Jio Phone Mein Video Call Kaise Kare

इस पोस्ट में हम Jio Phone Mein Video Call Kaise Kare इसे जुड़ी सारी जानकारी देंगे जिसे आप आसानी से किसी को भी अपने जिओ फ़ोन से विडियो कॉल कर पाएंगे.

Jio Phone Mein Video Call Kaise Kare

Jio Phone Mein Video Call Kaise Kare

आज के समय में विडियो कॉल आम बात हो गयी हैं इसलिए आप भी विडियो कॉल करने की सोच रहे होंगे.

लेकिन आपको नहीं पता है की जिओ मोबाइल से विडियो कॉल कैसे किया जाता है ऐसे में आप न चाहते हुए भी मन बंध कर रख लेते हैं.

लेकिन अब आपको अपना मन बांधने की जरुर नहीं है इस पोस्ट में हम आपको जिओ फ़ोन से दुसरे स्मार्टफोन में कैसे विडियो कॉल करना है इसको step by step बताएँगे.

विडियो कॉल की सुविधा जब से मोबाइल फोन में आया है तब से हर व्यक्ति अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विडियो कॉल करके ही बात करना पसंद करते हैं.

चाहे वो कितनी भी दूरी में रहते हों वो विडियो कॉल के द्वारा एक दुसरे को देख कर बात करते हैं जिसे वो और भी जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.

आप एक जिओ यूजर हैं ये आज के समय में बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि जिओ जब से आया है तब से सभी आम आदमी से लेकर खास आदमी को मोबाइल की दुनिया को मुठी में लाकर रख दिया है.

Jio फ़ोन से दुसरे स्मार्ट फ़ोन में विडियो कॉल कैसे करें

जिओ फ़ोन से किसी दुसरे एंड्राइड फ़ोन में विडियो कॉल करना आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1 दुसरे स्मार्टफ़ोन में JioChat app डाउनलोड करे

अब आप दुसरे स्मार्टफ़ोन में जिओ चैट डाउनलोड करें या किसी रिश्तेदार को विडियो कॉल करना है तो उसे अपने स्मार्टफ़ोन में जिओ चैट डाउनलोड करने को कहें. उसे ओपन करने को कहें.

Step 2 जिओ फ़ोन में JioVideoCall app खोलें

आपके जिओ फोन में JioVideoCall app को खोज कर क्लिक करके खोल लें, आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Recent और दूसरा Contacts, आप कॉन्टेक्ट्स को क्लिक करें.

ध्यान रहे जिस भी व्यक्ति को विडियो कॉल करना है उसका मोबाइल नंबर जिओ फोन में Save कर लें.

Step 3 Jio Phone से Other स्मार्टफोन में विडियो कॉल करे

अब आप अपने फ़ोन में जिओ विडियो कॉल ऐप खोल रखें हैं और कांटेक्ट में जाकर उस नंबर को ढूढे जिस जिओ नंबर में आप विडियो कॉल करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें तुरंत ही विडियो कॉल स्टार्ट हो जायेगा.

ध्यान रहे आपके जिओ फ़ोन में इन्टरनेट को कनेक्ट कर लें अन्यथा आपका विडियो कॉल नहीं हो पायेगा.

Jio Phone में WhatsApp से विडियो कॉल कैसे करे

आप को बता की जिओ फोन व्हाट्सऐप में अब तक कोई अपडेट नहीं आया है की आप विडियो कॉल कर सकें.

आपको इन्टरनेट में काफी सारे blog और Youtube में फेक विडियो मिल जायेंगे जिसमें दवा किया जा रह है की आप Jio Phone में WhatsApp से विडियो कॉल कर सकते हैं.

आप इस सब झांसों में न पड़े यदि इसे जुड़ी कोई भी अपडेट आती है तो हम आपको अपने पोस्ट के माध्यम से जुरूर बताएँगे तब तक इंतज़ार करें.


Related Post: