
राशन कार्ड झारखण्ड 2021 ऑनलाइन | Jharkhand ration card apply online | राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म | झारखंड राशन कार्ड आवेदन करने का तरीका
Jharkhand Ration Card Online Apply
Jharkhand Ration Card Online Apply करना चाहते हैं तो ये आज के समय में राशन कार्ड (Rashan Card) के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है.
क्योंकि यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो गयी जिसे आप घर बैठे ही इन्टरनेट के द्वारा राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
पहले की अपेक्षा ये प्रक्रिया काफी जल्दी हो गया है जैसे आप आवेदन करते हैं तुरंत ही आपका कार्ड बन कर आ जाता है.
इस ration card के द्वारा झारखण्ड के गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले व्यक्तियों को सरकार राशन से खाने की वस्तु जैसे चावल, गेहूं, चीनी, दाल, केरोसिन इत्यादि बिलकुल कम दामों में खरीदने के लिए उपलब्ध कराती है.
राशन कार्ड को आप सरकार द्वार चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में दर्शा कर आप उन योजनाओं का भरपूर लाभ ले सकते हैं.
झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म
आपको बता दें की Rashan Card राज्य के खाद्य विभाग के माध्यम से जारी किया जाता है. अगर आप अब तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किये हैं.
या फिर अपने बने हुए राशन कार्ड में घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं इसके लिए आपको आहार झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट खोल कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इस आवेदन में आप तीन तरह के कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं जैसे बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय कार्ड इसमें से आप किस केटेगरी में आते वही श्रेणी में अप्लाई कीजिये.
आपके द्वारा अप्लाई किये गए कार्ड श्रेणी को जाँचने के लिए डीएसओ को नियुक्त किया है जो जाँच के बाद आपका कार्ड बनाने की और प्रोसेस होता है.
झारखण्ड राशन कार्ड के लाभ
राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को राशन की सामग्री जैसे अनाज, चीनी, मिट्टी का तेल सस्ते दामों मुहाया कराया जाता है.
इस कार्ड को सरकार के मान्यता दी है की इसे नागरिकों की एक पहचान पत्र के रूप भी इस्तमाल किया जा सकता है.
राशन कार्ड के द्वारा आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा सकते हैं.
इसके द्वारा आप सरकारी अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे अधिवास, पेंशन के लिए आवेदन, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और पैन कार्ड आदि बनाया जा सकता है.
राशन कार्ड के जरिये आप बिजली कनेक्शन भी ले सकते हैं.
ये कार्ड एक सरकारी प्रमाण पत्र है जो राज्य के नागरिकों को उनके लाभ के लिए उपलब्ध कराया जाता है.
कार्ड के प्रकार के आधार पर गरीबी रेखा के निचले स्तर के लोगों को आवास के लिए अग्रिम राशि दी जाता है.
राशन कार्ड व्यक्ति के आर्थिक स्थिति को देखते हुए अलग-अलग कार्ड जारी किया जाता है.
झारखण्ड राशन कार्ड Rashan Card के प्रकार
APL Ration Card – सरकार एपीएल राशन कार्ड ऐसे व्यक्तियों को जारी करती है जो गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर आर्थिक स्थिति है. उन नागरिकों को एपीएल की श्रेणी में रखा जाता है. यदि आपकी जीवन यापन की स्थिति ऐसी है तो आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
BPL Ration Card – बीपीएल राशन कार्ड राज्य के ऐसे व्यक्तियों को जारी किया जाता है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आपना जीवन व्यतीत करते हैं. सरकार इसके लिए एक नियम बनाई है जिसमें की उस परिवार की वार्षिक आय 10000 रुपये से नीचे होनी आवश्यक है तभी वो बीपीएल राशन कार्ड का हकदार माना जायेगा.
AAY Ration Card – यह कार्ड उन व्यक्तियों के लिए है जो बिलकुल गरीब है जिनके पा अपना कुछ भी नहीं है ऐसे नागरिकों को सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड उपलब्ध कराती है. AAY राशन कार्ड पीले रंग के होते हैं.
Ration Card झारखण्ड के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक का खाता
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल या पानी का बिल
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Jharkhan Ration Card Online Apply
Step 1 आहार झारखण्ड वेबसाइट खोलें
सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार की खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Step 2 ऑनलाइन आवेदन खोलें

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज आपके स्क्रीन पर आ जायेगा, इसमें आपक बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करना है आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा उसमें आप ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
Step 3 राशन कार्ड नियमावली को देखें
इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड आवेदन करने की नियमावली खुल जाएगी जिसमें आपको जिस भी तरह की अपने राशन कार्ड के लिए बदलाव या नए कार्ड बनवाना चाहते है वो सारी नियम लिखी होगी.

