Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare: जैसा की आपको पता ही होगा की कोटक बैंक भारत में बड़े बैंकों में इसका नाम आता है. आज के समय में सभी कंपनी या बैंक अपने ग्राहकों को अपने सेवाएं ऑनलाइन ही प्रदान करती हैं. ठीक उसी तरह कोटक बैंक अपने ग्राहकों के लिए भी ऑनलाइन और मोबाइल एप के माध्यम से बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है.
How to get CRN number of Kotak bank | Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare (कोटक बैंक का CRN नंबर कैसे प्राप्त करें)
ऑनलाइन सेवाओं में एक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग है जिसे लोग काफी सारी सुविधाओं का लाभ लेते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को चलाने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और साथ ही इसमें लॉग इन करने के ल्लिये आपके पास अपने खाते का सीआरएन (CRN number) होना आवश्यक है.
इस पोस्ट में हमने डिटेल्स में बताया है कि सीआरएन नंबर क्या है और कोटक बैंक खाते का सीआरएन नंबर कैसे प्राप्त करें.
सीआरएन नंबर क्या है?
सबसे पहले आपको बता दें की सीआरएन फुल फॉर्म क्या होता है इसका फुल फॉर्म ग्राहक संदर्भ संख्या (Customer Reference Number) होता है. यह एक यूनिक आईडी होता है जो सभी कोटक बैंक खाता धारक को दिया जाता है.
सीआरएन नंबर का उपयोग
CRN का उपयोग ग्राहकों और उनके डेटा और किसी भी कोटक शाखा की पहचान करने के लिए किया जाता है.
कोटक नेट बैंकिंग और कोटक 811 ऑनलाइन खाते में लॉग इन करने के लिए सीआरएन की आवश्यकता होती है. नेट बैंकिंग सर्विस में लॉग इन करते समय CRN Number को दर्ज करना होता है, तभी आप लॉग इन हो पाएंगे.
कोटक बैंक का सीआरएन नंबर कैसे प्राप्त करें?
किसी कारणवश आप अपना CRN नंबर भूल गए हैं तो आप उसे वापस प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की आप जानते हैं की कोटक नेट बैंकिंग के बहुत ही जरुरी है. कोटक मोबाइल ऐप में पहली बार लॉगिन करने के लिए या जब भी आप कोटक नेट बैंकिंग में लॉगिन करेंगे आपको kotak crn number आवश्यक होगा.
इसलिए इसको प्राप्त करना जरुरी है इसको प्राप्त करना आसान है CRN नंबर प्राप्त करने के 5 तरीके हैं हमने नीचे पांचो तरीके आपको आसान भाषा में बताये हैं.
SMS भेजकर CRN कैसे प्राप्त करें (How to get CRN by sending SMS)
आप कोटक बैंक में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर सीआरएन प्राप्त कर सकते हैं.
Step1: अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ले और मैसेज बॉक्स खोलें.
Step2: अब आप CRN टाइप करें और इसे 9971056767 नंबर पर भेजें.
Step3: कुछ देर के बाद, आपको अपना kotak crn number मैसेज के द्वारा मिल जायेगा.
अब आप sms द्वारा प्राप्त हुए नंबर को कोटक 811 में लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेबिट कार्ड के द्वारा सीआरएन नंबर प्राप्त करें
यदि आपके पास अपने कोटक खाते के साथ प्राप्त हुआ डेबिट कार्ड है, इसके द्वारा आप सीआरएन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. बस अपना डेबिट कार्ड को निकालें और अपने नाम के नीचे छपा नंबर देखें. यही है आपका कोटक सीआरएन नंबर है.
हालांकि, अगर आपके पास कोटक 811 खाता है और केवल वर्चुअल कार्ड है, तो आपको अन्य तरीकों से नंबर प्राप्त करना होगा.
ऑनलाइन के माध्यम से अपना सीआरएन प्राप्त करें
ध्यान दें कि यह विधि केवल आईएनजी वैश्य माइग्रेट किए गए खातों के लिए है।
Step 1: सबसे पहले आप दिए गए वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोलें. https://www.kotak.com/OPR/fpass/wbg/knowYourKtkCrn.jsp
Step 2: थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और फिर अपनी पुरानी ग्राहक आईडी या मौजूदा सीआरएन दर्ज करें.
Step 3: कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर अपना नया सीआरएन प्राप्त करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इस तरह से आप ऑनलाइन अपना kotak crn number प्राप्त कर पाएंगे बिलकुल आसानी से वो भी घर बैठे.
चेक बुक द्वारा सीआरएन प्राप्त करें
आप चेक बुक पर अपना सीआरएन नंबर भी देख सकते हैं. यह आपके खाते के विवरण के साथ पहले पृष्ठ पर दर्ज किया हुआ होता है.
अपना चेक बुक फ्रंट पेज खोलें, यहां आप संदर्भ संख्या: 189xxxxxx देख सकते हैं, हां यह आपका कोटक सीआरएन नंबर है.
कोटक बैंक कस्टमर केयर द्वारा सीआरएन प्राप्त करें
आप कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से फोन बैंकिंग नंबर डायल कर सकते हैं और उनसे अपना सीआरएन नंबर पूछ सकते हैं. फ़ोन बैंकिंग नंबर सूची है, प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.