Jana Small Finance Bank Home Loan Apply Documents Interest Rate

इस पोस्ट में हम आपको जना स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे. यदि आपको इस बैंक से होम लोन लेना है तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी.

Jana Small Finance Bank Home Loan Apply Documents Intrest Rate

जना फाइनेंस बैंक होम लोन आपकी सभी हाउसिंग जरूरत को पूरा करने के लिए बनाया गया है. आप 3 करोड़ तक का लोन 30 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं. चाहिए घर खरीदना हो प्लॉट पर घर बनाना हो लोन ट्रांसफर करना हो या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदनी हो बैंक सारी सुविधाएं प्रदान करती है.

ब्याज दरें 9.75% के 16.75% के बीच हैं. जीरो बैलेंस जाना बैंक सेविंग अकाउंट और डेबिट कार्ड के साथ आपको लोन की आसान प्रक्रिया और बचत की सुविधा देती है. दस्तावेज कम से कम लगते हैं और घर बैठे आपको लोन की सेवा मिल जाती है. क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख तक की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई गई है. लोन का लाभ हर कोई उठा सकता है जिसकी मासिक आय ₹10000 है लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

Eligibility Criteria

  • परिवार की न्यूनतम मासिक आया 10000 रुपये होनी चाहिए.
  • जना स्माल फाइनेंस बैंक के जितने भी नए और पुराने ग्राहक होम लोन लेने के पात्र हैं.
  • आवेदक की उम्र कम से कम 25 वर्ष और लोन परिपक्कता के समय तक 75 वर्ष होनी चाहिए.
  • स्व-नियोजित पेशेवर, स्व नियोजित गैर-पेशेवर और वेतनभोगी पेशेवर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • नकद आया वाले पेशेवर भी आवेदन कर सकते हैं.

Benefits and Interest Rate

सुविधाएँलाभ
लोन के प्रकारघर/फ्लैट खरीदने, प्लाट खरीदने और निर्माण, लोन ट्रांसफर इत्यादि
लोन राशि और अवधि3 करोड़ तक का लोन 30 साल की अवधि के लिए
ब्याज दरेंआवास लोन पर 9.75% – 16.75% और गैर आवास लोन पर 11.50%-23%
बचत खाताजीरो बैलेंस जना बैंक सेविंग अकाउंट, 5% ब्याज दर के साथ
सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएँकम से कम दस्तावेज और घर बैठे सेवा
सुरक्षित दस्तावेज संग्रहणसम्पत्ति के दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं
insurance सुविधाआवेदक और सह-आवेदक के लिए क्रेडिट लाइफ insurance
सब्सिडीप्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2.67 लाख तक की सब्सिडी

और अधिक जानकारी पाने के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर डिटेल्स में पढ़ सकते हैं.

होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदन पत्र: फोटोग्राफ के साथ सभी जगह पर हस्ताक्षरित्र और जीएसएफबी अधिकारी द्वारा उपयुक्त स्थान पर अटेस्टेड.
  • केवाईसी दस्तावेज: आयु प्रमाण पत्र पता प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र हस्ताक्षर प्रमाण स्व-हस्ताक्षरित.
  • व्यापार संबंधी दस्तावेज या SSI प्रमाण पत्र यदि लागु हो.
  • आय दस्तावेज या व्यवसाय गतिविधि के लिए 2 वर्ष का आइटीआर, स्व-हस्ताक्षरित
  • संपत्ति स्वामित्व की प्रति यदि लागू हो
  • लोन भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड यदि लागू हो
  • लॉग इन फीस चेक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के पक्ष में, समय-समय पर लागू फीस मैट्रिक्स के अनुसार.

Jana Small Finance Bank Home Loan Apply Online

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में होम लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा उसके बाद बैंक के अधिकारी आपको लोन के लिए संपर्क करेंगे.

Bank Helpline number

Banking Toll Free: 1800 2080
MFI Toll Free: 1800 4200

इस तरह से आप होम लोन के लिए जना फाइनेंस बैंक में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यदि आपको Loan के बिषय में कुछ पूछताछ करनी हो तो बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Bandhan Bank Mahila Loan Apply Online
How to check FAStag KYC status online
FASTag Provider Banks Toll-Free Customer Care Number
FASTag Deactive Kaise Kare
ICICI Bank FASTag Price List
Union Bank CSP Commission Chart
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.