सुरक्षित रखें अपना पैन कार्ड: दुरूपयोग से बचने के उपाय

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल की समस्या आम हो गई है. समाचार के माध्यम से पता चलता है कि कई सारी जाने-मानी हस्तियों के साथ उनके नाम पर भी फर्जी लोन लिए जा चुके हैं. ऐसे में आपको सतर्क रहना बहुत ही आवश्यक है. आपके साथ भी ऐसे फ्रॉड हो सकते हैं. इससे न केवल आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है, बल्कि भविष्य में लोन लेने में भी इस परेशानी हो सकती है.

पैन कार्ड की गलत इस्तेमाल की पहचान कैसे करें?

अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग को जचने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप अपने सिविल स्कोर को देखें. अगर आपका नाम पर कोई अनजान लोन दिखाई देता है तो फौरन कदम उठाएं.

सिबिल स्कोर की जांच कहां कर सकते हैं?

आप अपना सिबिल स्कोर Equifax, Experian, Paytm, BankBazaar या CRIF High Mark जैसी वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं. इन प्लेटफार्म पर “Check Credit Score” के विकल्प को छूने और फिर अपनी जानकारी भरें. यहां आपको विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी जिसमें आपका नाम से लिए गए सभी लोन की सूचि होगी.

शिकायत कैसे दर्ज करें?

अगर आपके पैन कार्ड का दुरूपयोग हुआ है तो इसकी शिकायत जरूर करें. आप इसे TIN NSDL की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं:

1. TIN NSDL की वेबसाइट पर जाएँ.

2. होम पेज पर ‘Customer Service’ विकल्प पर क्लिक करें.

3. यहाँ एक ड्रॉप डाउन सूची से ‘शिकायत’ विकल्प चुनें.

4. अपनी शिकायत की पूरी जानकारी भरें.

5. Captcha Code भरकर सबमिट पर क्लिक करें.

इस तरह से आप पर बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और आए दिन होने वाले पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल से बच सकते हैं.


Telegram Me New Channel Kaise Banaye

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

How to Delete Telegram Account

Health Gadgets for Home

NPCI Aadhar Link Bank Account Status Check Kaise Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.