अब आप सबसे नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें.
Step 3 ERCMS अनुरोध करें.
अब आप अगले पेज पर चले जायेंगे जहाँ पर आपको किस बिषय में आपको अपना राशन कार्ड सुधार करवाना है या नया बनवाना है वो सब चुन सकते है. इसमें आपको

(i) परिवार के सदस्य को जोड़ना
(ii) कार्ड का प्रकार बदलना
(iii) डीलर बदलना
(iv) परिवार के सदस्य को हटाना
(v) मुखिया परिवर्तन
(vi) मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
(vii) सदस्य का नाम परिवर्तन
(viii) नया राशन कार्ड के लिए आवेदन
(ix) राशन कार्ड सरेंडर
इन सारे ऑप्शन में से आपको यदि नया कार्ड बनवाना है तो नया राशन कार्ड के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
Step 4 ERCMS के माध्यम से नया राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया
अब आपके स्कीन पर नया राशन कार्ड आवेदन करने की पूरी जानकारी लिखी होगी. उसमें आपको कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में step by step प्रक्रिया बताया गया हैं ये सब चाहे तो पढ़ सकते हैं उसके बाद नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें.
Step 5 Request for: Add Ration
इसके बाद आपके स्क्रीन पर पेज खुलेगा जिसमें आपको Registration Number डालने को कहा जायेगा यदि आप है तो डाल दें यदि नहीं है तो आप ऊपर लिखे Click here पर जाएँ ओर उसमें आपको एक स्लॉट बुक करना होगा इसके लिए आप

(i) सबसे पहले आप Slot Timing सलेक्ट करें
(ii) अपना मोबाइल नंबर डालें
(iii) Captcha कोड डालें और submit बटन को क्लिक करने

अब आप ऊपर में स्लॉट बुकिंग में मिले हुए Registration Number को डाले और अपना मोबाइल नंबर डालें. मोबाइल नंबर डालने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 6 Jharkhand राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
आपके सामने नए राशन कार्ड अप्लाई के लिए एक फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आप अपनी निजी जानकारी सही सही भर दें.
सभी जानकारी सही से भरने के बाद आप नीचे Submit के बटन पर क्लिक कर दें.
Step 7 Otp और रसीद संख्या
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल फोन में एक OTP (One Time Password) आएगा उसे डालें उसके बाद जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे आपको आवेदन जमा हो जायेगा. अब आपको इस आवेदन को प्रिंट आउट निकल लें.
अब आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने जिले के डीएसओ कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर दें.
Jharkhand Ration Card Status कैसे करें
झारखण्ड नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
इसे आप घर बैठे जान पाएंगे की आप आवेदन कहाँ तक पहुंचा है और बन भी रह हैं की नहीं ये सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Step 1 आहार पोर्टल खोलें.
आप आहार झारखण्ड पोर्टल की वेबसाइट को खोलें और खुल जाने के बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा उस पर डिटेल्स डाल दें.
- Enter Rationcard No. (नया कार्ड आवेदक इसे छोड़ दें )
- Enter Acknowlwdgement No (आवेदन जमा करने के बाद जो रसीद में नंबर मिला है उसे डालें)
- Mobile Number
- Activity (किस चीज के लिए आप स्टेट्स देखना चाहते हैं वो चुने)
- Captcha (केप्चा कोड डालें)
- Check Status (चेक स्टेटस पर क्लिक करें)
अब आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा अप्लाई किये गए फॉर्म की स्थिति दिखाई देगी.
इस तरह से आप आसानी से घर बैठे झारखण्ड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से सारी जानकारी मिली होगी. धन्यवाद!