How to Set Caller Tune in Jio Jio Caller Tune Kaise Set Kare: फ्री Jio Caller Tune से लेकर फ्री इन्टरनेट डेटा देने तक Reliance Jio ने हमारे स्मार्टफ़ोन के इस्तेमाल करने के तरीके को बदल दिया है.
सस्ते इन्टरनेट डेटा, कंटेंट से भरपूर Apps का समूचा ग्रुप और फ्री एसएमएस से लेकर फ्री विडियो कॉल तक, जिओ हमारे स्मार्टफ़ोन के अनुभव को बदलने के लिए सब कुछ कर रहा है.
आप में से बहुत लोग अभी नहीं जानते हैं की Jio free Caller Tune सेवा (Jio Tune) भी प्रदान करता है, जिसे बिना किसी फीस दिए फ्री में यूज़ किया जा सकता है.
Jio Tune के साथ आप अपने मन पसंद गाने को अपनी कॉलर ट्यून के रूप में कर सकते हैं, 4 लाख से अधिक गानों के लिस्ट से सेट कर सकते हैं.
Jio Caller Tune को आप तीन तरीकों से एक्टिव कर सकते हैं:
- MyJio App के द्वारा
- मैसेज भेजकर
- Jio Saavn Music एप्प
- Jio नंबर यूजर्स से कॉपी करके
How to set caller tune in Jio by MyJio App
MyJio App लगभग सभी जिओ सिम यूजर के के मोबाइल में होता ही है. इस एप के द्वारा आप बिलकुल मुफ्त में आसानी से jio caller tune लगा सकते हैं.
कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको किसी भी तरह की ओर एप इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है. आपको बस MyJio App में जाकर कुछ स्टेप्स करने हैं और आप हेल्लो ट्यून सेट हो जायेगा.
इस एप में आप बिलकुल लेटेस्ट गाने को भी अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं. नीचे हमने आपकी सुविधा के लिए बिलकुल step by step बताएं हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें.
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio App इनस्टॉल करे.
Step 2: इसके बाद ऊपर की तरफ Left Side में Menu के Option पर Click करे।.
Step 4: अब सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे है। इनमे से Jio Tunes वाले Option को सेलेक्ट करे.
Step 5: अब आपको नए पेज में बहुत सारे Songs दिखाई देंगे. इनमे Song वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे. अब आपके सामने Songs की लिस्ट आ जाएगी.
Step 6: आपको जो भी Caller Tune लगानी है, उस Song को सर्च करने के बाद Song के सामने वाले Set as Jio Tune वाले ऑप्शन को क्लिक करें.
Step 7: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Success का message दिखाई देगा. आप नीचे Done के बटन पर क्लिक करें. आपका Caller Tune Activate हो जायेगा.
Jio Hello Tune SMS ke Dawara Kaise Lagaye
ये Jio Tune सेट करने का तरीका सबसे बेसिक है, आपको केवल अपने जिओ नंबर पर SMS भेजना होगा और आप Jio caller tune को फ्री में सेट करना होगा.
तो हम और समय बर्बाद ना करते हुए आइये जानते हैं आपको क्या करना है. इस प्रक्रिया का उपयोग करने के लिए Jio द्वारा दिया गया JT to 56789 कोड के साथ एसएमएस भेजकर कॉलर ट्यून सेट करना होता है
इसके बाद आपसे गाने के विषय में पूछा जायेगा. आप 1. Bollywood, 2. Regional, 3. International में से कोई एक केटेगरी पसंद कर उस केटेगरी का नंबर लिखकर भेजें.
अब आपके सामने 1. Song of The Day 2. Top 10 Song 3. Popular Songs का ऑप्शन आएगा.
इसमें से कोई एक को चुनकर उसका नंबर भेजे, अब एक मैसेज आएगा उसमें पुरे गानों की लिस्ट होगी उनमें अपनी पसंद के गाने के आगे लगे नंबर को लिखकर भेजे दें.
जिओ की तरफ से उस गाने को Jio Caller Tune आपके मोबाइल सेट करने की सहमती मागेगा.
आप Y लिखकर इसकी पुष्टि कर दें, अब जिओ आपको कॉलर ट्यून सर्विस की और से पुष्टिकरण का मैसेज भेजेगा. इसके बाद आपका Jio caller tune आधे घंटे के अन्दर एक्टिव हो जायेगा.
SMS के द्वारा दुसरे तरीके से Jio Caller Tune सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको 56789 पर SMS भेजना होगा और कोई भी नया हिन्दी मूवी का गाना सेट कर सकते हैं.
स्टेप 1. पहले चरण में आपको मूवी का नाम 56789 नंबर पर भेजना होगा, जैसे पहले MOVIE लिखे सभी अक्षर बड़े होने चाहिए, फिर स्पेस दें, अब मूवी का नाम बड़े अक्षरों में लिखें और 56789 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 2. एक बार जब आप मूवी का नाम भेज देंगे, आपको उस मूवी के गानों को पूरी लिस्ट प्राप्त होगी. उस लिस्ट में से आपके पसंद के गाने के आगे लगे नंबर को भेजें.
स्टेप 3. इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा गाने को कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा.
स्टेप 4. जैसे ही आप अपनी पसंद के गाने को भेजते हैं, आपका jio caller tune आपके मोबाइल में बिना किसी शुल्क के एक्टिव कर दिया जायेगा.
How to Copy Jio Caller Tune With (*) Star Button
यदि आपको किसी Jio hello tune number की Jio Caller Tune पसंद आती है और आप उसे जिओ नंबर की कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो दिए गए स्टेप को करें:
उस व्यक्ति को अपने जिओ नंबर से call करें जब उसकी कॉलर ट्यून आपके मोबाइल में सुनाई दे तो अपने नंबर स्क्रीन पर * स्टार को दबाएँ.
अब आपको जिओ को तरफ से Caller Tune सेट करने के लिए अनुमति मागेगा, आपको Y लिखकर भेजना है.
आपका Jio Caller Tune सर्विस सेट होने पर आपको कन्फर्म वाला sms भेज देगा.
How to set caller tune in Jio by Jiosaavn Music App
सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर Jio Saavn Music App डाउनलोड करें. यदि आप अभी भी पुराने जिओ music एप्प कर उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसे जल्दी से अपडेट कर ले.
अब आप अपने My Jio अकाउंट के डिटेल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
इसके बाद उस गाने को खोजें और चुने जिसे आप Caller Tune के रूप में अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं.
आपके के सामने एक पॉप उप खुलेगा जिसमें ‘Set as Jio Tune’ लिखा होगा उस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको उस गाने का प्रीव्यू सुनने को मिलेगा, यदि आप उस गाने से संतुष्ट है तो आप ‘Set as Jio Tune’ पर क्लिक करके इसकी पुष्टि करें.
कुछ देर के बाद ही आपको जिओ की तरफ से एक्टिवेशन कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा और आपका जिओ हेल्लो tune सेट हो जायेगा.