Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye जी हाँ आपने सही पढ़ा आज हम इसी के बारे में बिस्तार से जानेगे की अपने फोटो से वीडियो बनाना jio phone me कैसे करें.
जिसमें लोग अपनी फोटो को जोड़ कर विडियो बना रहे हैं और उस बनाये हुए विडियो में कोई भी पोपुलर गाना लगा देते हैं इसके बाद वह एक फूल विडियो बन जाता है
अपने फोटो से बनाये हुए विडियो सोंग को लोग अपने व्हाट्सएप्प या फेसबुक में शेयर कर रहे है और मजा ले रहे हैं.
जिसे उनको वो विडियो पोपुलर हो जाती है और वो धीरे धीरे फेमस भी हो जाते हैं, ये बिलकुल भी नया तरीका है विडियो बनाने का जो कम खर्चे में बन जाता है.
यदि आपके पास भी है जिओ फ़ोन और आप भी जिओ फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं जानना चाहते हैं तो हम आपको बिलकुल आसन तरीके बताएँगे.

जिसे आप अपने जिओ फ़ोन से फोटो जोड़कर हैप्पी बर्थडे विडियो बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिये आपको सारी जानकरी मिल जाएगी.
जिसे आप अपने जिओ फोन से फोटो का विडियो बनाये और उसमे अपना मनपसंद गाना डाल कर सब को चकित कर सकते हैं.
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
Jio phone me video kaise banaye इसके लिए सबसे पहले आप जिओ फ़ोन के इन्टरनेट डेटा ओन या wifi on कर लेना है, जिओ मोबाइल पर इन्टरनेट चालू होने के बाद ब्राउज़र पर चले जायें.
ब्राउज़र में आपको imagetovideo.com वेबसाइट खोल लेना है या फिर इस लिंक पर क्लिक करके भी आप खोल सकते हैं.

अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जिसपर लिखा होगा make a video with Pictures and Music यानि की आप इससे विडियो बना सकते है फोटो दल कर और उसमें गाना भी लगा सकते हैं.
उसके बाद आपको नीचे एक फोटो बना होगा उसमें एक प्लस का निशान होगा उसमें क्लिक कर देना है.

क्लिक करने के बाद कैमरा और गैलरी का ऑप्शन दिखायेगा, आपको गैलरी के ऑप्शन को क्लिक करना है.

अब आपके फ़ोन में पड़े सारे फोटो ओपन हो जायेंगे, उसमें से आपको जिस भी फोटो का विडियो बनाना है उन सारे फोटोज को सेलेक्ट कर लें
अब आपको साउंड जोड़ने का ऑप्शन दिखायेगा जिसे आप कोई भी गाना उस विडियो में जोड़ सकते हैं.

अगला ऑप्शन आएगा की आप उस विडियो में कोई टेक्स्ट डालना चाहते है तो डाल सकते है T लिखे हुए ऑप्शन को क्लिक करके डालें. और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें.

अब कुछ देरी प्रोसेसिंग होगी और आपकी विडियो बनकर तैयार हो जाएगी उसके बाद आपको डाउनलोड करने के लिए कहा जायगा. उसे पहले आप विडियो को एक बार जरुर प्ले करके देख ले फिर उसके बाद डाउनलोड करें.

डाउनलोड करने के बाद ये विडियो आपको फाइल मेनेजर और इंटरनल मेमोरी के अन्दर other में चले जाएँ जहाँ डाउनलोड का ऑप्शन होगा वहीँ पर आपका Jio Phone Me Photo Se Video बनाया हुआ मिल जायेगा.
Video देखकर सीखें जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो कैसे बनायें