LIC Loan Interest Payment Online: यदि आपने LIC से Loan लिया है, तो आपको पता होगा की lic के loan का interest हर 6 महीने में जमा करना पड़ता है.
आपको बता दें की लोन का interest दो तरीकों से जमा कर सकते हैं पहला है LIC ऑफिस में जाकर काउंटर से जमा कर सकते हैं और दूसरा तरीका है ऑनलाइन जिसमें आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही लोन का ब्याज जमा कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल से एलआईसी का ब्याज जमा करने का तरीका बता रहे हैं, जो की बहुत ही आसान है आप 2 मिनट में जमा कर पाएंगे.
LIC Loan Interest Payment Online
इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोलें.
और सर्च बार में licindia.in टाइप करके सर्च करेंगे.
आपके मोबाइल स्क्रीन पर LIC का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.
अब आप पेज को थोड़ा नीचे की और खिसकाएँ तो काफी सारे ऑप्शन मिल जायेंगे.
आपको Pay Premium Online ऑप्शन के तहत Pay Direct Without Login और दूसरा Through Customer Portal मिलेगा.
- Pay Direct Without Login – इसका मतलब है जिन लोगों ने इस वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया है वो इसमें क्लिक करके प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
- Through Customer Portal – इसका मतलब है जिन्होंने रजिस्टर किया है वो इसमें जाकर अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
हम यहाँ पर Pay Direct Without Login क्लिक कर रहे है.
आगे एक नया पेज खुलेगा जिसमें Please Select का ऑप्शन दिखेगा.
उसमें क्लिक करेंगे तो नीचे एक बॉक्स खुलेगा जिसको खिसकाएंगे तो Loan interest payment का ऑप्शन मिलेगा उसको सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जिसको ध्यान से भरें.
- Policy Number – इसमें आपना एलआईसी पालिसी नंबर डालें
- Instalment Premium – कितना ब्याज जमा करना है वो डालें
- Date of Birth – आपके एलआईसी पालिसी में जो जन्म तिथि दिया है
- Email ID – अपना ईमेल एड्रेस डालें
- Mobile Number – एलआईसी में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करें.
ऊपर के सारे डिटेल्स सही से भरने के बाद आप नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक टर्म एंड कंडीशन का पेज आएगा जिसमें आप I Agree पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका LIC Loan का सारा डिटेल्स दिखाई देगा. आप बस नीचे Proseed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
फिर से एक नया पेज खुलेगा वहां पर Check & Pay का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने Payment Gateway का पेज खुलेगा जिसमें आप चुनना है की किस तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं. आप Internet banking/ Debit Card/ UPI के नीचे Check & Pay पर क्लिक करें.
अब आपको सेलेक्ट करने को कहेगा जिस भी मेथड से पेमेंट करना चाहते है Internet banking/ Debit Card/ UPI उसे सेलेक्ट करें.
आगे के प्रोसेस के लिए आप जिस तरह से बाकि जगह पर ऑनलाइन पेमेंट करते है वो तरीके से पेमेंट कर दें.