यदि आपने LIC से कोई पालिसी ले रखी है और आप अपनी LIC Unclaimed Amount चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.
जिसे आप बहुत ही आसानी से पेंडिंग क्लेम या राशि चेक कर सकते हैं. कई बार लोग LIC Policy लेकर समय पर राशि का क्लेम करना भूल जाते हैं तो उन्हें पेंडिंग क्लेम राशि करनी पड़ती है.
LIC Unclaimed Amount in Hindi
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पेंडिंग क्लेम या एलआईसी के ऊपर पेंडिंग बकाया राशि को चेक करने का आप्शन दिया है.
आपको बस LIC की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है. जो की licindia.in है.
अब LIC की वेबसाइट को खोलें और आप पॉलिसी नंबर, पॉलिसीहोल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि) और PAN कार्ड नंबर की जानकारी दिए गए खाली स्थानों पर भरें.
इसके बाद आपको आपकी LIC Unclaimed Amount यानि बकाया राशि को चेक कर सकते हैं.
LIC पेंडिंग बकाया राशि कैसे चेक करें
पेंडिंग बकाया राशि को चेक करने के लिए सबसे पहले LIC की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं.
अब पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से में लिंक की तलाश करें.
अगर ये आपको ढूंढने में परेशानी आती है तो https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/unclaimedPolicyDue… पर क्लिक करें.
अब इस पेज में अपनी सारी डिटेल भर कर चेक करें.
एलआईसी office से पेंडिंग बकाया राशि पता करें
किसी कारण वश ऊपर बताये गए उपायों से अपनी LIC पेंडिंग बकाया राशि नहीं चेक कर पा रहे हैं तो आप खुद एलआईसी के ऑफिस में जाकर lic के अधिकारीयों से संपर्क करें.
ऑफिस में आपको पेंडिंग रकम के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करनी होगी. इसके बाद एलआई कंपनी इसको कन्फर्म करने ले लिए आपसे KYC और कुछ प्रोसेस पूरी करेंगी उसके बाद आपका अनक्लेम राशि के पेमेंट का प्रोसेस शुरू कर देगी. आपको बता दें कि एलआईसी बिना केवाईसी के पेंडिंग राशि को जारी नहीं करती है. इसलिए आपको केवाईसी करवाना बहुत ही जरुरी है.