krutidev font, या फिर Remington gail mangal font में ही किसी एक font layout पर परीक्षार्थी को टाइपिंग एग्जाम लिया जाता है.
जैसा की पोस्ट के सबसे पहले भाग में हमने बताया है की इस पोस्ट में हम Mangal font remington gail keyboard layout download और इंस्टाल करना बताएँगे.
चाहे आपके पास windows 7 से लेकर windows 10 तक किसी भी वर्शन का कंप्यूटर या लैपटॉप हो.
यदि आप Mangal Unicode font में अपने कंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ेगा.
इस सॉफ्टवेयर को Microsoft Hindi indic input tool या फिर हिन्दी टाइपिंग सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है.
जानकारी के लिए आपको बता देने की इस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में Remington gail Keyboard layout प्रयोग करने के लिए खास तौर पर इनस्टॉल किया जाता है.
Mangal Font Remington gail Windows 7 पर कैसे डाउनलोड करें?
इसके लिए आप सबसे पहले BhashaIndia.com वेबसाइट पर जाए जहाँ पर आपको indic input tool डाउनलोड का पेज मिलेगा.
अब आप indic input 3 पर जाएँ वहाँ पर बहुत सारी भाषा मिलेंगी आपको आपने कम्पुटर के bit 32 या 64 के अनुसार Hindi language के सामने download बटन पर क्लिक करें.
indic input tool download हो जाने पर आप इसे अपने PC पर इनस्टॉल करें.
अपने pc पर indic input tool इनस्टॉल हो जाने के बाद इसको इस्तेमाल करने के लिए मामूली settings करनी पड़ेगी.
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में control panel खोलें और region and language option पर क्लिक करें.
आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर region and language का पॉपअप खुलेगा जिसमें आप keyboard and languages tab पर क्लिक करें. उसके बाद change keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक और पॉपअप सेटिंग खुल के आएगा जिसमें आप Add बटन पर क्लिक करें. अब आप नए पॉपअप विंडो में Hindi indic input 3 पर टिक कर दें. इसके बाद आप सारे पॉपअप विंडो पर Ok बटन पर क्लिक करे.
Remington gail Mangal Font Windows 7 पर कैसे इस्तेमाल करें?
indic input tool इनस्टॉल और सारी settings हो जाने के बाद इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कंप्यूटर स्क्रीन के taskbaar में EN ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने पर आप Hindi (India) पर क्लिक करें और फिर show the language bar पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने language bar show होगा आप settings में keyboard फिर Hindi Remington GAILपर क्लिक करें.
अब आप अपने कंप्यूटर पर Hindi typing आसानी से कर सकते हैं. चाहे आप नोटपैड, वर्डपैड या फिर ms word में हिन्दी टाइपिंग कर रहे हो.
Remington Gail Mangal Font Windows 10 पर कैसे Download, Install और Use करें?
सबसे पहले BhashaIndia.com के download page को open करिए और फिर page को scroll down करने पर Indic Input 1 मिलेगा और उसके नीचें आपको अलग-अलग languages मिलेंगी आपको Hindi language के आगे वाले download link पर click करना है.
Indic Input 1 tool download हो जाने के बाद आपको उसे install करना है. इस tool को install करना बहुत ही आसान है आपको बस 2-3 बार next-next करना है और ये tool install हो जायेगा.
Indic input tool install हो जाने के बाद आपको इस tool को use करने के लिए कुछ settings करनी होगी.
सबसे पहले आप अपने taskbar के right side (notification area) में ENG option पर click करें और फिर Language preferences पर click करें.
अब आपके सामने Language page option होगा जहाँ पर आपके computer में कितनी languages keyboard add है वो show होगा अगर आपको यहाँ हिंदी language show हो रही है तो ठीक नही तो आपको Add a language पर click करके Hindi language को add करना होगा.
यदि आपको पहले से ही हिंदी language show हो रही है तो आपको अब Related settings में Additional date, time & regional settings पर click करना है ये option या तो नीचें दिखाई देगा या दाहिने तरफ में.
इसके बाद आपको Change input methods पर click करना है और फिर Hindi Keyboard layout के आगे Options पर click करना है उसके बाद आपको Add an input method पर click करना है और फिर आपको Hindi Indic IME 1 पर click करके add button पर click करके save button पर click करना है.
Indic input tool install और उसकी settings कर देने के बाद आपको अपनी computer screen पर सबसे नीचें taskbar पर ENG option पर click करना है और फिर Hindi Indic IME 1 पर click करें.
Hindi Indic IME 1 पर click करने पर आपके सामने language bar show होगा और जिसमें आपको 2nd option keyboard layout पर click करके Hindi remington gail पर click करना है. अब आप किसी भी text editor जैसे notepad, wordpad या ms word में Hindi typing कर सकते हो.
Mangal Font with Remington Gail Keyboard Layout
Mangal Font with Remington Gail Keyboard Layout को आप नीचे दिए गए मंगल फॉण्ट को देख सकते हैं और इसे याद रखने के लिए अपने पास डाउनलोड करके रख सकते हैं.
Download Hindi Font Remington Gail Keyboard for Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 10
Indic Input Tool 1 | Download Free Hindi Typing Software for Windows XP – 32 Bit OS |
Indic Input Tool 2 | Download Free Hindi Typing software for Windows 7 – 64 bit OS |
Indic Input Tool 1 | Download Free Hindi Typing Software for Windows 7 – 32 Bit OS |
Indic Input Tool 3 | Download Free Hindi Typing Software For Windows 8 – 64 bit OS |
Indic Input Tool 3 | Download Free Hindi Typing Software For Windows 8 – 32 bit OS |
Indic Input Tool 3 | Download Free Hindi Typing Software For Windows 10 – 32 bit OS |
Indic Input Tool 3 | Download Free Hindi Typing Software For Windows 10 – 64 bit OS |