इस पोस्ट में हम आपको लाड़ली बहना योजना फॉर्म को कैसे भरें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे.

जैसा की आपको पता है की मध्यप्रदेश सरकार अपने राज्य की पात्र महिलाओं को 1000 रूपये प्रति महीने आर्थिक मदद देने के लिए ladli behna yojana को लागु किया है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स, सरकार के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, eKYC के अलावे आपको फॉर्म भी भरना आवश्यक होता है.
Ladli Behna Yojana form
Ladli Behna Yojana form Kaise Bhare
कई व्यक्ति इस फॉर्म को भरने में परेशान हो रहे हैं तो आपको सुविधा के लिए हम यहाँ पर लाड़ली बहना योजना के फॉर्म को सही तरीके से भरने का प्रोसेस बताएँगे.
1 आवेदिका की समग्र आई.डी. -सबसे पहले फॉर्म में आवेदिका की समग्र आई.डी. डालनी है.
2 आधार नंबर – उसके बाद का आधार नंबर डालने का आप्शन दिया गया है उसमें आपना आधार नंबर डालने.
3 आवेदिका का नाम – इमसें जिस महिला के लिए आवेदन किया जा रहा है उसका पूरा नाम लिखें.
4 आवेदिका के पति /पिता का नाम – इस खाली स्थान पर आवेदन करने वाली महिला का पिता या पति का पूरा नाम लिखें.
5 जन्मतिथि – इसमें आप अपने आधार कार्ड के हिसाब से पहले अपने जन्म का दिनांक लिखें जैसा का जन्म तारीख 9 है तो आप बॉक्स में 09 लिखें और माह में यदि आपका अप्रैल है तो 04 लिखें और वर्ष में जैसा है ठीक वैसा ही लिखें.
6 आवेदिका का पता – इस स्थान पर अपना घर का पता लिखें जैसा आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है. ग्राम/शहर (वार्ड) में अपने गाँव का नाम लिखें. जिला के सामने अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम लिखें.
7 आवेदिका का मोबाइल नं – यहाँ पे अपना चालू फोन नंबर डालने.
8 वर्ग ( टिक लगाये) – आप जिस भी जाति वर्ग में आते हैं उसके सामने टिक का निशान लगायें.
9 क्या शासन से विधवा/ निःशक्त इत्यादि पेंशन प्राप्त कर रहे हैं – हाँ या नहीं के सामने टिक लगायें.
10 विवाह की स्थिति – यदि आप विवाहित हैं तो टिक लगायें, यदि आप तलाकशुदा हैं वो टिक लगायें, यदि आप विधवा हैं तो टिक लगायें या फिर परित्यक्ता हैं तो टिक लगायें.
अब फॉर्म में आपको आवेदिका द्वारा की गयी घोषणा पर सही से टिक लगाना है.
मेरे परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है.
मैं स्वयं या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य करदाता नहीं है.
मैं स्वयं या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र/ राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ मंडल/ उपक्रम/ स्थानीय निकाय में नियमित/ संविदा कर्मी के रूप में नियोजित नहीं है अथवा सेवानिवृति के पश्चात पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं.
मेरे स्वयं या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से चार पहिया वाहन अथवा ट्रेक्टर नहीं है.
मेरे परिवार के पास सम्मिलित रूप से 5 एकड़ से अघिक भूमि नहीं है.
मुझे भारत सरकार/ राज्य सरकार की किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये या अधिक राशि प्राप्त नहीं हो रही है.
मैं स्वयं या मेरे परिवार में कोई सदस्य निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधि (पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोड़कर) नहीं है.
मैं स्वयं या मेरे परिवार में कोई सदस्य भारत सरकार/ राज्य द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम / मंडल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य नहीं है.
ऊपर के सारे विकल्प को ध्यान से पढ़े और जो भी आपके खुद के जीवन से मैच करता है उसपर टिक कर दें. अब आप नीचे सपथ को पढ़े और ठीक उसके नीचे दायीं और आवेदिका के हस्ताक्षर लिखे हुए के ऊपर हस्ताक्षर कर दें.
आपको जानकारी के लिए बता दें की ये फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए है. आप फॉर्म जमा हो जाने के बाद नीचे के पावती आपको फाड़ कर दे दी जाएगी.