JIO PHONE ME NUMBER BLOCK KAISE KARE?

Jio phone me number block kaise kare

हर समय आपके पास अपना मोबाइल फ़ोन रहता है.

दिन भर में काफी सारे फोन कॉल आते हैं.

उनमें से कुछ कॉल को आप बड़े प्यार से उठा कर बातें करते हैं.

लेकिन कुछ कॉल ऐसे होते हैं जो हम उठा नहीं चाहते हैं

ऐसे में हम सोंचते हैं की काश यह कॉल नहीं आया होता या इस नंबर को block किया होता.

कई सारे मोबाइल फ़ोन में ये सुविधा पहले से मौजूद होती है.

लेकिन ऐसे भी फ़ोन हैं जिनमें ये सुविधा नहीं होती है.

उसके लिए हमें किसी app का यूज़ करना पड़ता है.

अगर आप जिओ फ़ोन यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में यह सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.

आप में से काफी सारे जिओ फ़ोन यूजर को यह पता नहीं है की अपने फ़ोन में कॉल ब्लॉक सुविधा है.

जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक करने का ऑप्शन थोड़ा ट्रिकी है. ऐसे में यूजर्स को इसे एक्टिव करने में दिक्कत होती है.

इस तरह से हर जिओ फ़ोन यूजर अपने jio phone me number block kaise kare जानना चाहता है.

अब आपको बताते हैं की कैसे जिओ फ़ोन में कॉल को ब्लॉक करें या किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट करें?

जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करें? Jio phone me number block kaise kare

किसी भी jio phone me contact number block kaise kare इसके लिए हमने बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं जिसे कोई भी यूजर कर सकता है.

स्टेप 1. जिओफ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ चैट (JioChat) खोलें.

Jio phone me number block kaise kare

स्टेप 2. जिओ चैट ऐप खुल जाने के बाद आपको न्यू मैसेज और नीचे दाई ओर ऑप्शन (Option) का बटन मिलेगा. उस ऑप्शन (Option) के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3. जब आप ऑप्शन (Option) के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इसमें से आपको सेटिंग(Setting) पर क्लिक करना है.

Jio phone me number block kaise kare

स्टेप 4. सेटिंग(Setting) पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे ऑप्शन के नीचे सिक्यूरिटी एंड प्राइवेसी (Security and Privacy) पर क्लिक करें.

Jio phone me number block kaise kare

स्टेप 5. सिक्यूरिटी एंड प्राइवेसी (Security and Privacy) पर क्लिक करते ही आपको jio contect block का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Jio phone me number block kaise kare

स्टेप 6. अब आपके स्क्रीन पर आपके फोन का कांटेक्ट लिस्ट खुलकर सामने आ जायेगा.
इसके बाद आप जिस नंबर को अपने जिओ फ़ोन में ब्लॉक करना चाहते हैं यूज़ सेलेक्ट करें और ok पर क्लिक करने के साथ ही वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा. अब जब भी उस नंबर से कॉल करेंगा तो आपका जिओ नंबर busy है कहेगा.

Conclusion: हमे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप सारे अच्छी तरीके से समझ गए होंगे. इस तरीके का इस्तेमाल करेक अपने जिओ फ़ोन में कोई भी नंबर ब्लॉक आसानी से कर पाए होंगे. इसी तरह से जानकारी से पूर्ण और प्रॉब्लम solve करने वाला पोस्ट पढने के लिए हमारे www.hintwebs.com वेबसाइट में आते रहें. धन्यवाद!

More Related Post: