LIC Portal Mein Online Registration Kaise Kare: आजकल बहुत से लोग अपने भविष्य और जीवन के जोखिम के लिए एलआईसी पॉलिसी खरीदते हैं. पॉलिसी खरीदने के बाद उन्हें अपनी शर्तों के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होगा. कई बार लोग एलआईसी कार्यालय में प्रीमियम जमा कराने नहीं जा पाते हैं.
लोग केवल प्रीमियम के भुगतान के लिए लंबी लाइन से नफरत करते हैं. अगर वे अपने घर से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं तो वे सहज महसूस करते हैं. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करने का अवसर देता है. यहां एलआईसी प्रीमियम पेड पोर्टल के लिए Step दर Step ऑनलाइन पंजीकरण है. यदि आप अपने LIC policy maturity date Online Kaise Check Kare जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें.
एलआईसी पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? | How to register online in LIC portal
Step 1: सबसे पहले आप गूगल पर जाएं और www.licindia.in लिखें.
Step 2: आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले पहले URL पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद पे प्रीमियम ऑनलाइन पर क्लिक करें. फिर यह आपको एक पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित करता है जहां आप ‘pay direct’ (पंजीकरण की आवश्यकता नहीं) और ‘ई-सेवा के माध्यम से भुगतान (पंजीकरण आवश्यक)’ देखते हैं.
Step 4: “pay through e-service” पर क्लिक करें. फिर आप ‘registered user’ और ‘new user’ देखते हैं.
Step 5: न्यू यूजर पर क्लिक करें. इसने आपको नए उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म पर पुनर्निर्देशित किया. फॉर्म पर सारी जानकारी सही-सही भर दें. इसके बाद पुष्टि बॉक्स का चयन करें और अंत में ‘proceed’ पर क्लिक करें.
STEP 6: खुले हुए नए पेज में आपको अपनी पसंद की यूजर आईडी बनाने और पासवर्ड कन्फर्म पासवर्ड लिखने के लिए कहा गया है.
अपनी पसंद का यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं. फिर सबमिट पर क्लिक करें. अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है. आप अपने खाते में लॉग इन हो जाएंगे.
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से एलआईसी पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी. इस तरह के और भी पोस्ट पढने के लिए साईट में विजित करते रहें धन्यवाद!