JIO Fiber Kaise Lagwayen | Jio Fiber Ke Plans

JIO Fiber Kaise Lagwayen | Jio Fiber Ke Plans

JIO Fiber Kaise Lagwayen | Isko Lgwane ke Fayade | Jio Fiber Ke Plans

अगर आपको इन्टरनेट का असली मजा लेना है तो Jio Fiber लगवाना चाहिए. जिओ फाइबर में 1 GB प्रति सेकेंड की जबदस्त इन्टरनेट स्पीड मिलती है.

आपको बता दे की अभी जिओ ने एक ऑफर निकाला है की यदि आप जिओ फाइबर लगवाते हैं तो 30 दिनों तक आप बिलकुल फ्री में अनलिमिटेड इन्टरनेट का मजा ले सकते हैं.

तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की jio fiber लगवाने के क्या क्या फायदे होते हैं साथ ही जिओ फाइबर कैसे लगवा सकते हैं.

Jio Fiber के प्लान्स

आप जिओ की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो देखेंगे की 30 दिन का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है.

जिसमें आपको अनलिमिटेड इन्टरनेट मिलेगा इसकी स्पीड 150 MB प्रति सेकेण्ड साथ ही आपको एक 4k सेट टॉप बॉक्स मिलेगा जिसमें 10 Paid OTT App subscription भी होगा.

 Jio Fiber Ke Plans

जिओ फाइबर Plans देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसका मतलब है की सिम्पल टीवी को 4k सेट टॉप बॉक्स की मदद से एक स्मार्ट टीवी बना सकते हैं और उसमें दस ott एप्लीकेशन को बिना किसी सब्सक्रिप्शन लिए बिलकुल फ्री में देख सकते हैं.

उदहारण के लिए Netfilx, Amezon Prime, HotStar, Zee5, Voot, ALT Balaji इसी तरह से टोटल 10 paid एप्लीकेशन इसमें फ्री में मिलेंगे.

  1. My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
  2. Jiofi Password Change
  3. JIO FULL FORM
  4. JIO Group Talk App Feature
  5. How to Port Mobile Number to JIO

जहाँ तक इन्टरनेट की बात है तो इसमें True Unlimited Internet आपको इसमें मिलेगा ऐसा नहीं की 100 GB के बाद स्पीड कम हो जाए बल्कि आप जितना चाहे उतना gb बिलकुल फ्री में यूज़ कर सकते हैं.

30 दिन तक आप इसको बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप चाहे तो 30 दिन के बाद cencel कर सकते हैं आपसे कोई सवाल नहीं पूछा जायेगा और ना ही कोई पैसा लिया जायेगा.

यदि आप इसको आगे चलाना चाहे हैं तो इसके लिए कोई एक जिओ फाइबर प्लान लेना होगा
नीचे आपको सारे प्लान की लिस्ट दी हुई है.

या फिर जिओ की वेबसाइट में जाकर देख सकते इसे देख कर अपना फैसला कर सकते हैं.

Jio Fiber कैसे लगवायें?

इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो आप आस-पास के जिओ ऑफिस में जाकर एक फॉर्म फिल करना होगा.

इसके बाद आपके पते पर जिओ एजेंट आयेंगे जो जिओ फाइबर इनस्टॉल कर देंगे.

दूसरा तरीका है की आप जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर Book Now में क्लिक करके ऑनलाइन भी ऑडर कर सकते हैं.

बुक नाउ पर क्लिक करके आप एक दुसरे पेज में चले जायेंगे जिसमें आपको एक छोटा सा फॉर्म फील करना है

फॉर्म में पहले अपना नाम डालें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें उसके बाद I accept terms & conditions पर टिक कर दें. फिर Generate OTP पर क्लिक करें.

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एड्रेस add करना है इसके लिए Add Manualy पर क्लिक करें. या फिर आप Use my courent location पर क्लिक करके भी अपना एड्रेस डाल सकते हैं.

जैसे ही आप Add Manualy में क्लिक करेंगे तो आपके सामने अपने एड्रेस की डिटेल्स डालने के लिए कहेंगा पहले आप अपना पिन code डाल दें उसके आप अपना अपार्टमेंट या सोसाइटी का डाल दें.

इसके बाद आपको प्लेट, ऑफिस, बिल्डिंग या प्लोट का नंबर डाल देना है. आप कंपनी हैं या indivisual वो चुन लें.

इसके बाद अपना valid ईमेल आईडी डाल दें. उसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

अब आपके स्क्रीन पर Coming to your area soon लिखा हुआ आ जायेगा यानि की आपकी request ले ली गयी है. आपके दिए गए पते पर जिओ की ओर से आपकर जिओ फाइबर इंस्टाल कर दिया जायेगा.

ऑनलाइन में इंस्टाल होने में वक्त लग सकता है लेकीन यदि आप आप पास के जिओ ऑफिस जाकर इंस्टाल के लिए रिक्वेस्ट करके हैं तो 1 से 2 घंटे के अन्दर जिओ फाइबर इंस्टाल कर दिया जायेगा.

Jio Fiber रिचार्ज कैसे करें?

जैसे आप किसी भी जिओ नंबर को रिचार्ज करते हैं myjio app से और वहीँ से आप उसका डेटा यूज़ चेक करते हैं.

वैसे ही जिओ फाइबर का भी एक नंबर होता है जिसको आप myjio ऐप के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं.

साथ ही उसका डेटा यूज़ भी देख सकते हैं और अपने प्लान की डिटेल्स भी देख सकते हैं.

तो इस तरह से आप बिना किसी पैसा खर्च किये हुए अनलिमिटेड इन्टरनेट का मजा उठा सकते हैं.