इस पोस्ट में हम LIC policy maturity date Online Kaise Check Kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. यदि आपने एलआईसी में कोई पॉलिसी ले रखी है और आप नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं तो आपको कभी एलआईसी की परिपक्वता तिथि जानने की इच्छा होती होगी. लेकिन आप नहीं जानते कि एलआईसी मैच्योरिटी डेट कैसे पता करें.
ऐसी स्थिति में हम सभी जानते हैं कि कोई भी एलआईसी बॉन्ड पर खोज कर एलआईसी पॉलिसी परिपक्वता तिथि की जांच कर सकते हैं. लेकिन हम एलआईसी बांड को संभाल कर नहीं रखते हैं. लेकिन हमें एलआईसी पॉलिसी मैच्योरिटी डेट चाहिए तो हमें परिपक्वता की एलआईसी तिथि की जांच करने की कोई अन्य प्रक्रिया जाननी चाहिए.
आपकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से सारी प्रक्रिया को बताने जा रहे हैं कि एलआईसी पॉलिसी परिपक्वता तिथि ऑनलाइन कैसे जानें. हम ऑनलाइन एलआईसी परिपक्वता तिथि की जांच करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानेंगे.
LIC policy maturity Date Online Check करने से पहले आपको एलआईसी ऑनलाइन कस्टमर पोर्टल में रजिस्टर करना होगा. आप एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकरण करके एलआईसी परिपक्वता तिथि, डाउनलोड विवरण, प्रीमियम भुगतान विवरण डाउनलोड, ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान आदि की जांच कर सकते हैं.
एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया पहले से ही एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी है. LIC Portal par Onlline Registration Kaise Kare इसको पढ़ सकते हैं. एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल में सफल पंजीकरण के बाद ही आप एलआईसी पॉलिसी की परिपक्वता तिथि देख सकते हैं.
LIC policy maturity date Online Kaise Check Kare
जैसा कि ऊपर कहा गया है कि आपको पहले एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. रजिस्टर करने के बाद निम्न Steps का पालन करें. एलआईसी पॉलिसी मैच्योरिटी डेट ऑनलाइन कैसे पता करें, इसकी Step दर Step प्रक्रिया यहां दी गई है.
Step 1: सबसे पहले आप वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं और होम पेज खोलें. इस पेज में आपको ऑनलाइन सेवाओं के तहत कुछ लिंक दिखाई देंगे. लिंक के बीच ‘Customer portal’ लिंक पर क्लिक करें.
Step 2: ग्राहक पोर्टल विकल्प पर क्लिक करने के बाद दो नए विकल्प दिखाई देंगे. पहला है ‘New user’ और दूसरा है ‘Registered user’. जैसा कि हम पहले ही इस पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं, इसलिए हम ‘Registered user’ विकल्प पर क्लिक करेंगे.
Step 3: एक पॉप अप मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहां यह लिखा होगा कि ‘यह लिंक आपको एक बाहरी साइट पर ले जाएगा’. OK बटन पर क्लिक करें.
अब आपको एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल के लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा. आपको यहां अपना यूजर आईडी/पंजीकृत मोबाइल नंबर/पंजीकृत ई-मेल आईडी दर्ज करना होगा. फिर अपना पासवर्ड डालें और उसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें. अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
Step 4: अब आप अपने एलआईसी खाते में लॉग इन हैं. इस पेज में आप विभिन्न विकल्पों के आवेदन देखेंगे. आप स्वयं नीति, जीवनसाथी नीति और बाल नीति विकल्प भी देख सकते हैं. आप जिस पॉलिसी की मैच्योरिटी डेट देखना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां हम ‘Self policy’ ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. क्योंकि हम सेल्फ पॉलिसी की मैच्योरिटी डेट जानना चाहते हैं.
Step 5: एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज में आपकी नीतियों की सूची दिखाई देगी. उस पॉलिसी पर क्लिक करें जिसकी मैच्योरिटी डेट आपको चेक करनी है.
Step 6: इस पेज में आपको तीन विकल्प कवरेज, बोनस सूचना और अन्य जानकारी दिखाई देगी. ‘Other Information’ के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आप पॉलिसी खोलने के समय पॉलिसी धारक की आयु, पॉलिसी भुगतान अवधि, पॉलिसी अवधि, परिपक्वता तिथि और पॉलिसी की शाखा विवरण देख सकते हैं.
इस तरह आप एलआईसी पॉलिसी की मैच्योरिटी डेट ऑनलाइन जान सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी. इस तरह के और भी पोस्ट पढने के लिए साईट में विजित करते रहें धन्यवाद!