Khata Transfer Karne Ka Application

Khata Transfer Karne ka Application

Khata Transfer Karne ka Application बैंक खाता ट्रान्सफर लेटर हिन्दी में Bank account Transfer Application बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन इन हिन्दी भारतीय स्टेट बैंक में एक शाखा से दुसरे शाखा में अपना खाता ट्रान्सफर करने के लिए हिन्दी में आवेदन कैसे लिखें.

Bank Account Transfer Application in Hindi – Khata Transfer Karne ka Application

सेवा में, 
    
     श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय, 
     स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, 
     गांधी नगर, पटना 
     
विषय: बैंक खाता को दुसरे शाखा में स्थानांतरण के संबंध में 


महाशय, 
      सविनय निवेदन है की मेरा नाम अमितेश है और मैं आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गांधी नगर, पटना का एक खाताधारक हूँ मेरा खाता नंबर XXXXX है. मेरी नौकरी के स्थानांतरण के कारण मैं अपना बैंक खाता आपकी शाखा से (नए ब्रांच का नाम), (नए ब्रांच का IFSC Code) में स्थानांतरण 
करना चाहता हूँ. 
                     अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरा बैंक खाता ट्रान्सफर करने की कृपा करें. 
                            
                                          आपका विश्वासी 
                                          नाम: अमितेश                                           
                                          Account No -                                                              
                                          Mobile No -                                            
                                          दिनांक :- 
                                                                                                       

Bank Account Transfer Application in English

To, 
The Bank Manager,
State Bank of India 
Gandhi Nagar, Patna 

Subject:- Transfer of bank account to another branch. 

Respected Sir/Madam, 
                    My name is Amitesh and I am an account holder of your bank for the last 3 years. My account number is xxxxxxx. Due to my job transfer, I nrecently moved from Patna to Purnia. So I want to transfer my bank account from your branch to (New baranch name) and 
(IFSC code ......).
                   I request you to kindly transfer my account to the above mentioned branch. I will always be grateful to you. 
  
                                        Your Sincerely, 
                                        Name: Amitesh 
                                        A/C No: 
                                        Mobile No: 
                                        Date:

खाता स्थानांतरण करवाने के लिए जरुरी नियम

(i) अपना बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करवाते समय आपको कौन से शहर और कौन सी शाखा में अपना अकाउंट ट्रान्सफर करवाना है इसकी जानकारी जरुरी है.
(ii) आपको खाता ट्रान्सफर लैटर में अपना खाता संख्या, अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपना पता आदि दर्ज करना जरुरी है.


(iii) बैंक अकाउंट स्थानांतरण लैटर के साथ अपना बैंक पासबुक, एटीएम और अपना आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड जरुर से साथ में अटेच करें.

FAQ for Bank Account Transfer

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करवाने के लिए कितना शुल्क लगता है?

सभी बैंक का अकाउंट ट्रान्सफर फीस अलग-अलग होता है आप जिस भी बैंक का खाता ट्रान्सफर करना चाहते हैं उसे बैंक में पूछना पड़ेगा.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने का एप्लीकेशन अपने बैंक में ही दे सकते हैं या जहाँ ट्रान्सफर कर रहे हैं उसे बैंक में भी दे सकते हैं?

आप चाहे तो दोनों में से किसी भी बैंक में खाता ट्रान्सफर करने का आवेदन दे सकते हैं.

बैंक खाता ट्रान्सफर के समय अपना पासबुक और एटीएम को क्या करना होगा?

पुराने बैंक खाते की पासबुक और एटीएम आप पुरानी बैंक शाखा में आवेदन के साथ जमा करना होगा.

खाता ट्रान्सफर में कितना समय लग सकता है?

आपका खाता दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर होने में 4 से 5 दिन लगा सकता है.

क्या दुसरे ब्रांच में खाता ट्रान्सफर होने के बाद नया पासबुक और एटीएम मिलेगा?

जी हाँ आपका खाता जैसे ही दुसरे ब्रांच में स्थानांतरण होता है तो आपको नया पासबुक और एटीएम मिलेगा.

Related Post:

फोनपे से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटायें

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen