LPG GAS AGENCY DEALERSHIP KAISE LE?

 LPG Gas Agency Dealership kaise Le

LPG Gas Agency Dealership kaise Le

क्या आप अपना Gas Agency खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम LPG Gas Agency Dealership kaise le इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

इस पोस्ट के मुख्य बातें जिसकी जानकारी मिलेगी:

  • गैस एजेंसी कैसे ले सकते हैं? (How to take LPG Gas Agency)
  • गैस एजेंसी लेने के क्या क्या फायदे हैं? (LPG Gas Agency Benefits)
  • गैस एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply for LPG Gas Agency?)
  • गैस एजेंसी से प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है. (Profit Margin LPG Gas Agency)

जैसा की आप जानते हैं की भारत के अन्दर एलपीजी गैस की आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है. 

दिनों दिन इसकी मांग बढती जा रही है, क्योंकि जब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया गया है.

इस योजना के द्वारा गाँव के हर घर तक एलपीजी गैस कनेक्शन पहुचने का लक्ष्य रखा गया है.

इस वजह से इसकी मांग बढती जा रही है और आपको बता दे भारत के अन्दर एलपीजी गैस उपलब्ध कराने वाली मुख्यतः तीन कंपनियां हैं.

Indane Gas, HP Gas और Bharatgas ये तीनों कम्पनियां सालों से भारत के अन्दर एलपीजी गैस सेवा दे रही हैं.

इन कंपनियों के देश भर में लाखों वितरक (distributor) हैं और ये कंपनियां समय समय पर Gas Agency Dealership देने के लिए न्यूज़ पेपर या अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर विज्ञापन (advertisement) देते रहती है.

क्यूंकि ये कंपनियां चाहती हैं वो अपना ज्यादा से ज्यादा अपना नेटवर्क बड़ा करना चाहती हैं और देश के हर घर तक गैस कनेक्शन पहुचना चाहती है.

इसलिए यदि आपके क्षेत्र में LPG Gas की बहुत ज्यादा मांग है और आपके इलाके में मौजूद LPG Gas Distributor या Gas Agency Dealer मांग की पूर्ति नहीं कर पा रहा है.

तो आप Gas Agency खोलकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं साथ ही लोगों की मांग को पूरा कर सकते हैं.

इसके लिए भारत में उपलब्ध किसी भी गैस कंपनी की Dealership लेनी होगी.  लेकिन भारत में गैस एजेंसी लेना कोई आसान काम नहीं है.

क्योंकि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होगी. साथ ही गैस एजेंसी लेने के लिए काफी जटिल प्रोसेस है.

यदि आप गैस एजेंसी खोलने की सोंच रहे हैं तो पहले अच्छे से सोंच विचार कर लें फिर खोलने पर विचार करें.

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पहले इसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर ले फिर सोंचें.

Eligibility Criteria For LPG Gas Agency (गैस एजेंसी खोलने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए)

  • भारत का नागरिक (Indian Citizen)
  • Male और Female दोनों अप्लाई कर सकता है
  • कम से कम दसवीं पास होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  • फेमिली के किसी भी सदस्य को आयल मार्केटिंग कर्मचारी नहीं होने चाहिए
  • आवेदक के ऊपर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए
  • आवेदक के पास गैस सिलिंडर स्टोरेज के लिए गोदाम और जमीन होनी चाहिए

गैस एजेंसी खोलने के लिए फीस कितनी है (LPG Gas Agency Fees)

गैस एजेंसी खोलने के लिए काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है, क्योकि आवेदन करने के साथ ही आपको फीस देनी पड़ती है यह फीस नॉन refundable होगी.

इसकी फीस प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग है:

शहरी क्षेत्र के लिए (Urban Areas)

  • General: Rs10000
  • OBC:  Rs. 5000
  • ST/SC: Rs. 3000

ग्रामीण इलाकों के लिए (Rural Areas)

  • General: Rs 8 000
  • OBC:  Rs. 4000
  • ST/SC: Rs. 2500

गैस एजेंसी के लिए कितना सिक्यूरिटी डिपाजिट करना होगा (LPG Gas Agency Security Deposit)

यदि आपका Gas Agency Dealership के लिए सिलेक्शन हो जाता है तो कुछ दिन अपने डॉक्यूमेंट के साथ 10% सिक्यूरिटी मनी जमा कराना होगा.

