JATI ONLINE कैसे अप्लाई करें ?

Jati Online इसका मतलब है की जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें या फिर jati praman patra online कैसे बनायें.

JATI ONLINE

इस पोस्ट में हम आपको जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है इत्यादि की पूरी जानकारी देंगे.

जाति प्रमाण पत्र बनवाना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसकी जरुरत हर जगह होती है शैक्षणिक स्थानों में या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए हमे जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना पड़ता है.

JATI ONLINE कैसे अप्लाई करें ?

इसके मुताबिक भारत सरकार हर व्यक्ति को आरक्षण देती है. सरकार अलग-अलग जातियों के लिए बहुत सारी योजनायें लेकर आती है. अगर हमारे पास जाति प्रमाण पत्र न हो तो हमें उस लाभ से बंचित रहना पड़ेगा.

आप लोगों को पता है की भारत में बहुत सी आरक्षित जातियां हैं, जिन्हें सरकार द्वारा क़ानूनी आधार पर विशेष फ़ायदा देती है.

इसको इस तरह से समझें की यदि कोई आरक्षित जाति से सम्बंधित व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता है, तो उसको सरकारी आरक्षित कोटा से विशेष छुट दी जाती है.

जाति प्रमाण पत्र का उपयोग

  1. भारत के हर शैक्षणिक संस्थानों में
  2. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने पर
  3. सरकारी योजनाओं का लाभ ले के लिए
  4. राशन कार्ड बनवाने के लिए

जाति प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ

  1. सरकारी योजनाओं में लाभ
  2. शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के मुताबिक छुट
  3. सरकारी नौकरी में आरक्षण के मुताबिक छुट

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. व्यक्ति को उस राज्य का स्थानीय निवासी होना चाहिये
  2. व्यक्ति जिस जाति का प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है उस विरादरी का होना चाहिये
  3. अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए / Resident या domicile Certificate
  4. मुखिया, सरपंच और पटवारी द्वारा हस्ताक्षर की हुई कॉपी होना चाहिए
  5. आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड की कॉपी

इस पोस्ट में हम कुछ राज्यों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं यदि आप इन राज्यों से हैं तो आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं.

तो आइये सबसे पहले बिहार के लिए Caste Certificate Online Apply in Bihar में कैसे बनवाएं आइये जानते हैं

जाति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में http://serviceonline.bihar.gov.in/ ये टाइप करें या फिर इसको क्लिक करके खोल लें.
  2. अब आपके सामने RTPS की वेबसाइट खुल जाएगी इसमें आगे प्रोसेस करने के लिए आपको नया अकाउंट बनाना पड़ेगा. ये करना बिलकुल आसन है आपको Register Your Self / खुद का पंजीकरण में क्लिक करना है.
  3. एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपका नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, स्टेट का नाम भरना होगा ये सारी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा code को बॉक्स में भरें और Validate के बटन पर क्लिक करें.
  4. आपका अकाउंट बन गया अब आपको लॉग इन करना है जिसमें आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें.
  5. इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ पर Apply for Services पर क्लिक करना है, उसके बाद View all avelabel Services पर क्लिक करना है.
  6. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें ढेर सारी बिहार सरकार की सर्विसेज लिस्ट होंगी आपको Issuance of cast Certificate at CO Lavel खोज के इसपर क्लिक करना है.
  7. अब नए पेज में ले जायेगा जिसमें जाति के लिए फॉर्म खुलेगा इसको आप पुरे ध्यान से भर लें जितनी भी सारी डिटेल्स इसमें पूछा गया हो उसको भर लें. और नीचे आपको कैप्चा कोड को भरें इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  8. जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको कहेगा की आपका नाम सही से जाँच कर लें, फॉर्म में डाले गए मोबाइल नंबर की जाँच कर लें, क्यूंकि इसी नंबर से sms भेजा जायेगा. अगर आपको लगता है की आपने सही भरा है तो ok बटन पर क्लिक करें.
  9. उसके बाद आपके सामने वही फॉर्म प्रीव्यू के लिए दोबारा दिखाया जायेगा. उसको अच्छी तरह से जाँच लें ताकि कोई भी भरी हुई डिटेल्स गलत न हो जाये यदि आपको लगता है कहीं सही करना है तो एडिट के बटन पर क्लिक करके आप फिर से उसको भर कर ठीक कर सकते हैं.
  10. यदि आपको लगता है की पूरी जानकारी सही से भर दिए हैं तो नीचे Attach Annexure के बटन पर क्लिक करें.
  11. अब आपको अगले पेज पर डॉक्यूमेंट डालने के लिए कहा जायेगा जिसमें आप अपना आधार कार्ड उपलोड करना है. अब Save Annexure के बटन पर क्लिक करना है.
  12. फिर से जाति अप्लाई फॉर्म खुल जायेगा उसको सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है
  13. इसके बाद आपके सामने पूरा डेटल आ जायेगा जिसे आप pdf फोर्मेट में डाउनलोड करके रख सकते हैं
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.