इस शेयर ने 3 महीने में दोगुना कर दिया पैसा Iss Share Ne 3 Mahine me Doguna kar diya paisa

शेयर बाज़ार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कोरोना के महाकाल के बाद बाजार ने फिर से धीरे-धीरे अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है. जिसमें कई सारी कंपनियों के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2021 में स्टॉक मार्किट ने कई कंपनियों के शेयर पर बेहतर रिटर्न दिया.

Iss Share Ne 3 Mahine me Doguna kar diya paisa

इस शेयर ने 3 महीने में दोगुना कर दिया पैसा Iss Share Ne 3 Mahine me Doguna kar diya paisa

ऐसी ही एक कंपनी है जिसने लोगों को मालामाल कर दिया. ये कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक बसें बनाने का काम करती है इस कंपनी का नाम है Olectra Greentech Ltd.

3 महीने में ही इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों का पैसा दो गुने से भी ज्यादा कर दिया है. 14 दिसम्बर 2021 को ये शेयर 5% चढ़कर 855 रुपये पर बंद हुआ.

पिछले 3 महीने में ये शेयर 115% का रिटर्न दे चूका है. पिछले 6 महीने में 360% का रिटर्न दे चूका है. तो वहीं पिछले 1 साल में 708% का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में निवेशकों को 3189% का बम्पर रिटर्न दे चूका है.

अच्छी कमाई के आगे बढ़ने की उम्मीद में Olectra Greentech के शेयर में upper circuit लगा है. ये शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.

जिन भी निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया उनको निराशा हाथ नहीं लगी. इस आंकड़े से पता चलता है, जितनी अवधि के लिए पैसा लगाया गया रिटर्न उतना ही बम्पर रहा.

अब हम आपको बताते हैं की अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का शेयर लिया होता तो आज वो कितने होते.

अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाये होते तो वो आज 2.15 लाख रूपये होते.
किती ने 6 महीने पहले 1 लाख रुपए लगाये होते तो वो आज 4.60 लाख रूपये होते.
इसी तरह से किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपए लगाये होते तो वो आज 8.08 लाख रूपये होते.
वहीं किसी निवेशक ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए लगाये होते तो वो आज 32.89 लाख रूपये होते.

साल दरसाल ये शेयर सोने की अंडे देने वाली मुर्गी सवित हुआ है. ये शेयर आगे भी निवेशकों का मोटी कराने का दम रखता है.

Olectra Greentech भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस बनाने वली कंपनी है. ये हैदराबाद में 10,000 यूनिट्स कैपेसिटी वाली सबसे बढ़ी इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री स्थापित कर रही है. ये फैक्ट्री 600 करोड़ की लागत से बनेगी और ये 150 एकड़ जमीन में फैली हुई है.

Olectra Greentech 2003 से पोलिमल इन्सुलेटर बनाने का काम कर रही है कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस का menufature करने के लिए इलेक्ट्रिक कार कम्पनी BYD के साथ डील की है. रेटिंग एजेंसी इप्रा ने Olectra Greentech कंपनी की रेटिंग बढाई है.

कंपनी की फाइनेंस की बात करें तो सितम्बर तिमाही में कंपनी की बिक्री 42.18% बढ़कर 71.43 करोड़ रुपये हो गयी. तो वहीं इसी तिमाही में कंपनी को 3.60 करोड़ का मुनाफा हुआ.

कई राज्यों की सरकार की तरफ से Olectra Greentech कंपनी को इलेक्ट्रिक बसों का बड़ा ऑर्डर मिला है. यही बजह की इस कंपनी के शेयर में तेजी आ रही है.

इसके आलावा सरकार की फेम टूर योजना के तहत राज्य परिवहन निगमों से 100 बसों की आपूर्ति के लिए Olectra Greentech को 250 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.