आइए समझते हैं कैसे कोटक महिंद्रा बैंक के खाते की स्टेटमेंट आप अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं। इसे यदि आप अच्छी तरह से समझते हैं, तो आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, और आप अपने मोबाइल से ही अपनी खाता सूची देख सकते हैं।
Kotak Mahindra Statement Kaise Download Kare
सबसे पहले, आपको ध्यान देना होगा कि आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए। इसके बिना आप अपनी स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते हैं।
आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें। स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर में जाकर कोटक महिंद्रा बैंक का ऐप डाउनलोड करना होगा।
ऐप को डाउनलोड और ओपन करने के बाद, आपको ऐप के अंदर अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने का विकल्प दिखाई देगा। यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से बैंक में पंजीकृत है, तो आपको ‘सेंड सिक्योर एसएमएस’ पर क्लिक करना होगा।
अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इसी डिवाइस पर नहीं है, तो ‘नो, आई डोंट हैव माय रजिस्टर्ड सिम इन दिस फोन’ पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको ‘एक्टिवेट फ्रॉम अदर डिवाइस’ पर क्लिक करना होगा।
एक्टिवेट करने के लिए, आपको सीआरएन (CRN) नंबर देना होगा, जो कि आपकी पासबुक में लिखा होता है। इसके बाद आपको अपने डेटा वर्ड और एमपिन (MPIN) देना होगा।
दोस्तों अगर आपके पास भी कोटक बैंक का बैंक अकाउंट है और आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट में हम यही बात करने वाले हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.
दोस्तों सबसे पहले तो आपको आपके मोबाइल में कोटक बैंक की एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का यूजर इंटरफेस आ जाएगा.
तो यहां पर बैंक के नीचे आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें यहाँ पर आपको See More के ऊपर क्लिक कर देना है और यहाँ पर आपको अकाउंट स्टेटमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा.
आपको उस पर क्लिक कर देना है और यहाँ पर आपको 6 अंकों का पिन एंटर कर देना है और इस एप के अन्दर आ जाना है तो आपके पास कुछ इस तरह का यूजर इंटरफेस आ जाएगा.
यहाँ पर आपका सेविंग अकाउंट भी आपको शो कर दिया जाएगा जिसके लिए आप टेटमेंट डाउनलोड कर रहे हैं.
तो दोस्तों यहाँ पर सबसे पहले तो बाई डिफॉल्ट ही वन मंथ 3 मंथ और सिक्स मंथ तक का बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा.
अगर आपको एक महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड करना है तो आप 1 month पर क्लिक कर लेंगे इसी तरह से आपको 3 मंथ का डाउनलोड करना है तो 3 month पर अगर आपको 6 मंथ का डाउनलोड करना है तो 6 month पर आप क्लिक करेंगे.
लेकिन अगर आपको कस्टमाइज करके कोई डेट सेट करनी है तो आप नीचे से सेट कर सकते हैं,
जैसे की मान लीजिये मुझे जो स्टेटमेंट डाउनलोड करना है वो मैं जून महीने की पंद्रह तारीख से करना चाहता हूं तो मैं यहां पर से जून के पंद्रह को सलेक्ट कर लेता हूँ
मैं पंद्रह तारीख से स्टेटमेंट चाहता हूं तो यहां पर मैं पंद्रह को सलेक्ट कर लेता हूँ और यहाँ पर Done पर क्लिक कर लेते हैं तो यहां पर पंद्रह में लिखा हुआ आ गया और यहां पर से मैं डेट सिलेक्ट कर लेता हूं कि किस तक का मुझे चाहिए?
तो यहां पर अभी अगस्त मंत जो है वह मुझे दिखा रहा है जो कि करंटली चल रहा है तो। मान लीजिए कि मैं जुलाई मंथ का जो 28 डेट है उस तक का ही चाहता हूं तो मैं यहां पर से ट्वेंटी एट को सिलेक्ट कर लेता हूं और यहां पर आपको Done पर क्लिक कर देना है
अब आपको यह स्टेटमेंट बाई पोस्ट से चाहते हैं तो यहां पर आपको पोस्ट पर क्लिक कर देना है अगर बाई मेल चाहते हैं तो मेल पर क्लिक कर देना है.
आपका ईमेल आईडी आपके अकाउंट के साथ लिंक है तो आप बाई मेल ही सेंड करवा लीजिएगा तो यहां पर मैं मेल को ही सिलेक्ट रख लेते हैं और सबमिट पर क्लिक कर देना है.
आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपकी कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स शो हो जाएगी कि इस अकाउंट नंबर का स्टेटमेंट डाउनलोड होगा इस डेट से इस डेट तक होगा और आपको बाई पोस्ट या फिर बाई मेल जो भी आप सेलेक्ट करेंगे सेंड किया जाएगा.
आपको किस ईमेल आईडी पर आपको सेंड होगा आपको दिखाया जाएगा आप नीचे कंफर्म पर क्लिक कर देना है आप जैसे ही कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो योर, रिक्वेस्ट, हैज बीन सबमिटेड सक्सेसफुल ली इस तरह का मैसेज आ जायेगा.
और नीचे आपको बताया जाएगा कि वितिन ट्वेंटी फोर आवर्स यानि कि 24 घंटे के अंदर आपके इस ईमेल आईडी पर आपका स्टेटमेंट आपको सेंड कर दिया जाएगा.
उसके बाद आपको आपके मोबाइल में अपना जो जीमेल आईडी है उसको ओपन कर लेना है जैसे की मैं यहाँ से ओपन कर लेता हूँ
जीमेल आईडी ओपन करके आपको 1 बार रिफ्रेश करना है आप देख सकते हैं बैंक स्टेटमेंट हमें मिल गया है इसके अंदर हम एंटर हो जाते हैं और नीचे यहां पर आपको एक पीडीएफ दी गई होगी तो यहां पर आपको पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है.
कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ में डाउनलोड हो चुकी होगी और इस तरह आप अपने स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं आपकी अकाउंट की डीटेल देखने को मिल जाएगी.
Kotak Mahindra Bank FAStag KYC Update Online
Flipkart Pay Later Kaise Band Kare
Credit Card ko PhonePe upi Mein Link Kaise Kare
Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card
Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare
Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare
Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare
Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye
Confirmtkt App Download and Features
Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare
Zero Balance Savings Bank Account
How to Close Axis Bank Account
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi