यदि आपका बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप अपना खाता नंबर जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको kotak mahindra bank account number kaise pata kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Kotak Mahindra Bank Account Number Kaise Pata Kare
आइये step by step जानते हैं की कैसे आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाता का नंबर प्राप्त कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आपको Kotak-811 Mobile Banking एप को डाउनलोड कर लेना है.
Step 2: इस एप को इनस्टॉल करने के बाद खोलें.
Step 3: अब आप इस एप में लॉग इन करने के लिए crn नंबर डालें आप इस एप में लॉग इन हो जायेंगे. (यदि आपको CRN नंबर नहीं पता है तो नीचे Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare इसके बारे बताया गया है )
Step 4: इसके बाद आपके स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन नजर आयेंगे, आपको Account Overview के आप्शन पर क्लिक करना है.
यहाँ पर आपको अपना अकाउंट नंबर दिखाई देखा, आप चाहते तो इसको कहीं पर नोट करके रख लें.
Customer Care Se Kotak Mahindra Bank Account Number Kaise Pata Kare
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Kotak Mahindra Bank Customer Care Number 1860 266 2666 पर कॉल करना है.
यह एक toll free नंबर है इसमें कॉल करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर अपने कोटक बैंक अकाउंट का सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं.
बैंक में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उससे आपको एक मैसेज भेजना होगा.
अपना मैसेज ऐप ओपन करें और ‘CRN’ टाइप करके 9971056767 पर एसएमएस भेजें.
शीघ्र ही, आपको सीआरएन नंबर (CRN number) के साथ एक मैसेज मिलेगा.