Jio Phone Me Play Store Download Kaise Kare

Jio Phone me play store download kaise kare

Play store app download and install in jio phone: क्या आप जिओ फोन यूजर हैं और आप अपने जिओ फ़ोन में google play store download करने की सोंच रहे हैं.

Jio Phone Me Play Store Download Kaise Kare?

तो आप इस पोस्ट में बताये गए सारी जानकारी को ध्यान से पढ़े ताकि आपको अपने सवाल का जबाब मिल जाये की Jio Phone me play store download kaise kare.

जानकारी के लिए आपको बता दें की मोबाइल डिवाइस जो आप यूज़ करते हैं वो कोई न कोई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

ठीक उसी प्रकार आपका जिओ फ़ोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला डिवाइस है, वहीं अगर आप स्मार्टफ़ोन की बात करें तो वो Android OS पर चलता हैं.

अब आपको जानना होगा की किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फ़ोन के लिए अलग-अलग App तैयार किया जाता है ताकि वो उस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सके.

जैसा की आपका जिओ फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है और इसके लिए डेवलपर इस OS में चलने वाले App को तैयार करते हैं.

ये App सिर्फ इसी ऑपरेटिंग सिस्टम यानि की जिओ फोन में ही चल सकते हैं अन्य किसी भी OS पर चल ही नहीं सकते हैं क्योंकि इसको जिओ फ़ोन के लिए ही डेवलपर किया गया है.

ठीक इसी प्रकार आप smartphone के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वो भी अपने OS के लिए App डेवलपर करता है.

एंड्राइड के सारे ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाते हैं ये ऐप सिर्फ और सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलते हैं.

जो एंड्राइड डिवाइस में काफी आसानी से चल जाते हैं और तरह तरह के कामो के लिए बहुत सारे ऐप बनाये जाते हैं.

ये ऐप सिर्फ android मोबाइल फोन के लिए ही डिजाईन किये जाते हैं और इसका पूरा सिस्टम ही एंड्राइड फोन के लिए बनाया जाता है.

आपको बता दें की किसी भी तरीके से google प्ले स्टोर के ऐप किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर कभी नहीं चल सकते हैं.

चाहे आपका जिओ फ़ोन हो जिसमें KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है या फिर कोई ओर स्मार्टफ़ोन जिसमें एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है.

Google Play Store क्या है?

आपको बता दें की एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर सबमिट कर दिया जाता है.

एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर में लॉग इन करके कोई कोई भी ऐप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टाल कर सकते हैं.

प्ले स्टोर को google द्वारा बनाया गया है यह google की आपनी सर्विस है जो प्रत्येक एंड्राइड यूजर मोबाइल में पहले से ही मौजूद रहता है.

जैसा की हमने पहले ही बताया की google प्ले स्टोर में सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप मिलते हैं.

ये एप जिओ फ़ोन में बिलकुल काम नहीं करेंगे क्योकि इनका ऑपरेटिंग सिस्टम बिलकुल अलग है.

google प्ले स्टोर में विभिन्न प्रकार के ऐप अलग-अलग केटेगरी में मिल जाते हैं

यदि आप कोई भी ऐप अपने जिओ फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे आप जिओ ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

हालाँकि आपको बहुत ही सिमित मात्रा में यहाँ पर ऐप मिलेंगे लेकिन आपको इंतज़ार करना होगा की कोई भी ऐप कब तक आपके जिओ ऐप स्टोर में उपलब्ध कराया जाता है.

Jio Phone में App डाउनलोड कैसे करें?

जिओ फोन के लिए अपना ऐप स्टोर है जिसे आप जिओ फोन के लिए ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

ये स्टोर आपके जिओ फोन में पहले से ही इनस्टॉल रहता है यहाँ पर आपको लिमिट में ऐप और गेम मिलेंगे लिकिन ये सिर्फ जिओ फोन पर ही चलेंगे.

Step 1: सबसे पहले आप जिओ फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें.

Step 2: यहाँ पर आपको अपने जिओ फ़ोन में मौजूद कई सारी ऐप मिल जाएगी साथ में जिओ स्टोर भी मिलेगा.

Step 3: आप Jio Store पर क्लिक करें जिओ स्टोर खुल जाने पर आपको वहाँ Apps और Games की लिस्ट मिल जाएगी.

Step 4: आप उन ऐप में से जिस भी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसपर टैब करके आसानी से कर सकते हैं.

Step 5: उस ऐप पर क्लिक करने पर आपको नीचे में install का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते हैं.

अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की किस तरह से ऐप अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया जाता है और वो ऐप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया जाता है उसी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा.


Related Post: