Jameen Napne Wala App

इस पोस्ट में हम Jameen napne wala app के बारे में बताने जा रहे हैं जैसा की हर व्यक्ति को कभी न कभी अपने जमीन, खेत या किसी जगह को नापने आवश्यक हो जाता हैं.

Jameen napne wala app

ऐसे में वो किसी आमीन को ढूढ़ कर लाते हैं जो की जमीन को नापने का काम करता है वो अपने नापने वाले फीता की मदद से खेत को नाप कर बता देता है.

लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी आमीन या जमीन नापने वाले फीता की जरुरत नहीं होगी. हम आपको कुछ ऐसे Jameen napne wala app के बारे में बताएँगे जिसका यूज़ करके आप मोबाइल से अकेले ही किसी भी जमीन को आसानी से नाप पाएंगे.

आज तक आप खुद ही फीता लेकर किसी दुसरे की मदद से अपने खेत को नापना पड़ता है. यदि खेत बहुत बड़ा है तो दुसरे की मदद लेकर एक छोर से दुसरे छोर तक मापना पड़ता है जो की बहुत कठिन भरा काम है.

google कंपनी ने Google Maps बनाया है जिसे आप किसी भी जगह का लोकेशन पता कर सकते हैं इसकी मदद से आप किसी भी स्थान का रास्ता घर बैठे पता कर सकते हैं.

साथ ही Google Maps के द्वारा आप अपने मोबाइल से कसी भी जगह को भी नाप सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल मैप्स पर उस जगह को ढूढना होगा और कुछ सेटिंग्स करने के बाद आपको ये tool उस जगह को नाप कर बता देगा.

यदि आप बिस्तार से किसी जमीन को नापने की सोंच रहे हैं तो नीचे जिस भी ऐप के बारे में बताएँगे उन ऐप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आसानी से किसी खेत को नाप सकते हैं.

इन Khet napne wale app को यूज़ करने के लिए आप पास एंड्राइड स्मार्टफोन का होना बहुत जरुरी है क्योंकि ये साधारण मोबाइल के लिए किस काम के नहीं हैं.

Jameen napne wala app Download

अब तक किसी भी जमीन को नापना आम आदमी के लिए बहुत ही मुश्किल काम है.

क्योंकि जमीन नापने के लिए कौर्स की आवश्यकता होती है जिसने भी इन कौर्स को किया है वो आसानी से किसी भी भूमि का नाप ले सकते हैं.

इसके लिए उनके पास तरह तरह के औजार भी होते हैं जिनकी मदद से वो भूमि को नापते हैं.

लेकिन कोई आम आदमी भी इन जमीन कैलकुलेट करने वाले ऐप (Jameen Calculate Karne Wale App) की मदद से कुछ ही दिनों में जमीन नापना सिख सकते हैं.

इसके लिए न तो कोई कौर्स करने के जरुर है और न ही कहीं जाने की अब आप अपने मोबाइल में भूमि नापने का ऐप डाउनलोड करें और इसके चलाने का टुटोरिअल youtube से देख कर सिख लें.

बस इसके बाद आप किसी आमीन की तरह कोई भी घर नाप या जमीन का नाप ले सकते हैं.

इन एरिया measure ऐप की मदद से आप सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि घर के या बाहर के किसी भी वस्तु का नाप ले सकते हैं.

1 जीपीएस फ़ील्ड्स एरिया Measure – GPS Fields Area Measure

जीपीएस फ़ील्ड्स एरिया Measure ऐप के जमीन नापने के लिए काफी पोपुलर है. इस ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है.

GPS Fields Area Measure Jameen napne wala app

स्टार रेटिंग की बाद करें तो इसे 4.6 की एक बेहतर रेटिग लोगों द्वारा दी गयी है. इस ऐप में लगे जीपीएस की मदद से आप किसी भी जमीन को आसानी से नाप सकते हैं.

GPS Fields Area Measure के फीचर

  • सबसे फ़ास्ट एरिया या दूरी मार्किंग कर सकता है.
  • सही पिन प्लेसमेंट के लिए स्मार्ट मार्कर mode लगा है
  • इसमें नाम, सहेजें, समूह और माप संपादित करें.
  • सभी कार्यों के लिए Undo बटन दिया गया है.
  • ऑटो माप के लिए जमीन के सीमाओं पर चलने और ड्राइविंग के लिए जीपीएस ट्रेकिंग दिया गया है.

2 Mobile se jamin napna – Map Area Calculator

खेतों को नापने के लिए Map Area Calculator ऐप एंड्राइड मोबाइल के लिए एक और best जमीन नापने वाला ऐप है.

Jameen napne wala app

इस ऐप के द्वारा आप मैप के द्वारा किसी भी अपने घर की जमीन को नापना है तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Map Area Calculator के फीचर

  • नक्शा क्षेत्र कैलक्यूलेटर किसी भी क्षेत्र और दूरी को मापने के लिए उपयोगी है.
  • सटीकता के साथ क्षेत्र और दूरी को मापने के लिए नक्शा पर कई सटीक बिंदु डाल सकते हैं.
  • इस ऐप का उपयोग करके आप सोशल मीडिया पर क्षेत्र और दूरी साझा कर सकते हैं.
  • क्षेत्र की गिनती करें और वर्तमान स्थान से दूरी की गणना करें.

3 एरिया कैलकुलेटर फॉर लैंड – Area Calculator for Land

एरिया कैलकुलेटर फॉर लैंड ऐप एंड्राइड मोबाइल से किसी भी भूमि को नापने के लिए बनाया गया है.

Jameen napne wala app

ये ऐप मानचित्र के मदद से कैलकुलेटर एरिया, परिधि या क्षेत्र मीटर नापने वाले बहुत ही अच्छा ऐप मना जाता है.

Area Calculator for Land ऐप के फीचर

  • इस ऐप के द्वारा आप चिह्नित जगह को आसानी से खोज सकते हैं.
  • गणना दुरी, अनुमान दुरी
  • क्षेत्र की गणना करें, क्षेत्र को मापें, नक्शे पर क्षेत्र को मापें
  • रीयलटाइम ट्रैकिंग और अंकों के बीच सभी उपरोक्त कार्यक्षमता की गणना
  • बहुत ही फ़ास्ट और  विश्वसनीय गणना
  • मार्कर को खींचने और छोड़ने का आसान तरीका या एक मार्कर पर लंबे समय तक क्लिक करके मानचित्र पर इंगित करें.
  • क्षेत्र का आकार बदलने में सक्षम

4 जीपीएस एरिया कैलकुलेटर – Gps Area Calculator

जीपीएस एरिया कैलकुलेटर ऐप को लोगों ने 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप की स्टार रेटिंग की बात करें तो 4.1 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है.

Jameen napne wala app

ये ऐप पूरी तरह से जीपीएस पर काम करता है बस आप अपने मोबाइल पर अपना जीपीएस ओन करें और अपने नापने वाले जमीन को मैप पर चुने आपके सामने उस एरिया का मापा बता देगा.

Gps Area Calculator ऐप के फीचर

  • फास्ट एरिया / दूरी मैपिंग
  • सुपर सटीक पिन प्लेसमेंट के लिए स्मार्ट मार्कर मोड
  • माप को सेव और संपादन कर सकते हैं
  • मापन इकाई बदलने की सुविधा
  • मैप, सैटेलाइट, टेरेन और हाइब्रिड मोड 
  • क्षेत्र खोजने की सुविधा