Labour Card Online Apply कैसे करें?

labour card online apply

इस पोस्ट में हम लेबर कार्ड (labour card), मजदुर कार्ड (majduri card), जॉब कार्ड (Job Card), श्रम कार्ड के बारे में बिस्तार से जानेगे साथ ही Labour Card online apply कैसे करें ये भी step by step जानकारी देंगे.

आप सब को पता ही होगा की प्रत्येक राज्य के सरकार ने मजदूर वर्ग को काम देने के लिए लेबर कार्ड (labour card) उपलब्ध कराती है.

दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार श्रमिक कार्ड या labour कार्ड उनके लिए स्कीम लायी है.

यदि आप मजदूरी करते हैं और आपके पास Labour Card या फिर Shramik Card नहीं बनवाए हैं तो आपको सरकार की तरफ इस कार्ड के तहत दी जाने वाली सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिल पायेगा.

अपने अब तक लेबर कार्ड (labour card), मजदुर कार्ड (majduri card), जॉब कार्ड (Job Card) नहीं बनवाया है तो चिंता करने की बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको labour card online registration की पूरी जानकारी देंगे.

तो चलिए न देर करते हुए Labor Registration Online कैसे किया जाता है जान लेते हैं हम यहाँ पर Labour Card online apply UP का बता रहे हैं.

Labour Card बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

1 श्रमिक का पहचान पत्र
2 श्रमिक का आधार कार्ड
3 मजदुर का राशन कार्ड
4 बैंक का पासबुक
5 पासपोर्ट साइज़ फोटो
6 जॉब कार्ड यदि हो तो
7 पहले कहीं पर काम कर रहे थे वहाँ का प्रमाण पत्र

Labour Card online apply कैसे करें

जानकारी के लिए आपको बता दें की यदि आप खुद से Labor Registration करना चाहते हैं तो आपके पास CSC (Customer Service Center) ID होना चाहिए.

हमने CSC के लिए कैसे अप्लाई करें इसके बारे में पूरी जानकारी दी है आप चाहते तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

यदि आप Labour apply बिना csc आईडी से करते हैं तो ऐसे में हो सकता है की आपके द्वारा अप्लाई किया हुआ labor कार्ड बन जायेगा लेकिन वो पूरी तरह से valid होगा या नही कहा नहीं जा सकता है.

इसलिए आप किस भी श्रमिक का श्रमिक कार्ड बनायें तो वो अपने CSC से रजिस्ट्रेशन करें ये बहुत ही आवश्यक है.

Labour Card registration online

Step 1 CSC पोर्टल Open करें

सबसे पहले आप सीएससी पोर्टल को खोलें उसके बाद वहाँ पर सर्च बार में Labour Registration टाइप करके सर्च कीजिये.

Labour Welfare Department, Government of Bihar

आपके स्क्रीन पर सभी राज्यों के Labour Registration का पोर्टल दिखाई देगा जिसमें आपको बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन, छत्तीसगढ़ लेबर रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन वर्कर, हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट.

आप जिस भी राज्य के लोगों का labour card registration करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें हम इस पोस्ट में आपको बिहार राज्य के श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बता रहे हैं.

Step 2 बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने बिहार राज्य का श्रमिक पोर्टल (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) खुल जाएगा.

labour card online apply

अब आप ऊपर में CSC login का बटन दिखाई देगा ऊपर क्लिक करें करने के बाद अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर sign in कर लें.

Step 3 वर्कर रजिस्ट्रेशन करें

labour card online apply

Sing in हो जाने के बाद आपको ऊपर दायीं और registration का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करेंगे तो आपको Worker registration का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें.

Step 4 Add Workers registration या Verify Aadhar

अब आप जिस भी व्यक्ति का Labour कार्ड Registration करना चाहते हैं उसका आधार कार्ड वेरीफाई करना है.

labour card online apply

इसके लिए आप नीचे दिए गए Verify Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा Authenticate Aadhar Number उसमें श्रमिक का आधार नंबर और आवेदक का नाम यानि श्रमिक का नाम डालें. इसके बाद नीचे Authenticate के बटन पर क्लिक करें.

Step 5 Workers रजिस्ट्रेशन Form भरें

अब आपके स्क्रीन पर Labour कार्ड Registration फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जिस भी श्रमिक का लेबर कार्ड बना रहे है उसका सारा डिटेल्स ध्यान से सही-सही भरना है.

labour card online apply

आवेदक का डिटेल्स भरें

इस फॉर्म में कुछ इस प्रकार से कॉलम होंगे जिसे आपको भरना है:
(i) Applicant Name/ आवेदक का नाम
(ii) Application Date// आवेदन की तिथि
(iii) District / जिला का नाम
(iv) Area / एरिया (Urban शहर में रहते है या Rural गाँव में रहते हैं)
(v) Block / प्रखंड का नाम
(vi) GP / पंचायत का नाम
(vii) Permanent Address / स्थायी पता लिखें
(viii) Upload Image/ तस्वीर डालिए (फोटो की साइज़ 2mb)
(ix) Present Address/ वर्तमान पता (यदि स्थायी पता और वर्तमान पता सेम टिक कर दें)
(x) Father’s / Husband’s Name (पिता या पति का नाम)
(xi) Nature of work/ कार्य की प्रकृति (कौन सा काम करते हैं)

Other Information पर क्लिक करें:

labour card online apply

(i) Date of Birth/ जन्म तिथि
(ii) Aadhar Card Upload / आधार फोटो कॉपी संलग्न करें
(iii) Caste Category (Gen/ BC/ EBC/ SC/ ST)
(iv) Education Qualification/ शैक्षिक योग्यता
(v) ESI number / कर्मचारी राज्य बीमा संख्या – इसे खाली छोड़ दें
(vi) Gender / लिंग
(vii) Marital Status/ वैवाहिक स्थिति

Previous Employment Details:

labour card online apply

यहाँ पर श्रमिक पिछले दिनों में कहीं काम किया हो तो वहाँ के काम का पूरी डिटेल्स इस फॉर्म में डाल देना है.

Bank Information/ अपने बैंक खाते का डिटेल्स

labour card online apply

(i) IFSC Code/ आईएफएससी कोड
(ii) Bank Branch Name/ बैंक शाखा का नाम
(iii) Bank Name/ बैंक का नाम
(iv) Bank Address/ बैंक का पता
(v) Bank Account No./ खाता संख्या
(vi) Passbook Copy Upload/ पासबुक का फोटो कॉपी अपलोड करें
(vii) इसे खाली छोड़ दें
(viii) यहाँ पर NO कर दें

Nominee Details / नॉमिनी का डिटेल्स

यदि आप अपने किसी घर के सदस्य का नाम इसमें भरने पर आवेदक के देहांत होने पर उस व्यक्ति को इसकी सारी राशि मिल जाएगी.

labour card online apply

अब आप इस फॉर्म को पूरी तरह से जाँच ले उसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें.

labour card online apply

आपके स्क्रीन पर मैसेज आएगा Are you sure to save उसमें आप ok पर क्लिक कर दें.

labour card online apply

Ok करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपके द्वारा सबमिट किया गया
labour card online registration form successtuly सबमिट हो गया का मैसेज आएगा साथ ही आपका Application number भी होगा उसे नॉट करके रख लें.