Jio Phone Mein Free Fire Kaise Download Kare

Jio phone mein free fire kaise download kare इस पोस्ट में हम फ्री फायर गेम डाउनलोड जिओ फोन में कैसे कर सकते हैं और जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम कैसे खेल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

अगर आप भी फ्री फायर गेम के दीवाने हैं और आपके पास जिओ फ़ोन ही है तो यहाँ सही जानकारी मिल जाएगी.

Jio Phone Mein Free Fire Kaise Download Kare

Jio phone mein free fire kaise download kare फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें

हो सकता है आपने कई बार net पर सर्च किया होगा की jio phone में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं या jio phone में free fire कैसे install करें.

तो न देर करते हुए चलिए इसको बिस्तार से जानते हैं ताकि आपका सारे सवालों का जबाब भली भांति मिल जाये.

अभी के समय में सभी के पास ज्यादातर स्मार्टफ़ोन होते हैं और उन फोन में बहुत तरह के मोबाइल गेम खेलने को मिल जाते हैं.

साथ ही स्मार्टफ़ोन यूजर अपने चॉइस के अनुसार कई सारे गेम खेलते रहते हैं और लाइफ को इंजॉय करते हैं.

जब बात आती है Jio Phone की तो यह भी कई हद तक स्मार्टफ़ोन जैसा ही है मगर ये फ़ोन Kai Os ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

इसी वजह से ये एंड्राइड फ़ोन पर चलने वाले ऐप इस फ़ोन नहीं चलते हैं इसमें इनस्टॉल होने वाले ऐप अलग से तैयार किये जाते हैं.

लेकिन जबसे Jio Phone को बाजार में उतारा गया है यह स्मार्टफोन लोगो के बीच काफी पॉपुलर रहा है.

क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता 4G फ़ोन है जो सिर्फ हमे 1500₹ में मिल जाती है.

jio phone में आप whatsapp, Facebook, youtube और jio store में मिलने वाली सारी apps को चला सकते है या फिर install या download कर सकते है.

Kya jio phone me free fire download कर सकते हैं?

हम जो रियलिटी है वो बता रहे जिओ फ़ोन में आप फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं मगर आप जिओ फ़ोन में फ्री फायर गेम को नहीं चला सकते हैं.

क्योंकि free fire game एंड्राइड और ios मोबाइल के लिए बनाया गया है जैसा की ऊपर हमने बताया है जिओ फ़ोन koi os पर चलता है.

इस वजह से आप jio phone में free fire नहीं चला सकते है. यदि आप जिओ फ़ोन में किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके free fire गेम डाउनलोड कर भी लेते है.

पर आप अपने जिओ फ़ोन में free fire गेम को खेल नही सकते है. क्योंकि हमने आप को पहले ही बता दिया है कि jio फ़ोन Kai Os पर चलता है.

Jio phone mein free fire kaise download kare

जिओ फ़ोन में free fire डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा और हमारे बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन का डेटा ऑन करना है.
  • उसके बाद आपको जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करना है और सर्च करना है play store
  • Play store सर्च करने के बाद आप play.google.com लिंक पर क्लिक करके प्लेस्टोर को ओपन करे.
  • उसके बाद आपको play store ओपन होने के बाद आप को सबसे ऊपर सर्च पर क्लिक करना है.
  • अब आप सर्च बार मे free fire लिखकर सर्च करे.
  • सर्च करने के बाद आप को नए पेज में सबसे पहले Garena Free Fire गेम की logo दिखाई देगी.
  • अब आप Free fire गेम logo पर क्लिक करे और नए पेज ओपन होने के बाद install बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप के jio phone में Free Fire डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

Related Post:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.