Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY)

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने गरीब और मध्यवर्ग के लोगों को बड़ी सहूलियत दी है. इस योजना के जरिए हर परिवार को हर साल अस्पताल का खर्चा उठाने के लिए डेढ़ लाख रुपए तक मिलेंगे और अगर परिवार में किसी को अंग प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ती है तो सरकार ढाई लाख रुपए तक की मदद करेगी.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY)

पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी जीवन दानी आरोग्य योजना था, जिसे जुलाई 2012 में शुरू किया गया था. अब इसे ज्योतिबा फुले के नाम से जाना जाता है और यह योजना कहां पर मदद कर रही है महाराष्ट्र के लोगों को.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY)

महात्मा ज्योतिबा आरोग्य योजना महाराष्ट्र के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है जिसका उद्देश्य है कि हर गरीब और माध्यम भर गया परिवार का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित किया जा सके. इस योजना के तहत अगर आपके परिवार में कोई बीमार पड़ जाए तो आपको अस्पताल में इलाज के लिए एक ही पैसा नहीं देना पड़ेगा. जो योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपके पास अंतोदय कार्ड अन्नपूर्णा कार्ड पीला या नारंगी राशन कार्ड हो.

अब बात करते हैं कि इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है और कैसे तो सबसे पहले तो यह समझ ले कि अगर आप महाराष्ट्र के निवासी हो और आपके पास ऊपर बताए गए किसी भी प्रकार का राशन कार्ड है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

आवेदन करने के लिए आपको जरूरत होगी कुछ जरूरी दस्तावेजों की जिससे कि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र. यह सब दस्तावेज आपको नहीं देखी स्वास्थ केंद्र या फिर अधिकारी वेबसाइट में जाकर जमा करने पड़ सकते हैं.

आवेदन करने का तरीका बहुत ही सरल है आप या तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. बस फॉर्म भरते समय सारी जानकारी ध्यान से और सही-सही भरना है.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Official Website

Yojana Name: Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana MJPJAY

Official Website Link: MJPJAY

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Eligibility Criteria 2024

महात्मा ज्योतिबा फूले जन हर आगे योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्ते हैं. सबसे पहले तो जो परिवार इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए. दूसरी बात ऐसी परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए.

और जिन परिवार के पास अंत्योदय कार्ड, अन्नपूर्णा कार्ड, पीला राशन कार्ड, या नारंगी राशन कार्ड है वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बस इतनी सी बात ध्यान में रखनी है और फिर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Documents 2024

महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना में आवेदन के लिए जरूरी कागजात:

आधार कार्ड: आपकी पहचान और पति की जानकारी के लिए

सरकारी डॉक्टर का बीमारी प्रमाण पत्र: यह बताने के लिए की आपको कौन सी बीमारी है.

वोटर कार्ड: पहचान और पता साबित करने का एक और जरिया.

पैन कार्ड: वित्तीय लेनदेन के लिए.

राशन कार्ड: परिवार की आर्थिक स्थिति दिखाने के लिए.

ड्राइविंग लाइसेंस: अगर हो तो पते की पुष्टि के लिए.

विकलांगता प्रमाण पत्र: अगर लागू हो तो विकलांगता दिखाने के लिए.

पारिवारिक आय प्रमाण पत्र: यह बताने के लिए की परिवार की कुल आमदनी कितनी है.

बैंक खाता संख्या: यह सुनिश्चित करने के लिए की खाता आधार से लिंक हो.

मोबाइल नंबर: आपके संपर्क के लिए.

पासपोर्ट साइज की फोटो: दस्तावेजों में लगाने के लिए.

यह सारे कागजात लेकर जाना ना भूले जिससे आपका आवेदन बिना किसी अड़चन की पूरा हो सके.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 Apply Online

यदि आप महाराष्ट्र में महात्मा ज्योतिबा फूली जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे तरीके को ध्यान से समझे.

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको अपने नहीं देखी ग्राम पंचायत, जिला कार्यालय, नगर पालिका, BDO ऑफिस या महिला और बाल विकास विभाग में जाना होगा.

स्टेप 2: वहां जाकर आपको आवेदन फार्म मांगनी होगी.

स्टेप 3: फॉर्म मिलने के बाद उसे मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरे और जो भी जरूरी कागजात है चाहिए हो उन्हें फॉर्म के साथ लगा दे.

स्टेप 4: इसके बाद फॉर्म और कागजात को वहीं पर जमा कर दें.

स्टेप 5: जब आपका आवेदन और कार्य सही पाए जाते हैं तो उसके बाद आपको MJPJAY हेल्थ कार्ड मिल जाएगा.

स्टेप 6: हेल्थ कार्ड मिलने के बाद आप और आपका परिवार इसका इस्तेमाल करके किसी भी इस अस्पताल में योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बस ये कुछ साधारण से कम है जीनिया अच्छे से फॉलो करके आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.