कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है – Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai

Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai: कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थापित बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध मीनार है. इस मीनार को बनाने के लिए ईंटों और बफ सेंड स्टोन का इस्तेमाल किया गया है.

Kutub Minar Ki Lambai

इस पोस्ट की मुख्य बातें:

1कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है 
2कुतुब मीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया था
3कुतुब मीनार को बनाने में समय कितना लगा
4कुतुब मीनार के बारे में रोचक तथ्य
5कुतुब मीनार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

आपको बता दें किये ये ईंट से बनी संसार की सबसे ऊँची मीनार है. इसकी ऊंचाई या फिर लम्बाई की बात करें तो कुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर हैं. इस लम्बाई को फीट में बदलें तो 238 फीट ऊँचा है.

इस मीनार का निर्माण तेरहवीं शताब्दी में हुआ था. कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन 1193 में इस मीनार का निर्माण शुरू किया था. उस समय सिर्फ इसका आधार ही बन पाया. आगे इसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने तीन मंजिल तक बनवाया और 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल बनवाई.

इसकी सभी मंजिलों के चारों ओर आगे बढ़े हुए छज्‍जे हैं जो मीनार को घेरते हैं तथा इन्‍हें पत्‍थर के ब्रेकेट से सहारा दिया गया है, जिन पर मधुमक्‍खी के छत्ते के जैसे सजावट की गयी है और यह सजावट पहली मंजिल पर अधिक स्‍पष्‍ट दिखाई देती है.

कुतुब मीनार के पास में एक अद्भुत लोहे का खम्भा है जिसमें जंग प्रतिरोधक क्षमता है इस लोहे के खम्भे में आज तक कभी जंग नहीं लगा है. इस खम्भे की करामात देख कर वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं.

कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है – Qutub Minar Ki Lambai

कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है, इसका व्यास आधार पर 14.32 मीटर है और ऊँची चोटी यानि 72.5 मीटर की ऊंचाई पर शीर्ष पर इसका व्यास लगभग 2.75 मीटर है. इस ईमारत में ऊपर जाने के लिए जो सीढ़ि बनी हुयी है उसमें कुल 379 सीढ़ियां हैं.

Kutub Minar Ki Lambai

क़ुतुब मीनार दिल्ली में स्थित सबसे फेमस पर्यटक स्थल में से एक है. लोग वहां पहुँच कर इस भव्य ईमारत को देखते हैं साथ ही इसके सामने खड़ी लोहे के स्तम्भ को भी देखना नहीं भूलते हैं. क़ुतुब मीनार कई बार भूकंप और आंधी से क्षतिग्रस्त हो चूका है.

कुतुब मीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया था

कुतुब मीनार के नाम को दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर रखा गया था. इसको बनाने वाला बक्तियार काकी एक सूफी संत था. कहीं-कहीं पर इसका नाम ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखे जाने की जानकारी मिलती है.

कुतुब मीनार को बनाने में समय कितना लगा

दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में कुतुब मीनार को बनवाना शुरू किया था लेकिन वो सिर्फ पहली मंजिल ही बनवा पाए थे. बाकी के मंजिल उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने तीन मंजिल तक बनवाया और 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल बनवाई.

कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया

क़ुतुब मीनार को 1193 में दिल्ली के सल्तनत कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसको बनना शुरुआत किया था. उसने पहली मंजिल का ही निर्माण किया और बाकि बचे भाग को उसके आगे के सुल्तानों ने पूरा किया. इल्तुतमिश ने तीन मंजिल तक बनवाया और 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पाँचवीं मंजिल बनवाई.

कुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया था

इस मीनार को अफगानिस्तान में स्थित जाम मीनार को देख कर ठीक वैसा ही बनाने का फैसला किया गया था. साथ ही माना जाता है की राजपूत मीनारों से प्रेरित होकर इसको बनाया गया था.

कुतुब मीनार में किसका मकबरा है

इतुतमिश की ना दिखाई देने वाली कब्र एक रहस्य है जो 1235 AD में बनी थी और वहीं इतुतमिश की वास्तविक कब्र भी है.

कुतुब मीनार के बारे में रोचक तथ्य

कुतुबमीनार को बनवाने का काम 1199 में शुरू हुआ और 1398 में जाकर पूरा हुआ था.

कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 में इसका निर्माण शुरू कराया और उसके उत्तराधिकारी और दामाद ने शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने 1368 में इसे पूरा कराया.

आपको बता दें की कुतुबमीनार पूरी तरह से सीधी नहीं है ये थोड़ी सी झुकी हुई है ये भी एक देखने लायक रहस्य है.

कुतुबमीनार के चारों तरफ के स्थान को कुतुब कॉम्पलेक्स के नाम से जानते हैं. ये पूरा एरिया वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अंतर्गत आता है.

इस मीनार में अरबी और नागरी लिपि में शिलालेख लिखे गए हैं.

कुतुबमीनार के सामने ही एक लोहे का खम्भा है, जिसमें अब तक जंग नहीं लगा है.

कुतुब मीनार से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

गुलाम वंश के किस शासक ने क़ुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था?

कुतुबुद्दीन ऐबक

कुतुबुद्दीन ऐबक कौन था?

मध्यकालीन भारत का दिल्ली सल्तनत का पहला शासक एवं गुलाम वंश का शासक संस्थापक था.

कुतुब मीनार का नामकरण किसके नाम पर है?

ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर है.

कुतुब मीनार की ऊंचाई क्या है?

72.5 मीटर है.

कुतुब मीनार किस वर्ष क्षतिग्रस्त हो गया था?

1326 ई. में

क्षतिग्रस्त कुतुब मीनार की मरम्मत किस मुग़ल शासक ने करवाई थी?

मुहम्मद बिन तुगलक ने कराइ थी.

1368 में किस मुस्लिम शासक ने क़ुतुब मीनार में उपरी मंजिल को हटाकर इसमें दो नई मंजिलें और जुड़वा दीं थी?

फ़िरोजशाह तुगलक

क़ुतुब मीनार में कुल कितनी मंजिलें हैं?

क़ुतुब मीनार में कुल पांच मंजिलें हैं.

क़ुतुब मीनार में कुल कितनी सीढियाँ हैं?

क़ुतुब मीनार में कुल 379 सीढियाँ हैं.

किस मुस्लिम शासक के जीवित रहते हुए अपने लिए बनाया गया पहला मकबरा कौन सा है?

इल्तुतमिश का मकबरा

Bharat Mein Kitne Jile Hain
Best Chocolate in India
Bharat Mein Kitne Rajya Hain
Bharat Me Kul Kitne Cricket Stadium Hai
Bharat Desh Ke Kitne Naam Hai
Bharat Ka Kshetrafal Kitna Hai

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.