LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi

इस पोस्ट में हम आपको LIC Aadhaar Stambh Policy के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे. जैसा की आपको पता ही है हर दिन कोई न कोई पालिसी मार्केट में आती रहती हैं.

LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi

उसी तरह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC भी कई तरह की नई पॉलिसी हर उम्र के व्यक्तियों के लिए लॉन्च करती है.

इन पॉलिसियों को खरीद कर किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी लाभ मिलता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.

हम बात कर रहे हैं आधार स्तंभ पॉलिसी (Plan-943) की जो किसी भी व्यक्ति के लिए काफी लाभदायक है.

LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi आधार स्तंभ पॉलिसी क्या है?

आधार स्तंभ पॉलिसी (Plan-943)प्लान कई मामले में बहुत ज्यादा फायदेमंद है. इस प्लान की खासियत की बात करें तो यहां आप अगर रोज सिर्फ 30 रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी के बाद आपको करीब 4 लाख रुपये मिलेंगे. सबसे खास बात यह है कि इसमें डेथ बेनिफिट और दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं.

Policy Name LIC Aadhaar Stambh
Launch Date2nd February, 2020
Plan DetailsTable No. 943
Policy TypeEndowment Assurance
UIN No512N310V02

LIC Aadhaar Stambh Policy के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

जैसा की ऊपर हमने बताया की आधार स्तंभ पॉलिसी में आपको जीवन सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलता है.

आपको बता दें की LIC की इस बीमा योजना को खरीदने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अति आवश्यक है.

यह एक नॉन लिंक्ड और Profit Endowment Assurance प्लान है.

पॉलिसी के पूरा होने की अवधि से पहले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने के पश्चात उसके नॉमिनी को death benefit का फायदा दिया जाता है.

वहीं पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर उसे Maturity का पूरा पैसा मिलता है, जिसका भुगतान एक साथ किया जाता है.

इस Policy को कौन ले सकता है?

  • LIC Aadhaar Stambh Policy को लेने के लिए आपकी उम्र 8 से 55 साल के बीच होनी आवश्यक है.
  • पॉलिसी की maturity के समय बीमा धारक की अधिकतम उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • यह पॉलिसी 10 से 20 साल के लिए हैं.
  • इस योजना के तहत रिस्क कवरेज पॉलिसी जारी होने की तारीख से तुरंत शुरू हो जाता है.
  • आधार स्तंभ पॉलिसी के तहत दी जाने वाली न्यूनतम मूल राशि 75,000 रुपये जबकि अधिकतम मूल राशि 3,00,000 रुपये है.
  • इसमें मूल राशि 5,000 रुपये के multiples में दिए जाते हैं.
Bajaj Allianz Agent Commission Chart
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare
PhonePe Limit Per Day
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
How to Pay from PhonePe Wallet
Google Phone App Download
Paytm Ka Atm
Fi Money App
DakPay App Download
Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
Cred App Consumer Complaints
Ludo Supreme Gold Apk Se Paise Kaise Kamaye
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.