
इस पोस्ट में हम बात करेंगे jharkhand employment exchange registration कैसे करें. यदि आप अपने से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी.
यदि आप एक्सचेंज ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफिस में जाना होगा और फॉर्म फिल करके अपने डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा.
jharkhand berojgari bhatta 2020 ऑनलाइन करने के लिए आपको क्या करना होगा यानि की क्या क्या डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा, फॉर्म कैसे भरना है ये सब सारी चीजें इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप हम बतायेंगे.
आप सभी छात्रों जो बेरोजगार है या जॉब्स की तलाश में हैं उन्हें जरुर से jharkhand rojgari में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में सरकार रोजगार भत्ता भी यहाँ दे सकती है.
यदि आपका झारखण्ड रोजगार नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन किया हुआ रहता ही तो आने वाले दिनों में सरकार जब भी कोई vacancy निकलती या रोजगार भत्ता देने की योजना निकलती है तो आपको नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है अन्यता इसका लाभ आप नहीं उठा सकते हैं.
रोजगार नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन के द्वारा ही आपकी सारी डिटेल्स सरकार के पास पहुच पाएगी अन्यथा नहीं.
तो आईये जानते हैं की jharkhand employment exchange में registration कैसे करें.
1. सबसे पहले इस दिए गए लिंक को क्लिक करके आप झारखण्ड रोजगार नियोजनालय के ऑफिसियल वेबसाइट में जायें. या फिर अपने ब्राउज़र http://www.jharkhandrojgar.nic.in/ टाइप करें.

2 झारखण्ड रोजगार नियोजनालय का वेबसाइट खुल पर आपके सामने ऊपर की ओर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. उसमे से आपको New Job Seekar में क्लिक करना है.
3. अब एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना सारा डिटेल्स भरना है.

District: इसमें आप अपना जिला का नाम भरें
Excgange: यहाँ पर अपने जिला के employment exchange का नाम सेलेक्ट करें
Aadhar No: यहाँ अपना आधार नंबर डालें
First Name/ MiddleName/ Last Name: इन बॉक्स में आप अपने नाम को भरना है जैसे आपका नाम है मान लीजिये राम कुमार शर्मा तो first name में राम उसके बाद middle name में कुमार और last name में शर्मा लिखें.
Father Name: इस बॉक्स में अपने पिताजी का नाम लिखें, आपके सर्टिफिकेट में जैसा नाम है वैसा ही लिखे.
DOB(Date of Birth): सर्टिफिकेट के अनुसार अपना जन्म तिथि भरें.
Email ID: यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो डालें .
Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर डाले जो चालू हो.
Gender: Male ya Female
Marttal Status: शादी किये है या नहीं किये हैं ये डाले (Married ya Unmarried)
Religion: अपना धर्म का नाम लिखें.
Urban/ Rural: अर्बन मतलब की शहरी और रूरल का मतलब है ग्रामीण इनमे से आप कहाँ रहते हैं.
Caste: यहाँ पर अपना जाति का नाम लिखें.
Mother Name: अपनी माताजी का नाम लिखें
Spouse Name: स्पाउस का मतलब है जीवनसाथी, पति या पत्नी, यदि आपने शादी कर ली है तो पति या पत्नी का नाम लिखें.
Address of Communication: यहाँ पर आपका वो पता भरें जिसे आपको लैटर द्वारा सम्पर्क किया जा सके.
Qualification Details: Qualification क्या डिग्री है आपके पास वो भरना है/ Exam Passed/ Stream/ Passing Year – कौन से साल आप पास किये हैं/ Percent – कितना प्रतिशत मार्क्स मिला है
इसके बाद आपको एक अपने लिए अकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको सबसे पहले UserID अपना डाले कोई डाल सकते हैं जैसे अपने नाम या और कुछ उसके बाद एक स्ट्रोंग पासवर्ड डालें और फिर कन्फर्म पासवर्ड में फिर से वही पासवर्ड डालें.
जब भी आप इस साईट में लॉग इन करेंगे तो यही यूजर id और पासवर्ड आपसे माँगा जायेगा. तो इसे कहीं लिख कर रख ले या याद कर लें.
इसके बाद I agree का पालिसी में दोनों बॉक्स को टिक करें और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही सबमिट करेंगे आपके सामने और एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमें आपको experince डिटेल्स भरने के लिए कहा जएगा यदि आपका वर्क एक्सपीरियंस है तो इसे भर दें.

उसके बाद सेलरी के बारे में पूछा जायेगा की आपको पिछले वाले जॉब में कितना सेलरी लिया जाता था.
अगले बॉक्स में आपके Language Details के बारे में भरना होगा की आप कौन कौन सी भाषा जानते हैं.
उसके बाद i agree में टिक करना है और नीचे लिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने registration confirmation का पेज खुलेगा जिसमे आपको registration नंबर मिल जायेगा और यूजर id मिल जायेगा.

Photo upload में आपको अब एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो अपलोड करना है नीचे दिए गए choose file में क्लिक करके अपने कंप्यूटर से अपना फोटो ले लेना है और डाल देना है
इसमें आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड का भी मिलता है आप यदि डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं ये सब करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें.