KYC Based Caller Name Display Feature

KYC Based Caller Name Display Feature: अब आपको बिना किसी ऐप की मदद से किसी नंबर से आए कॉल की डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी.

KYC Based Caller Name Display Feature

KYC Based Caller Name Display Feature

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई एक ऐसी टेक्नोलॉजी ला रहा है, जिसकी मदद से अनजान नंबर से आए कॉलर का नाम आपके स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा. वो भी ओरिजिनल नाम क्योंकि ये टेक्नोलॉजी सिम को लेते वक्त कराए गए KYC के आधार पर नाम को आपके फोन पर दिखायेगा.

अन्य एप जो कॉलर नाम डिस्प्ले कराते हैं वो तो फेक नाम भी दिखा देते हैं जिसे हमने अच्छी तरह से कॉलर का डिटेल्स पता नहीं चल पाता है लेकिन सिम लिए गए डाक्यूमेंट्स के आधार पर कॉलर नाम दिखाया जायगा ये पूरी तरह से ओरिजिनल होगा.

इस समय कोई आपको कॉल करता है तो स्क्रीन पर सिर्फ उसका नंबर नजर आता है, लेकिन ट्राई के इस फ्रेमवर्क के फाइनल होने के बाद आपको फोन पर यूजर का KYC नाम भी नजर आएगा. इस मैकेनिज्म के बाद जब भी कोई आपको फोन कॉल करेगा तो स्क्रीन पर उसका नाम फ्लैश होगा.

आपको बता दें की दूरसंचार विभाग ने भी ट्राई से इस पर काम शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. TRAI के चेयरमैन पीडी वाघेला के अनुसार इस टेक्नोलॉजी पर कंसल्टेशन अगले कुछ महीनों में शुरुआत हो जाएगी.

अनजान कॉल्स की पहचान आसान हो जाएगी

इस फीचर के रोल आउट होने के बाद अनजान कॉल्स से उपभोग्ता बिलकुल बेफिक्र हो जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेमवर्क पूरा होने के बाद इस फीचर को लेकर ज्यादा चीजें क्लियर हो पाएंगी.

जानकारी के लिए बता दें की ट्रू कॉलर जैसे कॉलिंग ऐप्स इस तरह के फीचर्स यूजर्स को पहले से ही दे रहा है, लेकिन इसमें यूजर्स के KYC पर बेस्ड नाम नहीं दिखाया जाता है. माना जा रहा है की इस फीचर के आने से स्पैम और फ्रॉड कॉल्स से होने वाली परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी.

CKYC Kya Hai
Mobile Tower Kaise Hataye
How to Activate eSIM in Hindi
Hybrid Sim Slot Kya Hai?
Airtel SMS Center Number
VI Ka Balance Kaise Check Kare