
Jio Calling Problem बहुत सारे लोगों को आती हैं. इसको लेकर लोगों ने शिकायत भी करते हैं पर उन्हें इसका सही से Call Not Connecting Problem solve की जानकारी नहीं मिल पाती है.
Jio सिम से फ़ोन नहीं लग रहा होता है ये बहुत ही साधारण समस्या है जो किसी भी मोबाइल यूजर के साथ ये प्रॉब्लम हो सकता है.
जिओ कालिंग प्रॉब्लम को solve करने के लिए इस पोस्ट को आपके लिए लिखे हैं यहाँ पर हम Calling Problem को जड़ से ख़त्म करने का प्रयास किया है ताकि Jio Voice Not Working से आपको छुटकारा मिल सके.
बिलकुल न देर करते हुए आइये स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की किस प्रकार से इन समस्या से निजात पाया जा सकता है.
Jio Calling Problem | Ended Problem Solved
यदि आपके मोबाइल फ़ोन में कॉल ended का प्रॉब्लम आता है जब आप किसी को कॉल करते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पहला ट्रिक है उसे फ्लो करें.
स्टेप 1 सबसे पहले आपको फ़ोन के कॉल डायल को खोल लें
स्टेप 2 टाइपिंग पैड को खोल के एक ussd code डायल करना है #31#
स्टेप 3 और जिस सिम से कॉल करते हैं उसे कॉल कर देना है
उसके बाद एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमे लिखा रहेगा Outgoing Caller ID Service has been disabled. यदि आपके फ़ोन में ये मैसेज आ रहा है तो आपका फ़ोन सही है.
अब आपको अगला सेटिंग करना है उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.
स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के settings में जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अगले स्लाइड में sim cards & mobile networks के ऑप्शन में जाना है.
स्टेप 3 अगले पेज में आपको जिस नंबर से आप कॉल करते हैं उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 अगले स्क्रीन में आपको Preferred network type में क्लिक करना है.
स्टेप 5 अब आपके सामने पेज आएगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे Prefer LTE, Prefer 3G, 2G Only इन में से आपको हमेशा Prefer LTE पे ही सेलेक्ट करके रखना है.
और एक बात आप ध्यान दे पीछे आपको एक ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर VoLTE enabled
में आपको हमेशा on करके रखना हैं.
ठीक उसके नीचे ही एक और ऑप्शन होगा जो है Data Roaming का उसमे क्लिक करना है उसमे तीन ऑप्शन होंगे जिसमे से आपको Always में सेट कर देना है.
इन सारे settings करने के बाद आपको काफी सारी प्रॉब्लम solve हो जायेंगी और कॉल करने में समस्या या इन्टरनेट चलाने में प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी.
Fix Incoming and Outgoing Call Problem In JIO
अगल आपके जिओ सिम में कालिंग सही से नहीं हो पाती है तो आपको बड़ी दिक्कत आती है incoming calls और Outgoing Call में तो ये सिंपल सा सेटिंग करके solve कर सकते हैं.
स्टेप 1 आपको पहले फ़ोन settings में जाना है
स्टेप 2 अब आपको System apps के ऑप्शन में जाना है.
स्टेप 3 आपके स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन आ जायेंगे उसमे से call settings में क्लिक करना है.
स्टेप 4 अगले पेज में आपको Advaned settings में जाना है.
स्टेप 5 अब आपको और एक स्क्रीन खुल कर आएगा जिसमे आपको Call Barring के ऑप्शन में जाना है यहाँ पर अपने कॉल करने वाला सिम सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद reading settings होगी और यहाँ पर किसी भी ऑप्शन में ON दिखता है तो उस Off कर दें.
फिर से आपको settings के पेज पर चले जाना है और
स्टेप 1 Sim cards & mobile networks के ऑप्शन में जाना है
स्टेप 2 अपना सिम सेलेक्ट कर लेना है
स्टेप 3 अब आपको Mobile networks में क्लिक करना है.
यदि आपका Automatically select network on है तो उसे ऑफ कर देना है और आपके सामने पॉपअप मैसेज आएगा choose network manually आपको next में क्लिक करना है अब turns off mobile data में ok करना है. अब आपके आपस पास के सारे नेटवर्क की सर्चिंग होगी और सारे नेटवर्क की लिस्ट आपके स्क्रीन पर होगी.
जिस भी सिम से आप कॉल करते हैं उसके अनुसार जो नेटवर्क फिट बैठता है उस नेटवर्क को चुन लें अब आपके फोन में नेटवर्क सही से आने लगेगा और calling problem solve हो जाएगी.