LPG Cylinder Subsidy: अब 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने दिया ग्राहकों को तौफा

LPG पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब ₹603 में मिलेगा गैस सिलेंडर, Ujjwala LPG Cylinder Price Cut: अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, अब 600 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने किया ऐलान, मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर अब 600 रुपए में मिलेगा, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होगा फायदा

LPG Cylinder Subsidy

LPG गैस उपभोगताओं के लिए सरकार खुशखबरी लेकर आई है. बता दें की एलपीजी सिलेंडर में और 100 रुपये छुट देने की बात कही है. ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभुकों को मिलेगा. छुट की वजह से दिल्ली के उज्ज्वला स्कीम लाभार्थियों को 603 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा. पहले उनको 703 रूपये का एक सिलेंडर पड़ता था.

Ujjwala LPG Cylinder Price Cut

उज्ज्वला योजना के बारे में

जानकारी के लिए आपको बता दें की उज्ज्वला योजना भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना को 2016 में शुरू की गयी थी. इस स्कीम के तहत पात्र व्यक्ति को सरकार की तरफ से एक गैस सिलेंडर के साथ एक गैस चूल्हा फ्री में देने का प्रावधान है.

इसे पहले भारत सरकार की तरफ से लाभुकों को घरेलू गैस सिलेंडर में 200 रूपये की सब्सिडी दे रही थी. अब से सब्सिडी को और 100 रुपये बढ़ा दिया गया है. इस तरह से सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी 300 रूपये हो गयी है.

सामान्य ग्राहकों और उज्जवला लाभुकों को अब तक कितना सब्सिडी मिल चूका है

अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था. इसके बाद सरकार ने बड़ी कटौती करते हुए 200 रुपये सस्ता कर दिया तो सिलेंडर के दाम 903 रुपये हो गए.

इसी तरह से उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर 703 रुपये में मिल रहा था. अब नई कटौती के बाद सिलेंडर की कीमत 603 रुपये हो गई है.

भारतीय मेट्रो शहरों और राज्यों की राजधानियों में आज की एलपीजी कीमत

CITY NameDOMESTIC (14.2 KG)COMMERCIAL (19 KG)
New Delhi₹ 903.00 ( 0.00)₹ 1731.50 ( 209.00)
Kolkata₹ 929.00 ( 0.00)₹ 1839.50 ( 203.50)
Mumbai₹ 902.50 ( 0.00)₹ 1684.00 ( 202.00)
Chennai₹ 918.50 ( 0.00)₹ 1898.00 ( 203.00)
Gurgaon₹ 911.50 ( 0.00)₹ 1739.00 ( 201.50)
Noida₹ 900.50 ( 0.00)₹ 1723.00 ( 202.00)
Bangalore₹ 905.50 ( 0.00)₹ 1813.00 ( 203.50)
Bhubaneswar₹ 929.00 ( 0.00)₹ 1877.50 ( 203.50)
Chandigarh₹ 912.50 ( 0.00)₹ 1751.00 ( 210.00)
Hyderabad₹ 955.00 ( 0.00)₹ 1956.50 ( 203.50)
Jaipur₹ 906.50 ( 0.00)₹ 1754.50 ( 202.00)
Lucknow₹ 940.50 ( 0.00)₹ 1845.00 ( 201.50)
Patna₹ 1,001.00 ( 0.00)₹ 1999.00 ( 204.00)
Trivandrum₹ 912.00 ( 0.00)₹ 1761.00 ( 202.50)

LPG Gas Cylinder Price: August 2023 के पहले दिन से ही कई बड़े बदलाव देखने के मिलेंगे, इस बदलाव का सीधा असर देश के आम व्यक्ति पर पड़ेगा.

LPG Gas Cylinder Price

इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) से लेकर बदलाव होने के संकेत मिले हैं.

अगस्त में होने वाले बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

आइए आपको बताते हैं कि 1 अगस्त 2023 से रसोई गैस की कीमत में क्या बदलने होने जा रहा है.

हर घर की रसोई गैस से संबंधित चेंज की बात करें तो हर महीने की 1 और 16 तारीख को तेल और गैस वितरण कंपनियां LPG Cylinder की कीमतों में संशोधन करती हैं.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से एलपीजी की कीमतों में बदलाव का ऐलान कर दिया है.

इस बार कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial cylinders) के दाम में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है.

अब देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1680 रुपये है.

इससे पहले 4 जुलाई 2023 को इस तरह के सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी.

LPG Cylinder Price कैसे चेक करें?

यदि आप एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत को ऑनलाइन जांचना चाहते हैं तो आप इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/prices-of-petroleum-products पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. यहां आपको एलपीजी के अलावा अन्य चीजों पर अपडेट मिलेगा.

एलपीजी गैस सिलेंडर की ताजा दामों के बारे में जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे.

गैस सिलेंडर का ताजा रेटयहां क्लिक करें
Official WebsiteClick Here
हमारे Telegram चैनल पर जुड़ेंClick Here

यदि आप इस लिंक पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एलपीजी गैस सिलेंडर का ताजा दामों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

देश के कुछ प्रमुख शहर में LPG Gas Cylinder की कीमत LPG Gas Cylinder Price

यहां भारत के प्रमुख शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद की नई कीमतें दी गई हैं:

City Name LPG Price
Delhi1680.00
Kolkata1802.50
Mumbai1640.50
Chennai1852.50

इस तरह से आप इस पोस्ट के माध्यम से लेटेस्ट एलपीजी गैस का दाम कितना है आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह की और भी जानकारी पूर्ण लेख पढने के लिए www.hintwebs.com में जरुर आयें.


close