Kisi Bhi Webpage ko PDF me Convert kaise Karen: आप अपने मोबाइल से किसी भी वेब पेज को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं.
आप किस वेबसाइट में गए हैं और आप चाहते हैं की जो पेज आपके मोबाइल में खुला हुआ हैं उसको पीडीएफ फाइल में बदल कर मोबाइल में डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक छोटी सी ट्रिक करनी होगी आपने मोबाइल पर बस कुछ ही देर में कोई भी वेब पेज पीडीएफ में कन्वर्ट होकर तैयार हो जायेगा.
Kisi Bhi Webpage ko PDF Me Convert Kaise Karen
तो चलिए जानते हैं की वो ट्रिक क्या जिसे आप आसानी से पीडीएफ बना सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र खोलना है.
Step 2: अब आप जिस भी वेब पेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है उस वेबसाइट का वेब पेज खोल लें.
Step 3: अब आप उपर दायीं और तीन डॉट पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपको वहां काफी सारे आप्शन मिलेंगे आपको Share के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5: उसके बाद आपके मोबाइल में नीचे से के पॉपअप खुलेगा जिसमें आपको Print का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपको ऊपर में Save as PDF का आप्शन मिलेगा ठीक उसके नीचे दायीं और PDF का आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step 7: PDF के आइकॉन पर क्लिक करते ही नीचे आपको वो वेब पेज पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए आप जायेगा, बस आपको SAVE के बटन पर क्लिक कर दें.
बस इतना सा steps फॉलो करने के बाद उस वेब पेज का पीडीएफ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
Related Post: