LIC Policy Par Loan Kaise Le

इस पोस्ट में हम आपको LIC Policy Par Loan Kaise Le इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे.

LIC Policy Par Loan Kaise Le

यदि आपने भारतीय जीवन बीमा (Life Insurance Corporation) में अपना कोई भी Policy करवाया है तो उससे आप अपने लिए पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं.

आपको बता दें की LIC ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए LIC के किसी भी Policy पर लोन देकर उनकी मदद करता है.

ये जानकार और भी ख़ुशी होगी की इसकी ब्याज दर सरकारी और निजी बैंकों की तुलना में बहुत ही कम होती है.

आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे इसके अलावे आपको कितना लोन मिलेगा भारतीय जीवन बीमा की तरफ से मिलेगा इसकी भी जानकारी देंगे.

LIC Policy से लोन कौन ले सकता है?| LIC Policy Par Loan Kaise Le?

आप LIC पालिसी पर लोन तभी ले सकते हैं जब आपका पालिसी 3 साल पुराना हो यानि एलआईसी पालिसी लेने के तीन साल बाद ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावे आप LIC का प्रीमियम सही समय पर जमा किया हुआ होना चाहिए.

LIC Policy से कितना लोन मिल सकता है?

जब आपकी पॉलिसी को तीन साल पुरे हो जाते हैं या फिर उसे ज्यादा जाता है तो आप उतने समय में LIC का कितना प्रीमियम जमा किया है, उतने प्रीमियम का लगभग 85% आपको लोन के रूप में मिल जाता है.

यदि आप अच्छी तरह से जानना चाहते हैं की आपको आपकी Policy पर कितना लोन मिलेगा तो आप LIC ऑफिस जाकर LIC Loan Value Certificate निकलवा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

LIC लोन पर ब्याज कितना देना होगा और कैसे देना होगा?

पॉलिसी पर लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर दूसरे वित्तीय संस्थानों की तुलना में कम है. मौजूदा समय में इसकी ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है.

आपको प्रत्येक 6 महीने में ब्याज चुकाना अनिवार्य होता है. यदि आपने 1 लाख का लोन लिया है तो आपको 1 लाख का 9% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 9000 रूपये देने होंगे.

इस ब्याज को आप दो भागों में दे सकते हैं जैसे ही लोन की अवधि 6 महीने पुरे होंगे आपको 4500 रूपये जमा करने होंगे और बाकि के साल पुरे होने पर देने हैं.

यदि आपने 6 महीने में ब्याज का चुकता नहीं करते हैं तो आपको ब्याज के ऊपर भी ब्याज देने होगा. यानि आसान भाषा में समझें तो LIC लोन पर 6 महीने में ही चक्र्व्रिधि ब्याज लगना शुरू हो जाता है.

अगर आप लोन अवधि से पहले भुगतान करते हैं तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है.

लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा लगेगा?

आपको लोन लेने के लिए lic का ओरिजिनल बांड पेपर लगेगा. क्योंकि ओरिजिनल बांड पेपर को गिरवी रखकर ही लोन दिया जाता है.
इसके अलावा बैंक पासबुक का फोटो कॉपी देना होगा.
आपके आधार कार्ड का फोटो कॉपी या कोई भी आईडी प्रूफ
लोन का फॉर्म लेकर भरें और साथ में सारे डॉक्यूमेंट को जमा करना है

Loan का पैसा कितने समय में मिलेगा?

LIC लोन लेने के लिए जब आप अप्लाई करते हैं तो आपको लोन का पैसा lic ऑफिस द्वारा आपके सारे डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के बाद एक या दो दिन में सारा लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देता है.

Loan का पैसा कब और कैसे जमा करना होगा?

जैसा की ऊपर हमने बताया की हर 6 महीने में आपको ब्याज देना होता है लेकिन लोन का मूलधन को आप कभी भी जमा कर सकते हैं यदि आपके पास उतना पैसा देने के लिए अभी नहीं है तो आप LIC Policy की अवधि पूरा होने पर जितना पैसा बनता है उतना पैसा काटकर बाकि पैसा आपको दे दिया जाता है साथ ही आपका lic का ओरिजिनल बांड पेपर भी वापस कर दिया जायेगा.

LIC लोन का पैसा या ब्याज आप ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं.

कैसे ले सकते हैं LIC लोन?

अगर आप एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
वहां आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे डाउनलोड कर लें. भरे हुए फॉर्म पर साइन करने के बाद स्कैन करें और एलआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें.

इसके अलावे आप LIC ऑफिस के मेन ब्रांच पर जाकर लोन फॉर्म को लेकर भरें और जितने भी डॉक्यूमेंट लगते हैं उनको अटेच करके जमा कर दें.

LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
Bajaj Finance Loan Details Check
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Cheapest Education Loan in Hindi
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India