Jharbhoomi | झारखण्ड भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें

Jharbhoomi

इस पोस्ट में झारभूमि Jharbhoomi के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है उसे पहले जान ले की आखिर झारभूमि क्या है इसका मतलब है की हमारे पास जितनी भी जमीन होती है उसे सरकार रिकॉर्ड के रूप में रखती है.

जिसे यह पता चले की उस भूमि का मालिक कौन है उसकी कितनी जमीन है उसका भू नक्शा, खाता नंबर, जमाबंदी नकल, खसरा नंबर इत्यादि उस  रिकॉर्ड में दर्ज किये जाते हैं और वो सारा रिकॉर्ड सरकारी दफ्तर में कागजातों में रखा जाता है.

लेकिन दफ्तर में रखे हुए इन कागजातों के अच्छे से न रख रखाव की वजह से काफी सारे रिकॉर्ड चूहे या दीमक खा जाते थे जिसे इन रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी भारी पड़ रही थी.

इसलिए सरकार ने पैसला लिया की भूमि के सारे रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जाए यानि जमीन के सारे कागजातों को डिजिटल करके कंप्यूटर में उपलोड कर देना और ऐसा ही किया गया.

चूँकि भारत सरकार ने राष्ट्रिय भूमि रिकॉर्ड (bhoomi record) आधुनिकीकरण कार्यक्रम (National Land Records Modernisation Program – NLRMP) शुरू किया है, इसलिए भूमि के विवरण के प्रबंधन की पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित हो गई है. 

अन्य भारतीय राज्य की तरह, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से झारखंड का राजस्व और भूमि सुधार विभाग अपने ऑनलाइन पोर्टल झारभूमि (Jharbhoomi) बनाया है. इस वेबसाइट का प्राथमिक उद्देश्य राज्य के नागरिकों को भूमि रिकॉर्ड विवरण प्रदान करना है।

अब आप Jharbhoomi में ऑनलाइन जाकर अपना सारा bhumi रिकॉर्ड, भू नक्शा झारखण्ड आसानी से देख सकते हैं.

Jharbhoomi का मुख्य उद्देश्य

  • इस वेबसाइट के द्वारा  इसमें नागरिक झारखण्ड अपना खाता नंबर दर्ज करके अपने भूमि का सारा रिकॉर्ड की जानकारी ले सकते हैं.
  • लोग अपनी जमाबंदी नकल खसरा नंबर पूरी जानकरी ऑनलाइन देख सकते हैं.
  • अपनी भूमि का कर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
  • राजस्व और रजिस्ट्री रिकॉर्ड का पूरी तरह से डिजिटल करना.
  • योजनाओं और परियोजनाओं के लिए भूमि का हस्तांतरण.
  • राजस्व और रजिस्ट्री रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण.
  • भूमि का ऑनलाइन उत्परिवर्तन.
  • भूमि कर का ऑनलाइन भुगतान.
  • भूमि- या संपत्ति से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ रोकथाम.

Jharbhoomi ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कैसे करें (Online Mutation Jharkhand)

सबसे पहले आप jharbhumi के अधिकारिक पोर्टल पर जाएँ और “Online Application” के ऑप्शन पर क्लिक करें. https://jharbhoomi.nic.in/

Jharbhoomi

अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा जो इस वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद ही आप कुछ काम कर पाएंगे.

अकाउंट बनाना आसन है बस आप Registration के बटन पर क्लिक करें और पेज खुलेगा जिसमे आपके बारे सारी जानकारी डालनी है.

  • आपको बता दे इस फॉर्म में क्या क्या डालना है
  • उपयोगकर्ता अपना पूरा नाम लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर
  • उपयोगकर्ता अपना ईमेल लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना पासवर्ड
  • उपयोगकर्ता अपना पासवर्ड पुनः लिखे,कन्फर्म पासवर्ड ओर पासवर्ड समान होंगा
  • उपयोगकर्ता अपना सुरक्षा कोड लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना पता लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना शहर का नाम लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना जिला का नाम लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना राज्य का नाम लिखे
  • उपयोगकर्ता अपना पिन कोड लिखे
  • अब Register Now बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आप अगले पेज पर डाल दें.

इसके बाद आप लॉग इन करें और आपने जो यूजर आईडी और पासवर्ड डाले

लॉग इन हो जाने के बाद आपके स्क्रीन पर पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना Dirstrict नाम और cricle name चुने और नीचे Apply New Mutation के बटन पर क्लिक करें.

jharbhumi Jharbhoomi

इसके बाद आपको नया पेज में ले जायेगा जिसमे Mutation Type पूछा जायेगा. आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन ले या फिर On Application को चुने.

अब नए पेज में एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी सही सही डाल देनी है उसके बाद Save Draft पर क्लिक करें.

