LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

PhonePe के माध्यम से LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करें? LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

भारतीय जीवन बीमा निगम देश के सबसे भरोसेमंद बीमा प्रदाताओं में से एक है. सरकार के स्वामित्व वाली इस बीमा कंपनी ने insurance को और अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए अपने नए फीचर जोड़े हैं.

अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान Google Pay, PhonePe, PayTM जैसे विभिन्न ऐप के द्वारा ऑनलाइन कर सकते हैं. एलआईसी प्रीमियम का भुगतान फोनपे से कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन |LIC premium payment online

एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान ने पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी की स्थिति पर नज़र रखना आसान बना दिया है.

एलआईसी के ऑनलाइन पोर्टल में अब कई भुगतान मोड हैं जिनका उपयोग कोई भी ऋण चुकाने, ब्याज, प्रीमियम का भुगतान करने और अपनी नीतियों को नवीनीकृत करने के लिए कर सकता है.

पूरी तरह से नि:शुल्क होने के अलावा, इन सेवाओं का लाभ आप घर बैठे 24/7 प्राप्त किया जा सकता है. सफल भुगतान होने के बाद आप तुरंत ही ई-रसीद प्राप्त कर सकते हैं.

उपलब्ध ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम भुगतान मोड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Google पे, अमेज़ॅन पे, पेटीएम, फोनपे और मोबिक्विक हैं. निम्नलिखित अनुभागों में PhonePe के माध्यम से LIC प्रीमियम भुगतान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है.

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare | PhonePe के द्वारा एलआईसी प्रीमियम कैसे भरें ?

PhonePe एक UPI-आधारित ट्रांजेक्शनल डिजिटल भुगतान एप्लिकेशन है जिसे उपयोगकर्ता अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह सबसे लोकप्रिय भुगतान गेटवे में से एक बन गया है, जिसमें हर दिन एक लाख से अधिक लेनदेन होते हैं. आप अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं और एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं.

PhonePe के माध्यम से LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करें, इस पर हमने चरण-दर-चरण प्रोसेस बताया है जो की आप नीचे देख सकते हैं.

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद sign up की प्रक्रिया पूरी कर लें.

अब आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है.

अपना PhonePe प्रोफ़ाइल बनाने के लिए OTP दर्ज करें.

UPI-आधारित लेनदेन करने के लिए अपना बैंक खाता जोड़ें.

हमें लगता है की आप सफलता पूर्वक PhonePe बना लिए होंगे यदि नहीं बनाया है तो इन्टरनेट पर पोस्ट देखकर या youtube विडियो देखकर बना लें.

अब आइये जानते हैं की कैसे आप PhonePe पर LIC पालिसी का प्रीमियम का भुगतान करने का तरीका क्या है.

PhonePe में लॉग इन होने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर उसका होम पेज दिखेगा उसमें आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को एक करके फॉलो करना है.

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

Step 1:- Open Recharge & Pay Bills

एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन को ओपन करना हैं।

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

Step 2:- Now Open LIC/Insurance Option

बाद में निचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको LIC/Insurance नामका एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

Step 3:- Select Your Insurance Company

Phone Pe Se LIC Premium Kaise Bhare
अब आपको यहाँ बहुत सारे इन्सुरन्स कंपनी मिलेंगे, वहा अपने इन्शुरन्स कंपनी के ऊपर क्लिक करना है।

LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare

Step 4:- Enter your Policy Number & Email-Id

अब अपना पॉलिसी नंबर और ईमेल को एंटर करके कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5:- Verify your Policy Details

अब आपके पॉलिसी सारी डिटेल दिखाई देगी, जिसमें आपको आपका नाम, पॉलिसी नंबर, कोई विलंब शुल्क और कुल देय प्रीमियम सारा विवरण दिखाई देगा।

Step 6:- Select your Payment Option & Pay your Policy Bill

अब आप किसी भी पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है और अपना पॉलिसी का बिल भर सकते है।

आपको चुनने के लिए कई भुगतान विकल्प मिलेंगे, जिनमें PhonePe वॉलेट, UPI (BHIM/Google Pay), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.

आप PhonePe विकल्प को चुनने के बाद Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें.

आपको चुने गए विकल्प के अनुसार सत्यापन कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

पेमेंट करते समय एक बात का जरुर ध्यान रखें जब भुगतान का प्रोसेस हो रहा हो उस समय पेमेंट होने का इन्तजार करें कोई भी बटन न क्लिक करें.

यदि यह डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान है, तो आपको अपने फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.

एक बार जब आपकी स्क्रीन बिल भुगतान सफल दर्शाती है, तो आप संपन्न पर क्लिक कर सकते हैं.

ध्यान दें कि भुगतान की तारीख से 3 से 5 दिनों में बिल की स्थिति आपके पोर्टल पर दिखाई देगी.

आप अपनी ईमेल आईडी पर रसीद देख सकते हैं जिसे आप कर लाभ का दावा करने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, यदि आप किसी पुराने रसीद को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप PhonePe एप में जकार कर सकते हैं.

Best Health Insurance Company list in India
Star Health Insurance POSP in Hindi
LIC Jeevan Saral 165 Maturity Calculator
LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.