Kisi Bhi Mobile Number Ki Jankari Kaise Pata Kare: कई बार हम सब के मोबाइल फ़ोन में अनजान नंबर से मिसकॉल आता है और वो बार-बार हमें मिस कॉल से परेशान कर देता है.
यदि हम कॉल को रिसीव भी करते हैं तो दूसरी तरफ से हमे कोई जबाब नहीं मिलता है और कभी कभी तो हमारे फ़ोन में अनजान नम्बर से काफी सारे मैसेज आने लगते हैं.

ऐसी समस्या हर किसी के साथ होती है खाश कर ये समस्या का सामना लड़कियों को ज्यादा करना पड़ता है.
कुछ लोग होते हैं जो जानबूझ कर कहीं से नंबर पता कर लेते हैं और दिन- रात परेशान करते रहते हैं.
तो ऐसे में हम उस अनजान नम्बर की जानकारी चाहते हैं. मगर कोई भी कंपनी वाले किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी नहीं बताते हैं.
क्योंकि सरकार द्वारा कुछ सक्त नियम, कानून बने हुए है इसके लिए जिस वजह से कोई मोबाइल ऑपरेटर कंपनी Mobile number details, Phone number details, और मोबाइल नंबर लोकेशन की जानकारी नहीं बताते हैं.
Phone number details with name की पूरी जानकारी यदि जरुरत पड़ती है तो कंपनी पुलिस को देती है. ताकि कोई क्राइम होती है तो उसका पता लगाया जा सके.
यदि हम चाहें तो मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे प्राप्त करें? ये बड़ा ही समस्या का विषय बन जाता है.
लेकिन आप निराश न हों यदि आपको कोई missed call करके परेशान करता है. आप किसी मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online पता करना चाहते हैं,
या मोबाइल नंबर से नाम पता करना चाहते हैं तो ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी जान सकते हैं.
मोबाइल नंबर की सही लोकेशन App के द्वारा
True Caller App के द्वारा आप किसी भी अनजान मोबाइल नंबर के बारे में पूरी जानकरी निकल सकते हैं.
इस एप के द्वारा आप किसी का एड्रेस के साथ नाम भी जान सकते हैं आइये जानते हैं इसको कैसे यूज़ करें और mobile number details निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले google playstore से True Caller App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें.
- इसके बाद आप True Caller App को ओपन करके उसमे जिस भी mobile no details चाहिए यूज़ सर्च करें आपको इस मोबाइल नंबर की जानकारी मिल जाएगी.
- इसके साथ ही आप Truecaller की वेबसाइट से भी details of phone number निकाल सकते हैं.
- True Caller की ऑफिसियल वेबसाइट www.truecaller.com पर जाएँ.
- जैसे ही आपके स्क्रीन पर वेबसाइट ओपन हो जाएगी आपको mobile number search बॉक्स दिखाई देगा, उसमें आप उस फ़ोन नंबर को डाले जिस mobile number ki jankari चाहते हैं.
अब आपको उस मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस करके मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online बता दी जाएगी साथ ही इस मोबाइल नंबर की जानकारी तुरत आपको पता लग जाएगी.
Mobile Number Tracking Website ऑनलाइन किसी भी नंबर को ट्रैक करें
किसी भी mobile no. की लोकेशन या मालिक के नाम का पता लगाने के लिए Bharatiya Mobile वेबसाइट फ्री में डेटा उपलब्ध कराती है.
साथ ही ये वेबसाइट काफी सारे फीचर देती है जैसे एसटीडी code का पता करना IP Address और google page रैंक भी पता कर सकते हैं.
- सबसे पहले Bhartiya Mobile की ऑफिसियल वेबसाइट https://trace.bharatiyamobile.com खोले.
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमें आपको मोबाइल नंबर डालना है.
- नंबर डालने के बाद trace के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उस मोबाइल नंबर से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देगी.
इसी तरह से आप नीचे दिए गए वेबसाइट को मोबाइल नंबर की सही लोकेशन Online जानने के लिए उपयोग कर सकते हैं
http://trace.bharatiyamobile.com/
http://www.bestmobilenumbertracker.com/
http://www.mobilenumbertracker.com/
http://www.findandtrace.com/trace-mobile-number-location
https://bestcaller.com/
जानकारी के लिए आपको बता दें की इन्टरनेट पर किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक और उसकी सही लोकेशन, मालिक का नाम जैसी जानकारियां यूजर के लिए उपलब्ध नहीं करायी जाती हैं.
किसी भी टेलिकॉम कंपनियों को ऐसा करना कानून जुर्म है और उनको ऐसा करने की कतय इजाजत नहीं है.
नोट: हम आपको अलर्ट कर दें कि इन एप और वेबसाइट पर अपने नंबर डालने से पहले सावधानी बरतें. क्योंकि इन जानकारियों को साझा किए जाने की गारंटी hintwebs.com नहीं दे सकता.