अब आपको डॉक्यूमेंट डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको डॉक्यूमेंट नंबर (रजिस्ट्री करने समय जो नंबर मिला है), डॉक्यूमेंट डेट (रजिस्ट्री करने का तारीख), amount, court name (जहाँ रजिस्ट्री हुआ है), अब seve as a draft & next के बटन पर क्लिक करें.

नए पेज ओपन होगा जिसमे buyer details पूछा जाएगा जो खरीद रहा है जमीन उसका डिटेल्स डालना है और seve as a draft & next के बटन पर क्लिक करें.

अब seller name पूछा जायेगा जिसमे आप जमीन बेचने वाले का नाम और उसका जानकारी भरें.

अब आपके सामने म्युटेशन (Mutation) का फॉर्म ओपन होगा जिसे आप सावधानी पूर्वक सही-सही भरें. उसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन आयेगा जिसमे आप सारा डॉक्यूमेंट को pdf में करके अपलोड कर दे

अब save बटन पर क्लिक करें.

सेव हो जाने के बाद नीचे View Details पर क्लिक करें और अपने द्वारा भरे गए सारे जानकारी को जाँच ले उसी के बगल में Get Ricipt पर क्लिक करे जिसमे आपको एक रसीद प्राप्त होगा उस recipt और उपलोड किये गए सारे डाक्यूमेंट्स को साथ में लेकर अंचल कार्यालय में जाएँ वहाँ पर डॉक्यूमेंट और रिसिप्ट को जमा कर दें. अब आपका दाखिल ख़ारिज हो जायेगा.

रजिस्टर- 2 के रूप में कैसे रजिस्टर करें

झारभूमि (Jharbhoomi)के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और खाता और रजिस्टर-II देखें, यह पर क्लिक करें. 

अब आप “रजिस्टर 2” चुनें और आवश्यक जानकारी भरें.

आपको जिन विवरणों को प्रदान करने की आवश्यकता है, उनमें जिले का नाम, क्षेत्र का नाम, भूमि का प्रकार और खाता संख्या शामिल हैं.

अपने प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बटन “रजिस्टर 2” पर क्लिक करें.

लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे पता करें

झारभूमि के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

अपना खाता ऑनलाइन देखने के लिए “अपना खाता” पर क्लिक करें.

अब आपके सामने स्क्रीन पर दिख रहे नक्शे में से अपना जिला चुकार क्लिक करें.

इसके बाद चुने हुए जिले का नक्शा आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्क्रीन पर दिख रहे ब्लॉक में से अपना ब्लॉक का नाम चुने.

आपको एक ऐसे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा और ड्रॉपडाउन मेनू से भूमि का प्रकार चुनना होगा.

आप मौजा नाम, मौजा के अनुसार खेसरा नंबर, खाता संख्या या खाता धारक के नाम से देख या खोज सकते हैं.

ऊपर दिए गए चीजों में से किसी का चयन करने के बाद, “खोज” बटन पर क्लिक करें.

राजस्व रिकॉर्ड विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अपने भूमि का खेसरा विवरण कैसे देखें

इसके लिए आप झारभूमि के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.

अब आप स्क्रीन पर दिख रहे खेसरा डिटेल्स (Khesra Details) पर क्लिक करें.

अब आप खेसरा नंबर के साथ आवश्यक डिटेल्स भरें और “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक करें.

रजिस्टर- 2 के रूप में कैसे रजिस्टर करें

झारभूमि (Jharbhoomi)के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं और खाता और रजिस्टर-II देखें, यह पर क्लिक करें. 

अब आप “रजिस्टर 2” चुनें और आवश्यक जानकारी भरें.

आपको जिन विवरणों को प्रदान करने की आवश्यकता है, उनमें जिले का नाम, क्षेत्र का नाम, भूमि का प्रकार और खाता संख्या शामिल हैं.

अपने प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बटन “रजिस्टर 2” पर क्लिक करें.

भूमि जानकारी या Land Record ऑनलाइन कैसे पता करें

झारभूमि के आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

अपना खाता ऑनलाइन देखने के लिए “अपना खाता” पर क्लिक करें.

अब आपके सामने स्क्रीन पर दिख रहे नक्शे में से अपना जिला चुनकर क्लिक करें.

इसके बाद चुने हुए जिले का नक्शा आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्क्रीन पर दिख रहे ब्लॉक में से अपना ब्लॉक का नाम चुने.

आपको एक ऐसे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा और ड्रॉपडाउन मेनू से भूमि का प्रकार चुनना होगा.

आप मौजा नाम, मौजा के अनुसार खेसरा नंबर, खाता संख्या या खाता धारक के नाम से देख या खोज सकते हैं.

ऊपर दिए गए चीजों में से किसी का चयन करने के बाद, “खोज” बटन पर क्लिक करें.

राजस्व रिकॉर्ड विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.