Jeevan Praman patra Online kaise kare: इस पोस्ट में हम आपको Jeevan Praman patra का सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
जैसा की आपको पता ही होगा जो बुजुर्ग लोग होते हैं उन्हें पेंशन देने के लिए हर साल आपको जीवन प्रमाण पत्र बनवाना होता है. जो भी केंद्र सरकार के द्वारा पेंशन दी जाती है या राज्य सरकार जो भी पेंशन देती है तो प्रत्येक साल आपको बैंक के अन्दर उनका जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट दिखाना होता है. उसके बाद ही बैंक से उस व्यक्ति को आगे का पेंशन दी जाती है.
यह जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको डिजिटल सेवा पोर्टल में सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है. तो इस पोस्ट में हम जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है इसके बारे में जानेगे.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में डिजिटल सेवा पोर्टल को खोले, और आपने आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाएँ.
Step 2: अब आपके सामने डिजिटल सेवा पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा. इसमें आपको सर्च बॉक्स में जीवन टाइप करके सर्च करें. jeevan pramaan लिखा हुआ आएगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Jeevan Pramaan (Digital Life Cerrificate) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: आगे और एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है.
Step 5: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपके बारे में कुछ डिटेल्स भरनी है.
(i) Device Type
(ii) Device Name
(iii) Device Make Model
(iv) Device Serial No.
(v)CSC ID
(vi) Name
(vii) Mobile No
(viii) Email ID
(ix) State
(x) District
(xi)Location
(xii) Code
(xiii) Address
(xiv) Longitude
(xv) Latitude
Longitude और Latitude निकालने का तरीका
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट में चले जाये जो हमने बताया है.
अब वहां पर आपको अपना प्लेस नाम टाइप करके find बटन पर क्लिक कर देना है. आपको तुरंत ही आपके लोकेशन का Longitude और Latitude बता देगा यदि आपका लोकेशन सही नहीं दिखा रहा है तो नीचे दिए गये माप पर अपना सही लोकेशन ढूंढें. उसके बाद आप Longitude और Latitude को कॉपी करके फॉर्म में डाल दें.
(xvi) Capcha डालें
पुरे फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आप नीचे Submit बटन को क्लिक कर दें.
Step 6: अब आपके स्क्रीन पर जीवन प्रमाण पत्र बनाने का आप्शन खुल जायेगा आपको वहां पर New Jeevan Pramaan और View/ Download Certificate का ऑप्शन मिलेगा. अब आप New Jeevan Pramaan पर क्लिक करें.
Step 7: आपके स्क्रीन पर Jeevan Pramaan Certificate Registration का फॉर्म खुल जायेगा. उस फॉर्म में आपको उस व्यक्ति का पूरा डिटेल्स भरना है.
(i) Mobile number
(ii) Name of Pensioner
(iii) Type of Pension
(iv) Your PPO Number
(v) Sanctioning Authority (किस सरकारी विभाग से पेंशन मिलता है )
(vi) Disbursing Agency (इस सर्टिफिकेट की मांग कहाँ हो रही है)
(vii) Agency (बैंक का नाम )
(viii) Bank Account Number
(ix) Re-Marriage (उस व्यक्ति ने फिर से शादी की है क्या Yes या No पर टिक करें )
(x) Re-Employed (वो व्यक्ति फिर जॉब कर रहा है क्या Yes या No पर टिक करें )
(xi) Captcha कोड भरें
अब आप नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें. सबमिट करने के बार उस व्यक्ति की KYC होगी उसके बाद Jeevan Pramaan Certificate जारी कर दिया जायेगा.