Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

क्या आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं की किसी ख़राब क्वालिटी के फोटो को हाई क्वालिटी फोटो में बदलना कैसे बदलें.

तो इस पोस्ट में हम आपको blur image को HD image में बदलना सिखायेंगे.

इसके लिए हम एक वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसमें आपको हर ख़राब इमेज को अच्छी क्वालिटी में बदलने का सुविधा दिया गया है.

जिओ फ़ोन में फोटो की क्वालिटी को कैसे बढाएं?

Step 1: सबसे पहले आप ब्राउज़र में जाकर Deep Image सर्च करें.

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

उसके बाद पहले रिजल्ट में क्लिक करें और उस वेबसाइट में पहुँच जायेंगे.

यदि आप डायरेक्ट उस वेबसाइट में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://deep-image.ai/

उसके बाद आप deep image वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.

Step 2: सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर आपकर sign up कर लें और फिर आप लॉग इन कर लें.

Sign up के लिए आप sing up with google account से sign up करें या फिर नीचे दिए गए आप्शन से sing up करें

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

(i) your e-mail as login (इसमें आप अपना ईमेल आईडी डालें)
(ii) your password (इस बॉक्स में आप एक password डालें)
(iii) repeat your password (इस बॉक्स में फिर से password को डालें )
(iv) Terms & Conditions and Privacy Policy (इसमें टिक का निशान लगायें )
(v) I’m not a robot (इसमें टिक का निशान लगायें )
(vi) Sign up (अब आप इस बटन पर क्लिक करें)
आपका sign up का प्रोसेस पूरा हो जायेगा अब आप अपने ईमेल आईडी और password डालकर लॉग इन करें.

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Step 3 अब आप लो क्वालिटी के इमेज को हाई क्वालिटी करने के लिए आप वेबसाइट के होम स्क्रीन पर Choose a file to upload पर क्लिक करें.

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Step 4 अब आपको Camera या Gallery सेलेक्ट करने को कहेंगा आप gallery के आप्शन पर क्लिक करें.

Step 5 अब आप अपने जिओ फ़ोन की gallery से कोई भी ख़राब क्वालिटी का फोटो सेलेक्ट कर लें.

Step 6 आपकी इमेज साईट पर अपलोड हो जाएगी उसके बाद कुछ सेटिंग्स लिखेंगी आपको


(i) File name (यहाँ पर इमेज का फाइल नेम लिखा होगा)
(ii) Original Resolution (यहाँ पर इमेज की साइज़ लिखी होगी)

Jio Phone se BLUR Image ko HD banaye3 Jio Phone se BLUR Image ko HD banaye

अब आप पेज को नीचे सरकायेंगे तो और आप्शन दिखेंगे.


(iii) Upscale images (इस आप्शन में आप फोटो को कितना अच्छा बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है आप 4x या 3x पर क्लिक करें)


(iv)Reduce noise (इस को आप on कर दें.)
(v) Remove ortifacts (इस को भी आप on कर दें.)

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

(vi) Enhance Image (अब आप enhance इमेज पर क्लिक करें)
(vii) Send me on email (अब इस पर टिक कर दें जिसे आपके डाले गए ईमेल मेसेज आ जायेगा)

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Step 7: Enhance Image के बटन पर क्लिक करने के बाद थोड़ी देर प्रोसेस होने के बाद आपका फोटो हाई क्वालिटी में बनकर तैयार हो जायेगा.

Jio Phone से BLUR Image को HD बनाएं

Step 8: Download image अब आप इस हाई क्वालिटी इमेज को डाउनलोड कर लें उसके लिए आपको एक आप्शन मिलेगा Download image का उसपर क्लिक करके आसानी से Hd क्वालिटी फोटो डाउनलोड हो जाएगी.


Related Post:

FAQ

क्या जिओ फोन से हाई क्वालिटी फोटो बना सकते हैं?

हाँ बिलकुल बना सकते हैं और मन चाहे क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं.

जिओ फ़ोन में Hd फोटो बनने के लिए कितना पैसा लगेगा?

आपको hd फोटो बनने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा आप बिलकुल फ्री में हाई क्वालिटी फोटो बना बना सकते हैं.