आपको बता दें की यह सिक्यूरिटी जमा राशि ब्याज रहित और नॉन refundable होता है.

शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों (Urban Areas) में Gas Agency Dealership या distributor के लिए टोटल सिक्यूरिटी मनी 5 लाख रुपये होता है.

ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों (Rural Areas) के लिए टोटल सिक्यूरिटी मनी 4 लाख रुपये होता है.

यदि आप रिजर्वेशन केटेगरी में आते हैं तो Deposit का amount थोड़ा कम होगा.

appointment Letter मिलने तक आपको पूरी सिक्यूरिटी मनी जमा करना पड़ेगा.

एलपीजी गैस एजेंसी कितने प्रकार की होती हैं (LPG Distributorship Type)

शहरी वितरक (Urban Distributor): ये वितरक केवल शहरी क्षेत्रों में एलपीजी गैस की सर्विस देने का प्राबधान है. और इसके तहत वितरक द्वारा एलपीजी गैस की डीलरशिप एक विशेष नगरपालिका की सीमा के अंतर्गत दी जाती है.

ग्रामीण वितरक (Rural Distributor) यह शहर के बीच मौजूद हो लेकिन ये अपनी सर्विस ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध करता है.

ग्रामीण वितरक 2: यह वितरक गाँव के लिए इस वितरक का काम एक विशेष ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी ग्राहक को सर्विस देना होता है.

दुर्गम क्षेत्रीय वितरक: इस श्रेणी के अंतर्गत जो वितरक आते है वो दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, जंगली इलाके, आदिवासी इलाके में अपना सर्विस देते हैं.

गैस एजेंसी खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply for LPG Gas Agency)

आपको बता दें की घर बैठे ही अपने PC या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हम आपको बताएँगे स्टेप बाय स्टेप की कैसे आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

1 सबसे पहले आप https://www.lpgvitarakchayan.in/ वेबसाइट पर जायें.

2 आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलेगा आपको दो ऑप्शन मिलेंगे लॉग इन और register तो आप पहले रजिस्टर पर क्लिक करें.

3 एक नए पेज खुलेगा उसमें फॉर्म आयगा जिसे आप सही सही भर दें. जैसे name, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, date of birth इत्यादि भरना है. भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें.

4 अब आने जो मोबाइल नंबर दिया है उसपर एक OTP आएगा जिसे डाल डाल दें उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.

5 उसके बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.

6 अब आपके सामने जिस कंपनी ने ad Distributors के लिए डाली है वो दिखाई देगी.

7 जिस भी स्टेट के लिए आप को गैस एजेंसी चाहिए यदि उसमें कोई advertisement आई है तो उसपर क्लिक करें. आपके स्क्रीन पर उस स्टेट के सभी जिलों के अनुसार सारी डिटेल्स आ जाएगी. जिस जिले के लिए फॉर्म भरना चाहते है उसपर क्लिक करें.

8 आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल कर आयगा उस फॉर्म में सारे डिटेल्स अच्छी तरह से भर के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दें.

कुछ दिन बाद यदि आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगा या मैल आएगा और आगे की प्रोसेस समझ दी जाएगी.

इसके बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट और amount कंपनी को देनी होगी कुछ वेरिफिकेशन के बाद आपको LPG Gas Agency का लाइसेंस दे दिया जायेगा.

गैस एजेंसी में कितना प्रॉफिट होता है (Profit Margin LPG Gas Agency)

गैस एजेंसी से प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो Distributors को प्रति सिलेंडर 44 रुपये प्रॉफिट मार्जिन मिलता है.

यदि Distributor प्रति महिना 6000 से 8000 सिलेंडर बेचता है तो उसे 3 से 5 लाख के बीच प्रॉफिट हो सकता है.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.