Kisan Credit Card Apply online

Kisan Credit Card apply online: किसान क्रेडिट कार्ड खास भारतीय किसानों के लिए बनाया गया हैं. इसकी मदद से किसान को फसल उगाने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो इसे बनवाकर आप कम ब्याज दर पर लोन के रूप पैसा प्राप्त कर सकते हैं.

Kisan Credit Card Apply online

इस कार्ड को जब भी आप बनवाते हैं तो बैंक आपको एक लिमिट इशु करता है उस लिमिट के अन्दर जब भी आपको पैसे की जरुरत होती है तो पैसा निकाल सकते हैं और ऐसा जरूरी नहीं होता है की आपको लोन पास हो गया तो सारा पैसा निकलना पड़ेगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के तरह एक रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जिसमें की आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं है आप अपना पैसा उस एटीएम कार्ड से निकाल सकते हैं.

लोन की राशि इस बात पर तय करके दिया जाता है की किसान के पास कितनी जमीन मौजूद है. इसके आधार पर ही लोन की amount तय किया जाता है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के शुरुआत से पहले किसानों जब अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोन के लिए आवेदन करते थे रो उन्हें इसका उच्च ब्याज दरों ऋण का चुकता करना पड़ता था, कई किसान इस कर्ज के दलदल में फंस जाते थे.

तभी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने इस तरह के कर्ज के जाल से किसान को बचाने के लिए केसीसी की शुरुआत करने पर विचार किया. अक्सर लोग इस योजना को प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से भी जानते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 में शुरू की गई थी, और इस योजना के माध्यम से, किसानों को औपचारिक ऋण प्राप्त होता है जिसका उपयोग वे बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि खरीदने के लिए कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड एक किसान के लिए बैंक से कम-ब्याज दर पर धनराशि प्राप्त करने का एक विशेष प्रावधान है. यहां, किसानों को एक पासबुक दी जाती है जिसमें ऋण सीमा, भूमि जोत और लाभार्थी के बारे में विवरण होता है. किसान क्रेडिट कार्ड वाणिज्यिक बैंकों के साथ-साथ राज्य सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of Kisan Credit Card)

यहां कुछ असाधारण किसान क्रेडिट कार्ड लाभ दिए गए हैं जिनका किसान आनंद ले सकते हैं:

  • ऋण चुकौती में लचीलापन क्योंकि किसान फसल के मौसम के बाद भुगतान कर सकते हैं
  • ऋण की राशि को यदि आप समय पर चुकता करते हैं तो हर साल 10% लोन की लिमिट बढ़ा दी जाता है.
  • बहुत ही सरल ऋण वितरण प्रक्रिया
  • आय के आधार पर क्रेडिट सीमा का विस्तार कर सकते हैं
  • अन्य ऋणों की तुलना में कम ब्याज दरें
  • सभी कृषि जरूरतों के लिए एक ऋण दिया जाता है.
  • फसल बीमा का भी लाभ दिया जाता है.
  • चयनित लेनदेन पर डीलरों से छूट

किसान क्रेडिट कार्ड Interest Rate

इस लोन पर लगने वाले ब्याज दर की बात करें तो आपको सालाना 7% की दर से लगता है.
यदि आप समय पर लोन का रीपेमेंट करते हैं और आपका लोन की राशि 3 लाख से कम है तो 3% का सब्सिडी मिलता है इसके अनुसार आपको केवल 4% सालाना ब्याज लगता है.

KCC की पात्रता मानदंड

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धन प्राप्त करने के लिए, आपको इनमें से किसी एक श्रेणी में आना चाहिए

ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य जमीन है वो KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एक व्यक्तिगत किसान या एक संयुक्त उधारकर्ता जो एक मालिक-किसान है
स्वयं सहायता समूह/संयुक्त देयता समूह जिसमें किसान, बटाईदार, काश्तकार किसान आदि शामिल हैं.
किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार, और बटाईदार

इसके अतिरिक्त, यह योजना मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्र तक फैली हुई है। इस प्रकार, यदि आप बकरी, मछली, भेड़ और मुर्गी पालन करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Kisan Credit Card apply online

अब आपको बताते हैं की KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें. आप चाहें तो इसको ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप KCC Online apply करना चाहते हैं तो केवल वही कर सकते हैं जिनका किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है.

सबसे पहले आप https://eseva.csccloud.in/KCC लिंक पर क्लिक करें.

आपके सामने Mninistry of agriculture & Farmars Welfare के ऑफिसियल पेज पर आ जायेंगे.

Kisan Credit Card apply online

इस पेज पर आपको ऊपर में Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करें. आप अपना CSC आईडी डालकर लॉग इन हो जाएँ. (यदि आपके पास CSC की आईडी नहीं है तो आप नजदीक के CSC सेंटर पर जाकर अप्लाई करा सकते हैं)

Kisan Credit Card apply online

पेज पर लॉग इन हो जाने के बाद आप फिर से Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करें. उस पेज पर आपको किसान का आधार नंबर डालकर आप सबमिट पर क्लिक करें.

Kisan Credit Card apply online

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज खुलेगा. उस पेज पर आपको उस किसान की सम्मान निधि योजना का सारा डिटेल्स दिखाई देगा. अब आप नीचे दिए गए फॉर्म को भर दें.
Loan Amount
Benefciary Mobile No

Kisan Credit Card apply online
Kisan Credit Card apply online
Kisan Credit Card apply online6 Kisan Credit Card apply online
Kisan Credit Card apply online

ऊपर के सभी डिटेल्स को सही से भर देने के बाद आप नीचे Submit Details के बटन पर क्लिक कर दें.

Kisan Credit Card apply online

जैसे ही आप Submit Details पर क्लिक कर देते हैं तो आप CSC Wallet Payment Request के पेज आएगा जिसमें आपको 35.40 ऑनलाइन जमा करने होंगे.

इस तरह से आप CSC के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से अपना Kisan Credit Card online apply कर सकते हैं. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी.