मोबाइल फ़ोन खो जाने या चोरी होने पर उस Khoye Huye Mobile Phone Ko Band Karne Ka Tarika या उसमें लॉक कैसे लाये या फिर ब्लॉक कैसे करे.
ताकि यदि कोई आपके मोबाइल को पाने वाला उसका इस्तेमाल न कर सके और आपकी पर्सनल डेटा न देख सके.
स्मार्टफ़ोन में हर दिन नए नए फीचर आते रहते हैं, अब आप इन फीचर का इस्तेमाल करके आपके स्मार्ट फोन के खो जाने के बाद भी यूज़ लॉक कर सकते हैं.
साथ ही उसमें आपना मोबाइल नंबर भी ऐड कर सकते हैं ताकि यदि कोई व्यक्ति आपके फोन को पाए तो वो आपको कॉल कर सके.
क्यूंकि अगर वो आपको फ़ोन नहीं करेगा तो वो मोबाइल उसके किसी काम का नहीं रह जाता है.
तो चलिए जानते हैं की किसी भी फोन को खोने या चोरी होने से पहले कैसे सुरक्षित बनाते हैं स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.
Khoye Huye Mobile phone ko band karne ka tarika
मोबाइल फ़ोन खोने या चोरी होने के बाद आप उसमें अपना मोबाइल नंबर जोड़ करके स्क्रीन लॉक लगाकर उसमें पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
उसके बाद जिसको भी वो मिलेगा उसे खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होगी जो आपके पास है.
अब उसके पास दो ऑप्शन होंगे या तो आपको कॉल करे या फिर उस फोन को फेंक दे.
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने फोन में लॉक लगा के मोबाइल को बंद कर सकते हैं.
स्टेप 1 स्टेप 1 सबसे पहले आप मोबाइल के ब्राउज़र में Find My Device टाइप करें और अपनी उस gmail id से लॉग इन करें जिससे आपने लॉस्ट फ़ोन में sign in किया था.
स्टेप 2 उसके बाद पासवर्ड कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा. एक बार पासवर्ड कन्फर्म करके आगे का स्टेप करें.
स्टेप 3 अब आप एंड्राइड डिवाइस मेनेजर गूगल मैप पर पहुच जायेंगे.
स्टेप 4 थोड़ी देर में google आपके मोबाइल को track कर लेगा और उसका नाम दिखाई देगा.
स्टेप 5 फोन मॉडल नंबर चेक करने के बाद लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 अब एक पॉप उप आएगा जिसमें आपको न्यू पासवर्ड, एक अलर्ट मैसेज और अपना मोबाइल नंबर जोड़े जो आपके पास अभी मौजूद है.
स्टेप 7 उसके बाद आप lock के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपका खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल में लॉक लग चूका है. इसके बाद कोई भी उस मोबाइल को गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकता है. इस तरह से आप अपने lost androi d mobile me lock लगाकर उसे ब्लॉक या बंद कर सकते हैं.
Mobile ko band karne ka tarika